" "यहाँ दिए गए उत्पादन किसी भी विशिष्ट बीमारी के निदान, उपचार, रोकथाम या इलाज के लिए नहीं है , यह उत्पाद सिर्फ और सिर्फ एक पौष्टिक पूरक के रूप में काम करती है !" These products are not intended to diagnose,treat,cure or prevent any diseases.

Jan 14, 2010

संतुलित आहार बेहतर कल के लिए |


आज 21 वीं सदी में लोगों के स्वास्थय और स्वास्थय सेवाओं का स्वरुप बदल गया है|20 वीं सदी के प्रारम्भ में ज्यादातर लोग निमोनिया ,टी.बी., डिप्थीरिया और एन्फ़्लुएन्ज़ा जैसे संक्रामक रोगों से मरा करते थे| लोगों की औसत आयु 43 वर्ष थी| परन्तु 20 वीं सदी के उतरार्ध में Antibiotic दवाओं की खोज, विकाश और ब्यापक प्रयोग से संक्रामक रोगों के कारण होने वाले मृत्युदर में उल्लेखनीय कमी हुई है|
परन्तु इक्कीसवीं सदी आते आते हम देखते है की अधिकांश लोंगों की मृत्यु का प्रार्थमिक कारण ह्रदय रोग,कैंसर ,Dibetes Arthrites, अल्जैमर,पार्किसन , Rheumatoid arthritis इत्यादी है| इन्हें Cronic Degererative diseas कहा जाता है| जिससे मरीज लम्बे समय तक,प्रतिदिन तिल तिल मरता है| मरीज आज इस बात को लेकर चिंतित नहीं है की वो कितने वर्ष तक जियेंगे बल्कि उन वर्षों में वो कैसा जीवन जीयेंगे|कौन ऐसा जीवन जीना चाहेगा जिसमे वह बुढ़ापे में अंपने बच्चों को पहचान ही न सके, क्योंकि वह Alzheimer's dementia से पीड़ित है|कौन चाहता है की उसे लम्बे बुढ़ापे में कमर और जोड़ों के दर्द से कराहते हुए Arthritis से संघर्ष करना पड़े| आज हमारा देश विभिन्न कस्तप्रद जानलेवा बीमारियों से ग्रस्त है| अगर आप अपने आप को औरों से बेहतर जिन्दगी देखना चाहते है तो वक़्त रहते ही जाग जाएँ औरअपना बेहतर कल के लिए संतुलित आहार अपने खान पान में अपनाएँ|


एलोवेरा के कोई भी स्वास्थ्यवर्धक उत्पाद 30 % छूट पर खरीदने के लिए admin@aloe-veragel.com पर संपर्क करें और ज्यादा जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें


0 comments

Post a Comment