" "यहाँ दिए गए उत्पादन किसी भी विशिष्ट बीमारी के निदान, उपचार, रोकथाम या इलाज के लिए नहीं है , यह उत्पाद सिर्फ और सिर्फ एक पौष्टिक पूरक के रूप में काम करती है !" These products are not intended to diagnose,treat,cure or prevent any diseases.

Jul 8, 2011

मंजिले क्या है रास्ते क्या है , हौसला हो तो फासले क्या है ? ! जुड़िये हमारे साथ !!

कुछ दिनों से काफी व्यस्त कार्यक्रम रहा | प्राइवेट कम्पनी के बारे में तो आप जानते ही है जितना बड़ा पद होगा उतना ही बड़ा टेंसन | एक तो जॉब आजकल मिलना कोई आसन काम नहीं है और अगर मिल भी गए तो निरंतर बने रहेंगे इसकी कोई समय सीमा नहीं होती है | न जाने कब किस बात पर आपका बोस के साथ तालमेल में कमी हो जाय और वो बाय-बाय कर दे या खुद आपको करना पड़े |ऐसे लोगों से हिंदुस्तान भरी हुई है जिनके पास शैक्षणिक योग्यता है पर वो बेकार है | वो बस जीवन को आगे की और धक्का मात्र दे रहा है |अगर आप में पैसा कमाने का जूनून है , इच्छा शक्ति है ,मेहनत कर सकते है तो आइये जुड़िये...