
कुछ दिनों से काफी व्यस्त कार्यक्रम रहा | प्राइवेट कम्पनी के बारे में तो आप जानते ही है जितना बड़ा पद होगा उतना ही बड़ा टेंसन | एक तो जॉब आजकल मिलना कोई आसन काम नहीं है और अगर मिल भी गए तो निरंतर बने रहेंगे इसकी कोई समय सीमा नहीं होती है | न जाने कब किस बात पर आपका बोस के साथ तालमेल में कमी हो जाय और वो बाय-बाय कर दे या खुद आपको करना पड़े |ऐसे लोगों से हिंदुस्तान भरी हुई है जिनके पास शैक्षणिक योग्यता है पर वो बेकार है | वो बस जीवन को आगे की और धक्का मात्र दे रहा है |अगर आप में पैसा कमाने का जूनून है , इच्छा शक्ति है ,मेहनत कर सकते है तो आइये जुड़िये...