हिंदी ब्लॉग जगत के लोक प्रिय ब्लॉग ज्ञान दर्पण ने पिछले दिनों राजपूत समाज के लिए एक वैवाहिक वेब साईट शुरू कर अपने सामाजिक कार्यों को गति दी|यही नहीं ज्ञानं दर्पण जल्द ही एक और वैवाहिक वेब साईट शुरू करने जा रहा है जिसमे सभी जातियों व धर्मों के लोगों को अपने विवाह योग्य बच्चों के लिए वर वधु तलाश करने में बड़ी आसानी होगी|अभी हाल ही में ज्ञान दर्पण ने देश के शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार तलाश करने में सहायता हेतु एक वेब साईट की शुरुआत की है जिसमे विभिन्न सरकारी दफ्तरों,बैंकों,कंपनियों आदि में निकली भर्तियों की जानकारी दी जा रही है|इन सेवाओं के अलावा...