योग गुरु बाबा रामदेव जी हो या सामाजिक कार्यकर्ता अण्णा हजारे जी दोनों में कोई ज्यादा फर्क नहीं समझना चाहिए , दोनों ही राजनैतिक महत्वकांक्षा अनतर्मन में संजोये हुए है ! बस वक़्त और सही घटना कर्म का इंतज़ार है ! जनलोकपाल के नाम पर जिस तरह से टीम अण्णा ने देश में लोगों के साथ विश्वासघात किया है यह भी हम सब जानते है !
टीम अण्णा ने जन भावना की भलाई को लेकर अगर कुछ सार्थक प्रयास करते तो शायद आज देश में तस्वीर कुछ और ही होती परन्तु उन्होंने तो मात्र अपनी लोकप्रियता हासिल करने का प्रयास में लगे रहे और कुछ हद तक कामयाब भी हुए ! अगर साफ नियत से जनलोकपाल के बारे में तटस्थ होते तो निश्चित तौर पर सरकार भी उनकी सुन लेती और जरुर कोई ठोस कदम उठाती जो लोगों के लिए बेहतर होता , देश के लिए बेहतर होता परन्तु अपनी छवि लोगो के बिच बनाने के प्रयास में देश की छवि के साथ भी खिलवाड़ करते रहे !
हमेश ही टीम अण्णा अहंकारी की तरह बात करते रहे " एको हम न दुतीय अस्ति , न भूतो न भविष्यति " !!! जो कह दिया वह पत्थड़ की लकीड़" परन्तु देर से ही सही लोगों के बिच उनकी आन्दोलन के पीछे की रणनीति साफ़ हुई ,मतलब ये जितने भी प्रयास थे वो सब रानीतिक महत्वकांक्षा से प्रेरित था !!
बाबा भी हठी है और वो भी आने वाले चुनाव की तयारी में लगे है ! बस लोगों की नब्ज टटोलने में लगे है ,जैसे ही कुछ आभास होने लगेंगे वो भी कोई अपनी पार्टी बना लेंगे ! राजनैतिक महत्वकांक्षा के लिए ये सब आन्दोलन व अनशन की जा रही है और कोई नई बात रामलीला मैदान में नहीं होने वाली है !
पोस्टर देखकर तो शर्म होनी चाहिए,हमेश स्वाभिमान, देशभक्ति की बाते करने वाले योग गुरु बाबा रामदेव जी शहीदों के साथ अपने सहय्होगी बालकृष्ण की तस्वीर बाला पोस्टर लगा रखा था जो की आजकल पासपोर्ट के फर्ज़िबारे मामले में जेल में है !शायद जेल में जाने वाले व्यक्ति बाबा के नजरिये से महान व देशभक्त होते होंगे ! देशभक्त जिन्होंने अपनी जान को न्योछावर कर दिया देश के लिए ,उनकी तुलना बाबा चोर उचक्के जैसे लोगों के साथ कर रहे है क्या हुआ उन्हें कोई तो पूछो भाई ?????
राजबाला को शहीदों के बीच में दिखाया गया , वही राजबाला जो पिछले साल हुए आन्दोलन में बाबा की गलतियों के वजह से घायल हुई थी और बाद में उनकी मौत ;हो गई थी ! अब यह घटना योग गुरु बाबा रामदेव जी को रानी लक्ष्मी बाई जैसे लग रही है और वो उनका सम्मान अन्य शहीदों से पहले किये! राजबाला को शहीदों की सूचि में प्रथम स्थान देने वाले बाबा की क्या मानसिकता है पता नहीं , अगर आपलोगों को पता हो तो आप सब हमें जरुर बताये !!
For Aloe Vera products Join Forever Living Products for free as a Independent Distributor and get Aloe Vera products at wholesale rates! (BUY DIRECT AND SAVE UP TO 30%)To join FLP team you will need my Distributor ID (Sponsor ID) 910-001-720841.or contact us- admin@aloe-veragel.com एलोवेरा के बारे में विशेष जानकारी के लिए आप यहाँ यहाँ क्लिक करें"एलोवेरा " दिल को रखें दुरुस्त - एलोवेरा जेल से ! सर्दियों में भी रखें त्वचा जवाँ - एलोवेरा युक्त उत्पाद से ! !