नया साल का पहला दिन साथ में रविवार दफ्टर की छुट्टी सबके सब एक अच्छे संजोग कहना चाहिए ! लोगों में जोश, उमंग, तरंग वो चाहे किसी भी उम्र के हो देखने को मिला ! नए साल के नाम से ही लोगों में एक अलग सा उत्साह, मौज मस्ती, खुशियाँ का श्रीजन हो जाता है ! बच्चे कुछ ज्यादा ही इस जश्न को मना रहे है ! सबसे ज्यादा खुश, भला हो भी क्यों नहीं ? आखिर साल का पहला दिन जो है ! नए लिबास, खुशबुएँ, लजीज व्यंजन और शेर सपाटा - बाजार में चहल पहल से लेकर मॉल तक में नाचते गाते हुए साल का पहला दिन का स्वागत किया !
आज का दिन लोगों के लिए एक सकल्प लेने का भी दिन है ! लोग अच्छे अच्छे संकल्प लेते है ताकि सम्पूर्ण साल वो सही तरीके से अपना जीवन को जी सकें ! बिता हुआ साल लोगों के लिए बहुत कुछ सिखने को मिलता है ! अच्छे , बुरे कार्य जो भूतकाल में हुआ उससे आने वाले कार्य को और बेहतर ढंग से करने में मदद मिलती है !
शरीर के ही भांति मन को भी स्वस्थ्य रखना आवश्यक है ! सही गलत की पहचान करने की सामर्थ्य प्रभु ने हमें दी है, हमें चाहिए कि सही समय पर इसका इस्तमाल करें !
नए आशाओं के साथ हम नए वर्ष को हमेश स्वागत करते है , ढेरों सपने संजोते है ! कुछ लोगों के सपने साकार हो जाते है, किन्तु कुछ लोगों को किन्ही कारणवश सपने साकार नहीं हो पाते है या उनकी जो योजनायें पूरी नहीं हो पाती है ! उन्हें निराश होने की जरुरत नहीं है ! उन्हें दोगुनी मेहनत के साथ फिर से प्रयास करनी चाहिए , सफलता जरुर मिलेगी ! उन्हें सामर्थ्य, क्षमता व उर्जा को बढ़ाना है साथ ही उन बाधाओं को dur करनाका प्रयास करना है जिनके कारण बीते हुए समय में सफलता नहीं मिली है !
हमें अपनी सोच को हमेशा साकारात्मक रखना चाहिए ! आशावादी व्यक्ति कभी भी जीवन में हार नहीं मानता जब तक की वो लक्ष्य को प्राप्त न कर ले ! ऐसा कोई भी नहीं संकल्प या दावा कर सकता ही भविष्य अतीत और वर्तमान से बेहतर होगा लेकिन बीते हुए कल व वर्तमान की कमियों से सबक लेते हुए अपने भविष्य को सही दिशा निर्धारित कर सकते है !
नया साल अवसर का साल भी कहा जाता है ! एक मौका देता है की आप अच्छे भविष्य की ओर कार्यरत हो ! खुद में परिवर्तन लाकर , सही समय पर सहीं निर्णय लेकर अपने लिए एक सही अवसर जरुर तलास सकते है !
आइये हमारे साथ जुड़िये एक अच्छे भविष्य , आर्थिक आजादी व निरोगी परिवार समाज ,देश व दुनिया बनाने के लिए ! ऍफ़.एल.पी. परिवार में आपका नए साल में हार्दिक स्वागत है ! यहाँ स्वास्थ्य व धन जो चाहे जी भर के ले सकते है ! निर्णय आपका होगा !
इन्ही सब्दों के साथ आप सबके लिए हो, अपनी उर्जा को एक अच्छे प्रयास में लगाए !
1 comments
Order Birthday Gifts to India Online
send father's day gifts online
Post a Comment