" "यहाँ दिए गए उत्पादन किसी भी विशिष्ट बीमारी के निदान, उपचार, रोकथाम या इलाज के लिए नहीं है , यह उत्पाद सिर्फ और सिर्फ एक पौष्टिक पूरक के रूप में काम करती है !" These products are not intended to diagnose,treat,cure or prevent any diseases.

Jul 22, 2012

एक और हरामखोर !!!

आजकल sequel का दौर चल रहा है ! हरामखोरों के फेहरिस्त दिन -व दिन लम्बी होती जा रही है ! ग्राहक से बात कुछ करते है और जब एक बार उन्हें अपने जाल में फंसा लिए फिर वो सब किये गए वादे से मुकर जाते है ! वैसे मुकर जाना तो उनकी फितरत होती है पर उनके कर्मचारियों के द्वारा की गई बेबकूफी के वजह से ग्राहक को परेशां किया जाता है ! दरअसल मैं रतन सिंह जी के ब्लॉग "एयरटेल में भी शुरू हो गई हरामखोरी" से प्रभावित होकर अगली कड़ी जोड़ दी है जिसका नाम है " एक और हरामखोर " जलील करने के लिए लगता है उनके पास एक अलग से विभाग बना दिया जाता है जो सिर्फ और सिर्फ ग्राहक...