तक़रीबन दो हप्ते से चल रही ड्रामा अब क्लाइमेक्स तक पहुँच चुकी है ! कल हाई वोल्टेज ड्रामा आम आदमी पार्टी के अंदर भी देखा गया ! दिल्ली की जनता को शायद इस तरह का ड्रामा कि उम्मीद कम से कम आम आदमी पार्टी के विधायक से नहीं थी ! परन्तु मंत्री पद नहीं मिलने के कारण विनोद कुमार बिन्नी ने जिस तरह से अपना तेवर दिखा कर मीटिंग से भागे बहुत ही दुर्भाग्य पूर्ण और आम आदमी पार्टी पर एक दाग जरुर लगा दिया ! अब चाहे इसके लिए AAP के लोग कोई भी सफाई दे परन्तु जो कुछ भी हुआ इससे यह साबित हो जाती है कि AAP के भी अंदर सबकुछ ठीक नहीं है !
ईमानदारी और नैतिकता की ढिंढोड़ा पीटने वाले AAP के विधायक की कलय खुल गई ! महत्तवकांक्षा व वर्चस्वता जीत कर आये हुए सभी विधायक में होगी ! "AAP" के विधायक भी इन्ही धरती पर पले बढे हुए है , इन्होने भी यही के वातावरण में साँस ली है ! तो वो यहाँ के आबोहवा से अछूता कहाँ रह पायेगा ! इनकी भी जरूरते है , खुद भी समस्या होगी और सबसे बड़ी बात है की जब तक खुद समस्या में घिरी होगी तबतक औरों को कहाँ से समस्या से मुक्त करने का सोचेगा ! AAP के लोग कोई देव लोक से धरती पर नहीं अवतरित हुए है ,जो लोभ , मोह,अर्थ,काम ,वासना इत्यादि से मुक्त हो !
एक लाइन मैंने कभी पढ़ा था , आज जरुर यहाँ रखना चाहूंगा :-
" मंच जबसे अर्थदायक बन गए है , तोतला भी गीत गायक बन गए है !
राजनीती इस कदर गिरने लगी है , जेबकतड़े भी विधायक बन गए है !"
मेरी "आप" के लोगों से गुजारिश होगी कि सरकार बनाने के बाद जो बुनियादी मसला है जैसे बिजली व पानी कि समस्या को प्राथमिकता दे फिर जो भी कानून बनाना चाहते है वो बनाये और जरुर लोगो को साफ सुथड़ी व भयमुक्त,भ्रष्टाचार मुक्त दिल्ली ही नहीं बल्कि पूरा भारत को बनाये ! स्वागत योग्य होगा अगर आम आदमी पार्टी सकारात्मक व रचनात्मक तरीके से किये हुए वायदे को पूरा करती है ! AAP को सरकार बनाने के लिए बहुत बहुत बधाई !
प्रतिशोध की राजनीती फ़िलहाल AAP के लिए खाई खोदने के सामान होगा ! जिससे पार्टी कि छवि ख़राब होगी व लोगो में गलत सन्देश जायेगा कि वो अपने किये हुए वायदे पूरा नहीं कर पाते इसलिए इस तरह का ड्रामा किया है ! आम जनता यही सोचेगी कि बड़ी बड़ी किताबी बाते सुनने में बहुत अच्छी लगती है पर क्या वाकई इन बातों को अमल में लाना मुश्किल काम है ? आपकी राय जानना जरुर चाहुगा !
For Aloe Vera products Join Forever Living Products for free as a Independent Distributor and get Aloe Vera products at wholesale rates! (BUY DIRECT AND SAVE UP TO 30%)To join FLP team you will need my Distributor ID (Sponsor ID) 910-001-720841.or contact us- admin@aloe-veragel.com
एलोवेरा के बारे में विशेष जानकारी के लिए आप यहाँ यहाँ क्लिक करें
आम आदमी पार्टी की मनोदशा आज ठीक उस कहाबत को सपष्ट करती है जैसे " अधजल गगरी छलकत जाय" ! अरविन्द केजरीवाल और उनके टीम खुद के बनाये गए चक्रब्यूह में उलझते जा रहे है ! अमर्यादित भाषा का प्रयोग तो जैसे उनकी रोजमर्रा की बात हो गई है ! आम आदमी पार्टी के लोगों से दिल्ली की जनता कम से कम दूसरे नेता से जरुर अलग सोच रखते है ! लेकिन कुमार विस्वास जिस तरह से उजुल-फिजूल व्यानबाजी करते है उनसे तो यही लगता है कि "AAP" सरकार बनाने से बचना चाहते है !
क्यों नौटंकी करके आम जनता को बेबकूफ बनाना चाहती है ? केजरीवाल जी को समझना चाहिए कि वो वही जनता है जिन्होंने कोंग्रेस और भाजपा जैसे दोनों पार्टी से खपा होकर आपको बहुतमत के करीब लाया है और चाहती है कि सरकार बनाकर अपना दम दिखाए , फिर जो आपने लोगों को सपना दिखाए है उन्हें पूरा करें ! जब समय आ गया है तो कभी SMS-SMS का खेल खेल रहे है तो कभी नुक्कड़ नाटक का सहारा लेकर फैसला लेने का ढिंढोड़ा पिट कर अपनी राजनितिक अपरिपक्ता का परिचय देकर स्वयं को फजीहत करा रहे है !
श्री मान केजरीवाल जी जनता ने आपको अपना मत "आप" के पक्ष में दे दिया है ! आप को जनमत का सम्मान करते हुए अपने किये हुए वायदे अपनी मजबूत इरादे से करना चाहिए ! परन्तु रोज आप नए तरह फालतू नौटंकी से जनता को उलझाने व बेब्कुफ़ बनाने का प्रयास करते है !
अगर जनता "आप" जैसे नौसिखिये को सर आँखों पर बिठा सकती है तो धूल चटाने में भी जरा सा वक़्त नहीं लगेगा ! आज की परिस्थिति में सोचने के बदले "आप " लोकसभा चुनाव के बारे में सोच रहे है ! यही जनता तब भी होंगे श्री मान जी फिर आपकी मानसिकता को समझ चुके होंगे कि आप कितने अवसरवादी है ? और फिर क्या फर्क रहा "AAP", कोंग्रेस व बीजेपी में ? आपका भी नाम अवसरवादी के सूचि में हो जायेगा ! आप से लोगो से अपेक्षा यही है की नौटंकी ना करे और ध्यान अपने किये गए वायदे पर केंद्रित कर लोगों के उम्मीदों पर खरे उतरें !
अंत में एक बात और जरुर रखना चाहूंगा कि "जनमत संग्रह और लोगों कि रायसुमारी "पर ज्यादा उछलने का प्रयास ना करें ! कारण यह है कि अगर 80 प्रतिशत जनता का मत "आप" के यानि सरकार बनाने के पक्ष में है तो वो आपके विरोधी है और वो आपको जांचना व परखना चाहते है और असल में वो जनता आपका है या आपके साथ है जो सरकार नहीं बनाने के बारे में राय रखते है ! तो महाशय शुभचिंतक की संख्या धीरे धीरे आपके नौटंकी से खपा होकर दिनानुदिन घटती जा रही है ,इसके लिए आपको यानि कि टीम केजरीवाल को चिंता होनी चाहिए ! हमारी सहानुभूति आपके साथ रहेगी , ईशवर आपको सद्बुद्धि दे !
For Aloe Vera products Join Forever Living Products for free as a Independent Distributor and get Aloe Vera products at wholesale rates! (BUY DIRECT AND SAVE UP TO 30%)To join FLP team you will need my Distributor ID (Sponsor ID) 910-001-720841.or contact us- artisingh00001@gmail.com
एलोवेरा के बारे में विशेष जानकारी के लिए आप यहाँ यहाँ क्लिक करें
"एलोवेरा " दिल को रखें दुरुस्त - एलोवेरा जेल से !
सर्दियों में भी रखें त्वचा जवाँ - एलोवेरा युक्त उत्पाद से ! !
दिल्ली विधानसभा में आम आदमी पार्टी की अप्रत्यासित परिणाम राजीनीति में नए आयाम लेकर आई है ! यह निश्चित रूप से स्वागत योग्य है ! परन्तु समझना होगा कि यह साल भर पहले तैयार हुई नई पार्टी कि जीत नहीं है बल्कि अन्ना ने जो सामाजिक और संसदीय प्रणाली में परिवर्तन के लिए लगातार आंदोलन व अनशन करते रहे और आज भी वो डटे हुए है, उन्ही का नतीजा है ! दरअसल अण्णा के प्रति देश भर में लोगो का विश्वास बीते साल एक जनसैलाव के रूप में देखा गया !दिल्ली में आम आदमी पार्टी कि उम्मीद से ज्यादा परिणाम निश्चित रूप से अण्णा के प्रयास का ही फल है ! भ्रष्टाचार विरोधी कानून जन लोकपाल के लिए अनवरत कोशिस का परिणाम आज अरविन्द केजरीवाल को मिली है !
दिल्ली के जनता को इस बार आम आदमी पार्टी से बहुत ज्यादा अपेक्षा रखती है ! लोग चाहते है कि वो सरकार चलाये,अपनी काबिलियत साबित करके विरोधी पार्टी को जबाब दे , ताकि आने वाली लोक सभा में उन्हे देश भर में और ज्यादा से ज्यादा लोग AAP पर भरोसा कर सके !
पहली बार दिल्ली में देखा गया कि यहाँ विपक्ष में बैठने कि होड़ लगी हुई है ! पहले आप बनाये तो पहले आप बनाये ! दिल्ली के जनता से साथ ये मजाक नहीं तो और क्या कह सकते है ? पहले बड़ी बड़ी बाते करते रहे , हमारी सरकार आएगी तो दिल्ली कि दिशा और दशा सबकुछ बदल देंगे !
आखिरकार दिल्ली के जनता ने अवसर दे ही दिया और परिस्थिति भी अनुकूल है तो उन्हें सरकार का गठन करनी चाहिए परन्तु अरविन्द केजरीवाल अपनी जिम्मेदारी निभाने से भाग रही है ! उल्टा सबाल उनसे पूछ रहे है जिन्होंने बिना शर्त समर्थन की चिट्ठी राजयपाल महोदय को दे दी है ! मसलन पहले उनकी शर्ते मानी जाए , फिर दस दिन दिल्ली में नुक्कड़ नाटक करेंगे अरविन्द केजरीवाल और उनके नौटंकी टीम फिर जो परिणाम नौटंकी के बाद आएगा तो सरकार बना सकता है या नहीं ! मतलब स्वयं निर्णय लेने में असमर्थ है टीम केजरीवाल , उन्हें कुछ भी निर्णय लेने से पहले नुक्क्ड़ नाटक के जरिये जनता के पास जाकर समझेंगे फिर आगे कदम उठाएंगे ! ऐसे कमजोर नेता जिनके पास खुद निर्णय लेने कि क्षमता न हो दिल्ली के मुख्यमंत्री के लायक हो ही नहीं सकता ! अभी मौका मिली है केजरीवाल साहब , कुछ करो वर्ना आने वाले चुनाव में आपके साथ और ज्यादा अच्छा नहीं होने वाला है यह तो लगभग तय लग रहा है ! क्योंकि पब्लिक है सब जानती है !
For Aloe Vera products Join Forever Living Products for free as a Independent Distributor and get Aloe Vera products at wholesale rates! (BUY DIRECT AND SAVE UP TO 30%)To join FLP team you will need my Distributor ID (Sponsor ID) 910-001-720841.or contact us- artisingh00001@gmail.vom
एलोवेरा के बारे में विशेष जानकारी के लिए आप यहाँ यहाँ क्लिक करें
"एलोवेरा " दिल को रखें दुरुस्त - एलोवेरा जेल से !
सर्दियों में भी रखें त्वचा जवाँ - एलोवेरा युक्त उत्पाद से ! !