
038Aloe Liquid Soap- यह एलोवेरा से बना है , इसलिए आप को इसे लगाने से किसी प्रकार की दिक्कत नहीं है |- यह आपकी त्वचा को सुन्दर व कांतिमय बनाता है |- यह बालों को स्वस्थ रखता है व रुसी को ख़त्म करता है तथा बाल झड़ने से रोकता है |473ml Rs. 642.96 | .060 | 18एलोवेरा के कोई भी स्वास्थ्यवर्धक उत्पाद 30 % छूट पर खरीदने के लिए admin@aloe-veragel.com पर संपर्क करें और ज्यादा जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें ज्ञान दर्पण ताऊ पत्रिका...

Aloe MSM Gel- इसमें methyl, sulfonyl , methane है जो एक ओरगेनिक तत्व है |- इसमें सल्फर मौजूद है जो हमारे शरीर में तीसरा बड़ा तत्व है साथ में इसमें शुद्ध एलोवेरा है |- लिगनिन के कारण यह समस्या की जड़ तक पहुँच जाता है |- यह जोड़ो के कार्टिलेज , मांसपेशियों व उनके तंतुओं को स्वस्थ करने में मदद करता है | 205Aloe MSM GelMSM stands for Methyl Sulfonyl Methane, an organic sulfur found in almost all living organisms. MSM is a primary source of bio-available sulfur the body needs to maintain healthy...

एलो जोजोबा शेम्पू Aloe-Jojoba Shampoo- शुद्ध एलोवेरा के साथ जोजोबा मिलाकर बना है |- यह बालों में रुसी को ख़त्म करता है | बालों को जड़ों से मजबूत करता है |- यह सभी तरह के बालों के लाभदायक है |- यह बालों को झड़ने से रोकता है |- यह आपके बालों को नया जीवन देता है |- यह पूरी तरह से प्राकृतिक है |260Aloe-Jojoba ShampooAchieve shiny, soft and manageable hair with this pH-balanced, pure aloe formula. Helpingto maintain healthy hair and scalp, its enzy- matic activity sloughs off and dissolves deadcells, allowing the restoration of healthy tissue.Gentle,...

Forever Pro-6-ये एक एसा पूरक है जो ५० वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को साल में २-३ बार जरुर प्रयोग करना चाहिए |- ये प्रोटेस्ट ग्रंथि की समस्याओं को दूर करता है जो कि उम्र पार करने के बाद अधिकतर पुरुषों को होती है | 263 Forever Pro 6TM Forever Pro 6 is a blend of six vitamins,minerals and herbs to help support prostate health. By tapping into the power of Saw Palmetto, Pygeum Extract, Lycopene, Selenium and other beneficial ingredients,...

- एलो हीट लोशन Aloe Heat Lotion-यह मांसपेशियों में दर्द के लिए काफी उत्तम है |- यह त्वचा के अन्दर तक जाकर दर्द को बाहर निकालने में मदद करती है |- यह माइग्रेन ,सर दर्द, कमर दर्द ,कंधे का दर्द तथा जकड़न में काफी आरामदायक है |-यह जोड़ों के दर्द में भी आराम पहुंचाती है |- ठण्ड ,सर्दी, जुकाम में आप इसको गर्म पानी में डालकर स्टीम लें तथा छाती पर व कमर पर इसकी मालिस करें तो यह काफी आराम पहुंचाती है | इसको आँख व खुले जख्मो पर न लगायें | 064Aloe Heat LotionStretch no further than to grab a tube of Aloe Heat Lotion. It is a pH balanced, lubricating lotion...

027 Forever Bee Propolis®- रानी मधुमक्खी के छत्ते की दीवार पर एक लेप होता है जिसे प्रोपोलिस कहते है यह दुनिया में माँ के गर्भ के बाद सबसे सुरक्षित स्थान होता है | इस पर कोई बेक्टीरिया ,वायरस ,फंगस असर नहीं करता है |- इसे प्राकृतिक एंटीबायोटिक भी कहते है |- इसमें रोयल जेली भी है ,जो हमारे शरीर के नर्वस सिस्टम को ताकत देती है |- यह हमारे शरीर के अन्दर से इन्फेक्शन दूर करने में मदद करती है |- यह कफ ,सर्दी , जुकाम व सांस की तकलीफों में काफी आराम देती है |- यह शुगर के मरीजों के लिए लाभदायक है |- यह एक सब्लिमेंट है |- यह हमारे शरीर में रोगों से...

Forever Bee Pollen- यह फूलों के परागकण से बनी होती है |- हमारे शरीर में २८ मिनरल्स होते है ,वे सभी इसमें पाए जाते है | इसमें सभी अमीनो एसिड होते है |- यह हमारे पाचन तंत्र को नियमित रखने में मदद करता है |- यह आँतों के कार्य को सुचारू रखने में मदद करता है | यह आँतों के अल्सर को ठीक करने में मदद करता है |- यह चिडचिडापन ,थकान ,कमजोरी को दूर करने में मदद करता है |- यह थायरायड में काफी लाभदायक है |- यह बी.पी. एवं रक्त सञ्चालन को नियमित करने में मदद करता है |- यह एलर्जी को ठीक करने में मदद करता है |- यह साँस के रोगों ,जुकाम ,साइनस में काफी आराम देता है...

Forever Epiblanc-१००% pure & stabilized एलोवेरा को प्राकृतिक वनस्पतिक जडी बूटियों जैसे अरबुटिन ( बियर बेरी) रुमेक्स ओक्सीडेन्टल एवं प्राकृतिक विटामिन ई को साथ मिलाकर बनाया गया है ।-चेहरे पर दाग व धब्बो मे काफ़ी असरकारक है ।-इसे sun screen के साथ मिलाकर दिन मे चेहरे पर लगाने से चेहरा निखर जाता है ।Rs. 915.13 | .086 | 12एलोवेरा के कोई भी स्वास्थ्यवर्धक उत्पाद 30 % छूट पर खरीदने के लिए admin@aloe-veragel.com पर संपर्क करें और ज्यादा जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें चलता फिरता मोबाइल डी. जे. ( संगीत यंत्र ): ज्ञान दर्पण ताऊ की चाय मे गिरकर मक्षिका...
ALOE ACTIVATOR-यह नाक ,कान आंख और गला चारों के लिए उपयोगी है । जुकाम मे नाक मे डालने मे आराम देता है । कान मे डालने पर कान के कई रोगों मे आराम देता है । यह आंखों को स्वस्थ रखने व रोशनी बढाने मे सहायक है । इसको गर्म पानी मे डालकर गरारे करने से गले की बीमारियों मे राहत मिलती है ।-मेक अप करने से पहले इससे चेहरा साफ़ करने से मेक अप के रसायनिक तत्वो से चेहरे को नुकसान नही होता है । यदि इसे गर्म पानी मे डालकर भाप ले तो यह अस्थमा मे आराम देता है ।-यदि गुम चोट पर इसकी मसाज की जाए तो चोट मे आराम देता है ।Rs- 577.98 |.054 |18एलोवेरा के कोई भी स्वास्थ्यवर्धक...
एलोवेरा के कोई भी स्वास्थ्यवर्धक उत्पाद 30 % छूट पर खरीदने के लिए admin@aloe-veragel.com पर संपर्क करें और ज्यादा जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करेंआजकल व्यस्त व अनियमित दिनचर्या के चलते कई लोग मोटापे व वजन बढ़ने से परेशान है तो कई शुगर बढ़ने से हर व्यक्ति किसी न किसी बीमारी से जकड़ा हुआ है और उसके इलाज के लिए एलोपेथी गोलियां खा खाकर उनके साइड इफेक्ट से अन्य रोगों को भी दावत दे रहा है |यदि हम इन रोगों के लिए एलोपेथी दवाओं के बजाय प्रकृति प्रदत चीजों का इस्तेमाल अपने खान पान में शामिल करें तो इन रोगों से हम आसानी से छुटकारा पा सकते है | प्रकृति द्वारा...

Forever ALFA_E_FACTOR-यह त्वचा की झुरियों को समाप्त करने मे मदद करता है । यह आपको युवा बनाने व बनाये रखने मे मदद करता है ।-यह आपकी त्वचा की नमी को बरकरार रख कर उसकी लचक बनाये रखने मे मदद करता है ।-यह आपकी त्वचा का पूरा पोषण करता है ।एलोवेरा के कोई भी स्वास्थ्यवर्धक उत्पाद 30 % छूट पर खरीदने के लिए admin@aloe-veragel.com पर संपर्क करें और ज्यादा जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें गूगल, यूं हिंदुस्तानियों के साथ खिलवाड़ न करो ताऊ, करवा ले न्याय तेरे ब्लाग पंचों से ही.... !पाबू -1...

ABSORBENT C- यह हमारे शरीर के लिए अति आवश्यक है । यह एक महत्त्वपूर्ण एन्टी ओक्सीडेन्ट है ।- यह हमारी रक्षा प्रणाली को मजबूत करने व रखने मे मदद करता है । तनाव को कम करने मे सहायक है ।- यह फ़्री रेडिकल को समाप्त करने मे मदद करता है ।- यह चर्म रोगो मे काफ़ी मदद करता है ।- यह हमारे जोडो को स्वस्थ रखने मे सहायता करता है ।- यह हमारे शरीर की कोशिकाऒं को आपस मे जोड्ने मे मदद करता है । तथा उनके स्वस्थ रहने व लम्बे समय तक जीवित रहने मे मदद करता है ।- यह जोड्ने वाले उत्तक ,हड्डियां ,मांसपेशियां व रक्त वाहनियों की मरम्मत करता है ।- यह दांतो को स्वस्थ रखने...

Forever Lite Ultra- हमारे शरीर के लिए एक पूर्ण व उत्तम आहार है । पूरे दिन दो स्कूप डबल टोन्ड मिल्क डालकर लेने से पूरे दिन का शरीर की आवस्यकता पूरी हो जाती है ।- यह लाईट से ज्यादा बेहतर है । इसमे उससे ५५% ज्यादा प्रोटीन है तथा कारबोहाइड्रेट आधे है ।-यह वजन कम करने तथा बढाने मे दोनो मे काफ़ी लाभदायक है ।-जो बच्चे केवल दूध पीकर स्कूल जाते है उनके के लिए समपूर्ण आहार है । वजन नही बढेगा ,चुस्ती व फ़ुर्ती बढ जायेगी तथा शरीर भी स्वस्थ हो जायेगा । Forever Lite® UltraTM Forever Lite Ultra is the perfect addition to your healthy Forever Living lifestyle....

FOREVER LITE-फ़ोरएवर लाइट हमेशा राइट है ।-वजन कम करने के लिए आप एक समय का खाना छोडकर एक चम्मच फ़ोरएवर लाइट टोन्ड मिल्क ले सकते है ।-इसको लेने से आपको भूख व थकान महसूस नही होगी ।-यह वजन कम करने मे व बढाने मे सहायक है ।-यह मेटाबोलिज्न को ठीक करने व जमा चर्बी को हटाने मे मदद करता है ।-दो चम्मच दिन मे लेने से हमारे पूरे दिन की शरीर की आवश्यकता पूरी हो जाती है ।Rs. 1137.91 | .111 | 8एलोवेरा के कोई भी स्वास्थ्यवर्धक उत्पाद 30 % छूट पर खरीदने के लिए admin@aloe-veragel.com पर संपर्क करें और ज्यादा जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें संपर्क करें Your Name...

Forever Garcinia Plus-गारसीनिया एक नारंगी जैसा फ़ल है जो दक्षिण भारत व मालाबार के समुद्र तट पर पाया जाता है ।इसको टेमरिन्ड या गोराका भी कहते है ।-इसमे HCA के साथ क्रोमियम होता है जो शरीर को स्वस्थ करता है ।-HCA शरीर मे कार्बोहाइड्रेट्स के चर्बी मे बदलने की रफ़्तार को कम करने मे सहायक है ।-यह लीवर के कार्य मे सहायक होता है ।-यह रक्त ने ट्राइग्लेसराइडस व लिपिड तथा कोलेस्ट्रोल को कम करने मे सहायक है ।-यह रक्त शर्करा को नियमित करता है ।-यह वजन कम करने मे मदद करता है ।-यह मानसिक (काल्पनिक) भूख को कम करता है ।-यह लीवर को ठीक रखने मे मदद करता है ।-यह...
Forever Kids® -बढती उम्र मे बच्चो मे किसी न किसी विटामिन या मिनरल की कमी रहती है । यह टेबलेट इस कमी को पूरा करने मे सहायता करती है ।-यह बच्चो के संक्रमण को भी बाहर निकालती है ।-यह हरी सब्जियों के रस से बनी हुई टेबलेट है और इसलिए इसमे विटामिन और मिनरल भरपूर मात्रा मे है ।Forever Kids®ChewableMultivitaminsForever Kids’ animal- shaped chewable multivitamins provide growing kids ages two and older with the vital vitamins, minerals and phytonutrients they may be lacking. Formulated without sugar, aspartame, artificial...

Forever Echinacea SupremeTM-यह अंगूर के बीजों के रस से बनाया जाता है ।-यह हमारे शरीर के इम्यून सिस्टम को मजबूत करता है ।-यह सामान्य सेहत को स्वस्थ रखने मे मदद करता है ।-यह सामान्य ठंड के लिए आरामदायक है ।Forever Echinacea SupremeTM Forever Echinacea Supreme contains both of the most 6 highly prized forms of Echinacea (Purpurea and Angustifolia) plus Goldenseal and Grape Seed Extract for maximum benefits. Studies have shown Echinacea plant helps support immune function and has been used...

Forever Active ProbioticTM -हमारी जीवन शैली के बिगडने व हम जो खाते है ,उसमे कम मात्रा मे पोषक तत्त्वो के होने के कारण हमारी आंतो मे जो कमजोरी आ जाती है -उसे ठीक करने मे यह मदद करती है ।-एक गोली रोज सुबह खाली पेट पानी के साथ खानी चाहिए या खाने के दो घंटे बाद लेनी चाहिए ।-इसको लेने से आंतों की अवशोषण शक्ति बढ जाती है ।-यह हमारी प्रतिरोधक क्षमता को बढाती है । Forever Active ProbioticTM Forever Active Probiotic is designed to help overcome imbalances created by our food and lifestyle...

Pomesteen Power - ये ऎसे फ़लों क रस है जिसके अन्दर एन्टी- ओक्सीडेन्ट तत्व दुनियां मे पाये जाने वाले सभी फ़लों से अधिक होते है । जिसका मतलब फ़्री - रेडिकल के प्रभाव को कम करने का ये उत्तम साधन है ।- खून की कमी को पूरा करता है ।- दिल के रोगों मे बहुत लाभकारी है ।- ये एक अच्छा Dextoxifier है ।- ब्लड प्रेशर को सुचारु बनाने मे मदद करता है ।- LDL कोलेस्ट्राल को कम करता है ।- सेक्स सम्बन्धी समस्याओं मे स्त्रि तथा पुरुष दोनो के लिए लाभकारी है ।Pomesteen Power Forever...

Forever Nature’s 18-ये एक एसा भोजन है जिसकी ४ गोली प्रतिदिन हमारे शरीर मे फ़ल तथा हरी सब्जियों की कमी को पूरा करती है ।-हमारे रोग – प्रतिरोधक क्षमता को बढाने वाले Antioxidant है ।-बच्चों के लिए बहुत ही लाभदायक है । छोटे बच्चों के लिए २ गोली प्रतिदिन रोज की एन्टी –ओक्सीडेन्ट और हरी सब्जियों की जरुरत को पुरा करती है ।271Forever Nature’s 18A daily serving of Forever Nature’s 18 is your way of supporting yourbody with the fruits and vegetables it needs to maintain your health. Fruits and vegetables contain powerful health-promoting and immune-enhancing...

Forever Lycium Plus®-ये लीवर ,गुर्दा ,फ़ेफ़डों के रोगो व रक्त संचालन मे सहायक है ।-हमारे शरीर मे अल्सर को खत्म करने मे मददगार है ।-बहुत दमदार एन्टी –ओक्सीडेन्ट है ।-डायबटिज मे लाभकारी है ।-शराब ,गुटका, सिगरेट पीने वालों के लिए अमृत है ।-यह नाईट ब्लाइन्डनेस व कैटरेक्ट मे सहायक है । 072Forever Lycium Plus®A Chinese fruit used for centuries – lycium can enhance your complexion and help maintain high energy and good vision. Lycium, combined with one of the strongest antioxidants discovered todate – licorice flavonoid extract, is...

FOREVER FIZZइसके अन्दर जिनसेंग है जो कि हमारे शरीर मे ताकत प्रदान करता है ।इसमे मुख्यत: विटामिन बी-३, बी-५,बी६ और बी-१२ पाये जाते है । जो कि हमारे मानसिक स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है ।सबसे मुख्य यह है कि ये तीव्र उर्जा देने वाला पुरक है । 283Forever FizzTMEffervescent NRG Formula this great-tasting, effervescent, mango-flavored tablet is designed to dissolve in water for quick and easy delivery to your body for energy.Individually wrapped tablets are easy to pack when you are on the go. 30 tabletsRs. 1,588.12 | .146 | 12ज्यादा जानकारी के लिए यहाँ...

Forever Ginkgo Plus®- यह टेबलेट जिनको विलोवा नामक एक पौधे के रस से बनी है । यह वो पौधा है जिसने हिरोशिमा के बम विस्फ़ोटो मे भी अपने आप को सुरक्षित रखा ।- यह कमजोर याददाश्त को ठीक करने मे मदद करता है ।- यह दिमाग की तरफ़ जाते हुए रक्त की मात्रा को पूरा करने मे सहायता करता है ।- यह हमारे दिमाग की थकान व याददाश्त को दुरुस्त करता है ।- यह शरीर मे स्फ़ुर्ति को बढाता है ।- यह एक एन्टी एलर्जिक व एन्टी ओक्सीडेन्ट है ।- यह दमे मे काफ़ी लाभदायक है ।073Forever Ginkgo Plus®Feed your creativity with ginkgo biloba, the legendary brain tonic dating back five millennia....

GARLIC- THYME- लहसुन एक पौधा है जिसका इस्तेमाल बहुत सारे देशों मे होता है तथा उसके बहुत फ़ायदे है । इस बाबत काफ़ी प्रमाण उपलब्ध है । इसमे अजवाईन का रस मिलाकर गार्लिक थाइम बनाया गया है ।- इसमे विटामिन बी- सी के साथ- साथ काफ़ी मिनरल्स होते है ।- १००० मि.ग्राम ताजी लहसुन की कलियों मे से केवल १० मि.ग्राम ही सांद्र लहसुन का रस निकल पाता है ।- यह ह्र्दय रोग, ब्लड प्रेशर मे काफ़ी लाभदायक है ।- यह प्राकृतिक रुप से फ़ेफ़डों की सफ़ाई कर देता है । यह पेट व त्वचा के लिए भी लाभदायक है - यह छाती के संक्रमण ,ठंड ,फ़्लू मे काफ़ी लाभदायक है ।- यह रक्त शर्करा मे काफ़ी लाभदायक...

NATURE MIN -यह प्राकृतिक मिनरल है जो हमारे शरीर मे मिनरल्स की कमी को पूरा करता है ।-यह शरीर के इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाता है ।-यह जख्मो को जल्दी भरने मे मदद करता है ।-यह जिन्स व हारमोन को एक्टिवेट करता है ।-यह पाचन तन्त्र को स्वस्थ रखता है ।-यह नर्वस सिस्टम को स्वस्थ रखने मे मदद करता है ।-यह उत्तको की मरम्मत करने मे मदद करता है ।037Nature-Min®Your body can benefit from nutrients locked deep in the seabed. Using a mineral base of natural seabed deposits, chelated marine plants and animals,Nature-Min provides most of the minerals found in the...

GIN-CHIN-यह जिनसिंग एवं गोल्डन शिया नामक दो जडी – बूटियों से बनी है ।-यह हमारी धमनियों की दिवारों पर जमा कोलेस्ट्रोल को कम करने मे मदद करती है ।-यह हमारे शरीर मे विजातीय तत्त्वो के कुप्रभाव को कम करने मे मदद करती है ।-यह शरीर को स्फ़ुर्ति व ताकत प्रदान करती है ।-यह रक्त परिचालन को नियमित करने मे मदद करती है ।-यह एक एन्तीओक्सीदेन्ट है । इसमे विटामिन –सी व प्रोटीन भी काफ़ी मात्रा मे है ।-यह डिप्रेशन को कम करती है ।-यह मीनोपाज ( माहवारी समाप्त होने पर ) हाईफ़ीवर , धूल मिट्टी से होने वाली एलर्जी मे काफ़ी लाभदायक है ।-यह प्रजजन तन्त्र को ठीक करती है -जो...

BEE HONEY शहद -डेजर्ट फ़लावर काफ़ी बडे प्रदूषण रहित क्षेत्र मे बिना किसी रासायनिक खाद या कीटनाशक का उपयोग कर उगाये जाते है ।-यह पूरी तरह सुरक्षित है और लम्बे समय तक रखे जा सकते है ।-यह शहद पूरी तरह प्राकृतिक है और शुद्ध है ।ज्यादा जानकारी के यहाँ क्लिक करें |वर्डप्रेस की तरह अपना प्रोफाइल पृष्ठ बनाएं ब्लोगर पर भी ताऊ पहेली-49:विजेता श्री र...

FREEDOM-इसमे ८५% एलोवेरा है इसलिए एलोवेरा के तो सभी गुण इसमे है ही तथा रीढ की हड्डी व सरवाईकल के दर्द को हटाने मे बहुत मदद करता है ।-यह गठिया बाय मे लाभदायक है ।-इसमे ज्लूकोसमाईन कोन्ट्रोडाइन एवं एम . एस. सल्फ़ेट है जो हमारे जोडों मे ग्रीस का काम करता है ।अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे ज्ञान दर्पण ताऊ जी...

ALOE BITS & PEACHES-इसमे ८५% शुद्ध एलोवेरा है और १५% आडू का रस है जो प्राकृतिक विटामिन ए है ।-प्राकृतिक विटामिन ए आंखो और शारीरिक वृद्धि के लिए बहुत फ़ायदेमंद है ।-इसमे एलोवेरा के सभी गुण मौजूद है ।-यह हमारे शरीर की प्रतिरोधक ताकत को मजबूत करने मे मदद करता है ।-यह बच्चो के लिए काफ़ी फ़ायदेमंद है ।एलोवेरा उत्पाद की ज्यादा जानकारी व खरीदने के लिए यहाँ क्लिक करें आखिर फाँस ही लिया हमने रामबाबू सिंह को हिंदी ब्लोगिंग जाल में:ज्ञान दर्पणताऊ जी का खू...

ALOE BERRY NECTARएलो बेरी नेक्टर का सेवन करने के फायदे -इसमे ८५% शुद्ध एलोवेरा जेल है और १५% क्रेनबेरी और सेब का रस है ।-यह महिलाओं और बच्चो के लिये बहुत लाभदायक है इसमे जेल के सभी गुण तो है ही साथ ही प्राकृतिक विटामिन –सी भी मौजुद है ।-पेशाब संबन्धी समस्याओं मे काफ़ी अच्छा होता है ।-क्रेनबैरी गुर्दे के लिए बहुत फ़ायदेमन्द है ।-यह अस्थमा ,एगजिमा मे बहुत फ़ायदेमंद है ।-इसमे प्राकृतिक विटामिन सी है जिसका शुद्ध एलोवेरा के साथ मिश्रण बहुत सारी समस्याओं मे फ़ायदेमंद है ।-इसको शुगर के रोगी को छोडकर किसी भी रोगी को दे सकते है ।-महिलाओं मे लिकोरिया ,...

1.DETOXIFICATION ( निर्विकरण )2.REPAIR ( HEALING ) ( मरम्मत )Detoxification को समझने के लिए हमे पहले यह समझना जरुरी है कि टोक्सिन क्या होते है ।आज हमारे समाज मे चारों तरफ़ बीमारियां बूरी तरह फ़ैल रही है । एक बार जो बिमारी शरीर मे लग जाती है ,वह जाने का नाम नही लेती है । बी.पी., शुगर ,माइग्रेन जैसी बीमारियां तो लाख दवाई खाने के बाद भी बढ जाती है तथा अन्त मे विकराल रुप धारण कर लेती है । यदि हम पेट मे तेजाब बनने ,गैस बनने या कब्ज रहने की बात करें तो यह भी ठीक नही होती है । हम जीवन भर डाक्टर बदलते रहते है लेकिन बीमारी स्थाई रुप से कभी ठीक नही होती है...

ग्वार पाठे की बारबडेनसिस जाति , जिसको ३ साल तक पोल्युशन रहित क्षेत्र मे उगाया जाता है ग्वार पाठे के स्टैब्लाईजड एलो वेरा जेल मे निम्न तत्व पाए जाते है :-1-लिगनिन :- शरीर के अन्दर बहुत तेजी से अन्दर तक चला जाता है ।2-सेपोनिन :- वानस्पतिक साबुन है ( वेजिटेबल कटर ) सेपोनिन लिगनिन के साथ मिलकर टोक्सिन के नीचे तक चला जाता है तथा वहां से उन्हे साफ़ कर देता है ।3-एन्थर्क्येनिनस:- यह आसानी से हमारे पाचन तन्त्र के द्वारा सोख लिया जाता है । यह हमारे पाचन तन्त्र मे जाकर अति सुक्ष्म कीटाणुओं व दर्द को खत्म करने मे मदद करता है । इनमे आलाहिन एवं इमोडिमो नामक...

इसे घी ,कवार गन्दल, ग्वारपाठाद्ध , धृत कुमारी ,कुमारी ,मुसव्वर, केतकी व अन्य कई नामो से जाना जाता है ।यह एक ऎसा पौधा है जो लगभग पुरे संसार मे पाया जाता है । संसार मे जितने भी धर्म ग्रन्थ है लगभग सभी मे इसका सम्मानपुर्वक उल्लेख है । हमारे विष्णु पुराण मे, महाभारत मे वेदों मे इसका धृत कुमारी के नाम से उल्लेख है । हमारे आर्युवेद मे इसे जडी बूटियों का महाराजा कहा जाता है ।हम यदि अपने बुजुर्गों से बात करे तो हमें मालुम होगा कि वे इसे काफ़ी इस्तेमाल करते थे । कोइ इसके लड्डू खाता था तो कोइ इसका हल्वा बनाकर खाता था । हमारे यहां विषेश कर राजस्थान मे इसकी...
जैसा की आप हम सब यह जानते है कि जीवन मे अच्छी सेहत और फ़िटनेस के लिए भोजन यानी आहार का कितना महत्त्व है । पेट भरने के लिए भोजन हर कोई करता है और भोजन का मकसद होता है शरीर को तन्दुरुस्त रखना और उचित पोषण देना । पर क्या हम जो आहार ले रहे है उसमे वे सभी आवश्यक तत्व है जिससे स्वस्थ जीवन की कल्पना की जा सकें ?आहार हमारी शक्ति और विकास का मूल स्रोत है । जहां कार्बोहाइड्रेड और वसा हममे शक्ति का संचार करते है वहीं प्रोटीन हमारे शरीर के उचित विकास और किसी भी अवस्थता की स्थिति मे मरम्मत की जिम्मेदारी निभाते है । इसके अलावा विटामिन्स हमें हमारे भोजन से पूर्ण...

१- शरीर निर्माण के ब्लोक – एमिनो एसिड हमारे शरीर के निर्माणक ब्लोक है । इनमे आठ जो महत्त्वपूर्ण है और जिनका निर्माण शरीर द्वारा नही हो सकता , वे एलोवेरा के पौधे मे पाए जाते है । एलोवेरा जूस के रोजाना सेवन से इन महत्त्वपूर्ण एमिनो एसिडों के कारण आपका शरीर दुरुस्त और सेहत बरकरार रहती है ।२-जलन और सुजन रोधी गुण- एलोवेरा के १३ कुदरती तत्व जो किसी भी साइड इफ़ेक्ट के बगैर जलन अय्र सुजन को रोकते है । एलो जोडों और मांसपेशियों को गतिशील रखने मे भी सहायता कर सकता है ।३- विटामिन की रोजाना खुराक – एलोवेरा मे विटामिन ए. बी१,बी६,बी१२, सी और फ़ोलिक एसिड तथा नियासिन...

रामबाबू सिंहस्वास्थ्य सलाहकार Loading...