" "यहाँ दिए गए उत्पादन किसी भी विशिष्ट बीमारी के निदान, उपचार, रोकथाम या इलाज के लिए नहीं है , यह उत्पाद सिर्फ और सिर्फ एक पौष्टिक पूरक के रूप में काम करती है !" These products are not intended to diagnose,treat,cure or prevent any diseases.

Nov 30, 2009

Forever Active ProbioticTM


Forever Active ProbioticTM
-हमारी जीवन शैली के बिगडने व हम जो खाते है ,उसमे कम मात्रा मे पोषक तत्त्वो के होने के कारण हमारी आंतो मे जो कमजोरी आ जाती है -उसे ठीक करने मे यह मदद करती है ।
-एक गोली रोज सुबह खाली पेट पानी के साथ खानी चाहिए या खाने के दो घंटे बाद लेनी चाहिए ।
-इसको लेने से आंतों की अवशोषण शक्ति बढ जाती है ।
-यह हमारी प्रतिरोधक क्षमता को बढाती है ।
Forever Active ProbioticTM
Forever Active Probiotic is designed to help overcome imbalances created by our food and lifestyle choices,which can inadvertently lead to a reduction in the amount of naturally occurring good bacteria in our system. This small, easy-to-swallow beadlet promotes a healthy digestive system and enhances nutrient absorption and immune function. Forever Active Probiotic is the only shelf-stable, 6-strain probiotic on the market today that requires no refrigeration. 30 beadlets.
Rs. 1329.95 | .129 | 6
एलोवेरा के कोई भी स्वास्थ्यवर्धक उत्पाद 30 % छूट पर खरीदने के लिए admin@aloe-veragel.com पर संपर्क करें और ज्यादा जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें


कैसे बचे ईमानदारी ?

ताऊ गोल्डन जुबिली पहेली : विजेता श्री विवेक रस्तोगी

Nov 28, 2009

पोम्सटीन पावर Pomesteen Power


Pomesteen Power
- ये ऎसे फ़लों क रस है जिसके अन्दर एन्टी- ओक्सीडेन्ट तत्व दुनियां मे पाये जाने वाले सभी फ़लों से अधिक होते है । जिसका मतलब फ़्री - रेडिकल के प्रभाव को कम करने का ये उत्तम साधन है ।
- खून की कमी को पूरा करता है ।
- दिल के रोगों मे बहुत लाभकारी है ।
- ये एक अच्छा Dextoxifier है ।
- ब्लड प्रेशर को सुचारु बनाने मे मदद करता है ।
- LDL कोलेस्ट्राल को कम करता है ।
- सेक्स सम्बन्धी समस्याओं मे स्त्रि तथा पुरुष दोनो के लिए लाभकारी है ।
Pomesteen Power

Forever Pomesteen Power’s great tasting proprietary blend is a unique mix of fruit juices and
extracts, including Pomegranate,Pear, Mangosteen, Raspberry,Blackberry, Blueberry and Grape Seed. All of the ingredients of Forever Pomesteen Power are near the top of the list in ORAC value (Oxygen Radical Absorbance Capacity), especially Pomegranate and Mangosteen fruit. ORAC value is an indicator of how well an antioxidant inhibits free radical damage.Experience the incredible power
of antioxidants from Pomegranate, Mangosteen, and other exotic fruits with Forever Pomesteen
Power! 473 ml.
Rs. 1057.41 | .097 | 12
ज्यादा जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें

ताऊ गोल्डन पहेली-50
बैंक खाते को मेलावेयर व हैकिंग से बचाने के लिए लिनक्स लाइव सी डी का इस्तेमाल करें

फॉर एवर नेचर 18 Forever Nature’s 18


Forever Nature’s 18
-ये एक एसा भोजन है जिसकी ४ गोली प्रतिदिन हमारे शरीर मे फ़ल तथा हरी सब्जियों की कमी को पूरा करती है ।
-हमारे रोग – प्रतिरोधक क्षमता को बढाने वाले Antioxidant है ।
-बच्चों के लिए बहुत ही लाभदायक है । छोटे बच्चों के लिए २ गोली प्रतिदिन रोज की एन्टी –ओक्सीडेन्ट और हरी सब्जियों की जरुरत को पुरा करती है ।
271
Forever Nature’s 18
A daily serving of Forever Nature’s 18 is your way of supporting your
body with the fruits and vegetables it needs to maintain your health. Fruits and vegetables contain powerful health-promoting and immune-enhancing antioxidants and other phytochemicals, and
are an important source of many nutrients our bodies need daily. 30 packs of four tablets each.
Rs. 2069.03 | .190 | 6
ज्यादा जानकारी के यहाँ क्लिक करें

ज्ञान दर्पण
ताऊ .इन

Nov 27, 2009

फॉर एवर लिसियम प्लस Forever Lycium Plus®


Forever Lycium Plus®
-ये लीवर ,गुर्दा ,फ़ेफ़डों के रोगो व रक्त संचालन मे सहायक है ।
-हमारे शरीर मे अल्सर को खत्म करने मे मददगार है ।
-बहुत दमदार एन्टी –ओक्सीडेन्ट है ।
-डायबटिज मे लाभकारी है ।
-शराब ,गुटका, सिगरेट पीने वालों के लिए अमृत है ।
-यह नाईट ब्लाइन्डनेस व कैटरेक्ट मे सहायक है ।
072
Forever Lycium Plus®
A Chinese fruit used for centuries – lycium can enhance your complexion and help maintain high energy and good vision. Lycium, combined with one of the strongest antioxidants discovered to
date – licorice flavonoid extract, is rich in amino acids and vitamins. 100 tablets.
Rs. 1440.15 | .132 | 9
उत्पाद खरीदने या ज्यादा जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें

ज्ञान दर्पण
ताऊ .इन

फॉर एवर फिज़ Forever FizzTM


FOREVER FIZZ
इसके अन्दर जिनसेंग है जो कि हमारे शरीर मे ताकत प्रदान करता है ।
इसमे मुख्यत: विटामिन बी-३, बी-५,बी६ और बी-१२ पाये जाते है । जो कि हमारे मानसिक स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है ।
सबसे मुख्य यह है कि ये तीव्र उर्जा देने वाला पुरक है ।
283
Forever FizzTM
Effervescent NRG Formula this great-tasting, effervescent, mango-flavored tablet is designed to dissolve in water for quick and easy delivery to your body for energy.Individually wrapped tablets are easy to pack when you are on the go. 30 tablets
Rs. 1,588.12 | .146 | 12
ज्यादा जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें

ज्ञान दर्पण

ताऊ का खूंटा

Nov 26, 2009

फॉर एवर गिंको प्लस Forever Ginkgo Plus®


Forever Ginkgo Plus®
- यह टेबलेट जिनको विलोवा नामक एक पौधे के रस से बनी है । यह वो पौधा है जिसने हिरोशिमा के बम विस्फ़ोटो मे भी अपने आप को सुरक्षित रखा ।
- यह कमजोर याददाश्त को ठीक करने मे मदद करता है ।
- यह दिमाग की तरफ़ जाते हुए रक्त की मात्रा को पूरा करने मे सहायता करता है ।
- यह हमारे दिमाग की थकान व याददाश्त को दुरुस्त करता है ।
- यह शरीर मे स्फ़ुर्ति को बढाता है ।
- यह एक एन्टी एलर्जिक व एन्टी ओक्सीडेन्ट है ।
- यह दमे मे काफ़ी लाभदायक है ।
073
Forever Ginkgo Plus®
Feed your creativity with ginkgo biloba, the legendary brain tonic dating back five millennia. We’ve combined ginkgo with three other powerful Chinese herbs –ganoderma or reishi mushroom, schisandra berries and cured fo-ti – to yield a remarkable brain tonic.
60 tablets.
Rs. 1184.83 | .115 | 9
ज्यादा जानकारी या खरीदने के लिए यहाँ क्लिक करें

ज्ञान दर्पण
ताऊ का खूंटा

Nov 25, 2009

फॉर एवर गार्लिक Forever Garlic-Thyme®


GARLIC- THYME
- लहसुन एक पौधा है जिसका इस्तेमाल बहुत सारे देशों मे होता है तथा उसके बहुत फ़ायदे है । इस बाबत काफ़ी प्रमाण उपलब्ध है । इसमे अजवाईन का रस मिलाकर गार्लिक थाइम बनाया गया है ।
- इसमे विटामिन बी- सी के साथ- साथ काफ़ी मिनरल्स होते है ।
- १००० मि.ग्राम ताजी लहसुन की कलियों मे से केवल १० मि.ग्राम ही सांद्र लहसुन का रस निकल पाता है ।
- यह ह्र्दय रोग, ब्लड प्रेशर मे काफ़ी लाभदायक है ।
- यह प्राकृतिक रुप से फ़ेफ़डों की सफ़ाई कर देता है । यह पेट व त्वचा के लिए भी लाभदायक है
- यह छाती के संक्रमण ,ठंड ,फ़्लू मे काफ़ी लाभदायक है ।
- यह रक्त शर्करा मे काफ़ी लाभदायक है ।
- यह आंखों व नर्वस सिस्टम को राहत देता है ।
- यह नुकसान देने वाले बैक्टिरिया को खत्म करने या रोकने मे मदद करता है ।
065
Forever Garlic-Thyme®
Garlic and thyme, two powerful antioxidants, combine to create a great tool in maintaining good health. When garlic is cut or crushed, enzymes react to produce a powerful agent. Studies have shown that garlic’s other ingredients help the metabolism convert fats to energy and protect the
body against free radicals. Now, combined with thyme in a convenient, odorless softgel. 100 softgel capsules.
Rs. 771.34 | .075 | 12
इसे खरीदने या ज्यादा जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें


ज्ञान दर्पण
ताऊ का खूंटा

नेचर मिन Nature-Min®

NATURE MIN
-यह प्राकृतिक मिनरल है जो हमारे शरीर मे मिनरल्स की कमी को पूरा करता है ।
-यह शरीर के इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाता है ।
-यह जख्मो को जल्दी भरने मे मदद करता है ।
-यह जिन्स व हारमोन को एक्टिवेट करता है ।
-यह पाचन तन्त्र को स्वस्थ रखता है ।
-यह नर्वस सिस्टम को स्वस्थ रखने मे मदद करता है ।
-यह उत्तको की मरम्मत करने मे मदद करता है ।
037
Nature-Min®
Your body can benefit from nutrients locked deep in the seabed. Using a mineral base of natural seabed deposits, chelated marine plants and animals,Nature-Min provides most of the minerals found in the human body – including calcium, phosphorus and magnesium – in balanced
proportions. 180 tablets.
Rs. 928.46 | .090 | 12
ज्यादा जानकारी व उत्पाद मंगवाने के लिए यहाँ क्लिक करें |

अब ब्लोगिंग के साथ करें कमाई भी

ताऊ का खूंटा

Nov 24, 2009

जिन चिन GIN-CHIN


GIN-CHIN
-यह जिनसिंग एवं गोल्डन शिया नामक दो जडी – बूटियों से बनी है ।
-यह हमारी धमनियों की दिवारों पर जमा कोलेस्ट्रोल को कम करने मे मदद करती है ।
-यह हमारे शरीर मे विजातीय तत्त्वो के कुप्रभाव को कम करने मे मदद करती है ।
-यह शरीर को स्फ़ुर्ति व ताकत प्रदान करती है ।
-यह रक्त परिचालन को नियमित करने मे मदद करती है ।
-यह एक एन्तीओक्सीदेन्ट है । इसमे विटामिन –सी व प्रोटीन भी काफ़ी मात्रा मे है ।
-यह डिप्रेशन को कम करती है ।
-यह मीनोपाज ( माहवारी समाप्त होने पर ) हाईफ़ीवर , धूल मिट्टी से होने वाली एलर्जी मे काफ़ी लाभदायक है ।
-यह प्रजजन तन्त्र को ठीक करती है
-जो व्यक्ति काफ़ी दबाव के मौहोल मे कार्य करते हो उनके लिए यह काफ़ी लाभदायक है ।
-यह मांसपेशियों को सुदृढ बनाने मे मदद करती है ।
047
Gin-Chia®

Two ancient herbs: golden chia from the West and ginseng from the East, give your body back what your busy lifestyle takes out. Both herbs are powerful antioxidants with vitamins A, B1, B2, C, and D, plus thiamine, riboflavin, calcium, iron, sodium, potassium, capsicum,zinc, copper, magnesium, and manganese. Combined,they can act to increase stamina and endurance, and can support healthy circulation. 100 tablets.
Rs. 771.34 | .075 | 12







इस उत्पाद की ज्यादा जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे

अब घर में ही घोटो और पीवो

ताऊ का खूंटा

Nov 23, 2009

शहद BEE HONEY

BEE HONEY शहद
-डेजर्ट फ़लावर काफ़ी बडे प्रदूषण रहित क्षेत्र मे बिना किसी रासायनिक खाद या कीटनाशक का उपयोग कर उगाये जाते है ।
-यह पूरी तरह सुरक्षित है और लम्बे समय तक रखे जा सकते है ।
-यह शहद पूरी तरह प्राकृतिक है और शुद्ध है ।

Add to cart


ज्यादा जानकारी के यहाँ क्लिक करें |






वर्डप्रेस की तरह अपना प्रोफाइल पृष्ठ बनाएं ब्लोगर पर भी

ताऊ पहेली-49:विजेता श्री रंजन

फ्रीडम FREEDOM

FREEDOM
-इसमे ८५% एलोवेरा है इसलिए एलोवेरा के तो सभी गुण इसमे है ही तथा रीढ की हड्डी व सरवाईकल के दर्द को हटाने मे बहुत मदद करता है ।
-यह गठिया बाय मे लाभदायक है ।
-इसमे ज्लूकोसमाईन कोन्ट्रोडाइन एवं एम . एस. सल्फ़ेट है जो हमारे जोडों मे ग्रीस का काम करता है ।

Add to cart

अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे


ज्ञान दर्पण
ताऊ जी

Nov 22, 2009

एलो बिट्स पिचेज ALOE BITS & PEACHES

ALOE BITS & PEACHES
-इसमे ८५% शुद्ध एलोवेरा है और १५% आडू का रस है जो प्राकृतिक विटामिन ए है ।
-प्राकृतिक विटामिन ए आंखो और शारीरिक वृद्धि के लिए बहुत फ़ायदेमंद है ।
-इसमे एलोवेरा के सभी गुण मौजूद है ।
-यह हमारे शरीर की प्रतिरोधक ताकत को मजबूत करने मे मदद करता है ।
-यह बच्चो के लिए काफ़ी फ़ायदेमंद है ।

Add to cart



एलोवेरा उत्पाद की ज्यादा जानकारी व खरीदने के लिए यहाँ क्लिक करें

आखिर फाँस ही लिया हमने रामबाबू सिंह को हिंदी ब्लोगिंग जाल में:ज्ञान दर्पण

ताऊ जी का खूंटा

एलो बेरी नेक्टर ALOE BERRY NECTAR


ALOE BERRY NECTAR
एलो बेरी नेक्टर का सेवन करने के फायदे
-इसमे ८५% शुद्ध एलोवेरा जेल है और १५% क्रेनबेरी और सेब का रस है ।
-यह महिलाओं और बच्चो के लिये बहुत लाभदायक है इसमे जेल के सभी गुण तो है ही साथ ही प्राकृतिक विटामिन –सी भी मौजुद है ।
-पेशाब संबन्धी समस्याओं मे काफ़ी अच्छा होता है ।
-क्रेनबैरी गुर्दे के लिए बहुत फ़ायदेमन्द है ।
-यह अस्थमा ,एगजिमा मे बहुत फ़ायदेमंद है ।
-इसमे प्राकृतिक विटामिन सी है जिसका शुद्ध एलोवेरा के साथ मिश्रण बहुत सारी समस्याओं मे फ़ायदेमंद है ।
-इसको शुगर के रोगी को छोडकर किसी भी रोगी को दे सकते है ।
-महिलाओं मे लिकोरिया , माहवारी आदि बिमारियों मे काफ़ी लाभदायक है ।
-यह जोडों का दर्द व सरवाईकल मे काफ़ी लाभदायक है ।

Add to cart

एलोवेरा के सभी उत्पादों के लिए यहाँ क्लिक करें

ज्ञान दर्पण
ताऊ जी

ग्वार पाठे ( एलोवेरा) की खासियत

1.DETOXIFICATION ( निर्विकरण )
2.REPAIR ( HEALING ) ( मरम्मत )
Detoxification को समझने के लिए हमे पहले यह समझना जरुरी है कि टोक्सिन क्या होते है ।
आज हमारे समाज मे चारों तरफ़ बीमारियां बूरी तरह फ़ैल रही है । एक बार जो बिमारी शरीर मे लग जाती है ,वह जाने का नाम नही लेती है । बी.पी., शुगर ,माइग्रेन जैसी बीमारियां तो लाख दवाई खाने के बाद भी बढ जाती है तथा अन्त मे विकराल रुप धारण कर लेती है । यदि हम पेट मे तेजाब बनने ,गैस बनने या कब्ज रहने की बात करें तो यह भी ठीक नही होती है । हम जीवन भर डाक्टर बदलते रहते है लेकिन बीमारी स्थाई रुप से कभी ठीक नही होती है । कभी आपने सोचा है कि ये बीमारियां हमारे शरीर मे आई कहां से ? इन सभी बीमारियों का मूल कारण है टोक्सीन यानि “ जहर “ । लेकिन यह जहर हमारे शरीर मे आया कहां से ? हमने तो अपनी समझ से जहर कभी खाया ही नही । यह जहर हमारे शरीर मे हवा, पानी व खाना तीनों के साथ जा रहा है । तथा एक कारण हमारी जीवन शैली का विकृत होना भी है । और काफ़ी बडी संख्या उन लोगो की है , जो रात को जमकर खाना खाते है और सो जाते है । तथा खाते समय उनका ध्यान टी.वी. पर होता है , खाना जीभ के स्वाद के अनुसार खाते है । इसी कारण हम जो भी खाते है वह पूरी तरह पचता नही है और मल के रुप मे हमारी आंतो मे चिपक जाता है । यह इतना मजबूत होता है कि कोई मेडिसन इस पर असर नही करती है । इसी मल को टोक्सिन या जहर कहते है ।
ALOEVERA
इस जहर को पूरी तरह यहां से बाहर निकाल देता है और इस जहर के कारण जो हमारी कोशिकाएं खराब हो गई है उनकी मरम्मत करने मे मदद करता है । इसी तरह यह लगभग २०० बीमारियों मे चरम सीमा तक लाभ पहुंचाता है । यहां तक कि आज जो ३०-४० साल की उम्र मे लोगों को जोडों का दर्द हो रहा है , उसमे यह काफ़ी लाभ पहुंचाता है , जबकि जोडों के दर्द का दुनियां मे कोई ईलाज नही है ।
एलोवेरा के स्वास्थ्य वर्धक उत्पाद
;;

Nov 21, 2009

ग्वार पाठे में पाए जाने वाले तत्व

ग्वार पाठे की बारबडेनसिस जाति , जिसको ३ साल तक पोल्युशन रहित क्षेत्र मे उगाया जाता है
ग्वार पाठे के स्टैब्लाईजड एलो वेरा जेल मे निम्न तत्व पाए जाते है :-
1-लिगनिन :- शरीर के अन्दर बहुत तेजी से अन्दर तक चला जाता है ।
2-सेपोनिन :- वानस्पतिक साबुन है ( वेजिटेबल कटर ) सेपोनिन लिगनिन के साथ मिलकर टोक्सिन के नीचे तक चला जाता है तथा वहां से उन्हे साफ़ कर देता है ।
3-एन्थर्क्येनिनस:- यह आसानी से हमारे पाचन तन्त्र के द्वारा सोख लिया जाता है । यह हमारे पाचन तन्त्र मे जाकर अति सुक्ष्म कीटाणुओं व दर्द को खत्म करने मे मदद करता है । इनमे आलाहिन एवं इमोडिमो नामक तत्व होते है जो प्राकृतिक दर्द निवारक के रुप मे काम करते है , जो काफ़ि महत्त्वपूर्ण है । यह एन्टी बायटिक, एन्टी पियोरेटिक, एन्टि पायर्टिक , एन्टी एलर्जिक , एन्टी फ़न्गल ,एन्टी इन्फ़लेमेंट्री , एन्टी सेपटिक के रुप मे राहत पहुंचाते है । यह एक एन्जाइम्स का समूह है ।
4-विटामिन :- विटामिन हमारे पाचन के लिए अति आवश्यक तत्व है । यह हमारे मैटाबालिज्म को स्वस्थ रखने मे मदद करते है । एलोवेरा मे लगभग सभी विटामिन पाए जाते है । विटामिन ए (बीटाकेरोटिन) ,सी एवं ई के अलावा इसमे विटामिन बी१२ भी पाया जाता है । जो काफ़ी कम पौधो मे पाया जाता है । विटामिन-बी १२ शाकाहारियों के लिए अति आवश्यक है ।
5-एन्जाईम :- हमारे शरीर मे यह भी महत्त्वपूर्ण तत्व है जो हमारे शरीर की किसी भी क्रिया के लिए आवश्यक है । यह एक तत्व को एक जगह से दूसरी तक ले जाने का कर्य करते है । यह हमारे शरीर मे उत्प्रेरक का काम करते है । एलोवेरा मे नौ प्रकार के महत्त्वपूर्ण एन्जाईम होते है ।
6-मिनरल :- हमारे शरीर मे विटामिन के साथ मिलकर हमारे शरीर के विकास ,वृद्धि व उसको बनाए रखने मे अति महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाते है । मिनरल वह माहौल तैयार करते है जिनमे विटामिन बेहतर काम कर सके । एलो वेरा मे मुख्य रुप से कैल्शियम , फ़ास्फ़ोरस ,पोटेशियम ,आयरन ,सोडियम ,क्लोरिन , मैंग्नीज , मैग्नीशियम कोपर , क्रोमियम ,जिन्क आदि पाये जाते है ।
7-लिपिड :- इसमे मोनो व पोलीसेकाराईड पाई जाती है । यह हमारे शरीर के ईम्यून सिस्ट्म को ठीक रखने तथा निर्विषिकरण मे सहायक है । कुछ पोलीसेकराईड सेल के अन्दर एक लाइन बना लेती है तथा विजातीय तत्वों को आने से रोकने का काम करती है । इन्हें इम्यूनोडिलेटर भी कहते है ।
8-फ़ैटी एसिड :- एलोवेरा मे cholesterol, conpeteol ,B .sirostero और lupeol फ़ैटीएसिड पाये जाते है । यह एन्टी इन्फ़ेलेनेटरी एजेन्ट के रुप मे काम करते है ।
9-Salicyclic acid :- एलोवेरा मे पाया जाने वाला यह तत्त्व एस्प्रीन की तरह होता है । यह एन्टी इन्फ़ेलेमेटरी व एन्टी बैक्टीरियल होता है ।
10-अमिनो एसिड :- अमिनो एसिड हमारे शरीर मे बिल्डिन्ग ब्लोक की तरह काम करता है । हमारे शरीर की सभी कोशिकाएं प्रोटीन की बनी है तथा इसमे काफ़ी तरह का प्रोटीन लगा है । हमारे शरीर मे २२ तरह के अमिनो एसिड की आवश्यक्ता होती है जो कि नाना प्रकार के प्रोटीन बनाने मे सक्षम है । इन २२ अमिनो एसिड मे ८ जरुरी होते है तथा १४ गैर जरुरी होते है । एलोवेरा जेल मे लगभग सभी पाये जाते है । एलोवेरा जेल अपने आप मे एक चमत्कार है । यह एक एन्टी सेप्टिक ,एन्टी फ़न्गल, एन्टी बैक्टिरियल ,एन्टी वायरल है तथा एन्टी बायटिक है । यह कोशिकाओं की मरम्मत करने तथा उसको स्वस्थ रखने मे काफ़ी मदद करता है । डा. लाइनस पौलिंग इंस्टिट्यूट ओफ़ साइंस एण्ड मेडिसन – पोलो आलो यूनिवर्सिटी ओफ़ ओक्लाहोमा मे तथा ओक्सफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी ( डा.पीटर आथरटन) मे आज भी एलोवेरा पर रिसर्च हो रहा है ।हजारों यूनिवर्सिटीयों मे आज भी इस पर रिसर्च हो रही है ।
गवार पाठे से बने स्वास्थ्य वर्धक उत्पादों की ज्यादा जानकारी के लिए यहाँ चटका लगाये |

..

प्रकृति की अनमोल भेंट

इसे घी ,कवार गन्दल, ग्वारपाठाद्ध , धृत कुमारी ,कुमारी ,मुसव्वर, केतकी व अन्य कई नामो से जाना जाता है ।
यह एक ऎसा पौधा है जो लगभग पुरे संसार मे पाया जाता है । संसार मे जितने भी धर्म ग्रन्थ है लगभग सभी मे इसका सम्मानपुर्वक उल्लेख है । हमारे विष्णु पुराण मे, महाभारत मे वेदों मे इसका धृत कुमारी के नाम से उल्लेख है । हमारे आर्युवेद मे इसे जडी बूटियों का महाराजा कहा जाता है ।
हम यदि अपने बुजुर्गों से बात करे तो हमें मालुम होगा कि वे इसे काफ़ी इस्तेमाल करते थे । कोइ इसके लड्डू खाता था तो कोइ इसका हल्वा बनाकर खाता था । हमारे यहां विषेश कर राजस्थान मे इसकी सब्जी आज भी बनाकर खाई जाती है । दुनियां के सभी देशों के पास इसका काफ़ी पुराना इतिहास है ।मिश्र मे ममी के इसका लेप लगाकर ही लम्बे समय तक सुरक्षित रखते थे । क्लयोपेट्रा जो दुनियां की सबसे सुन्दर महिला थी इसी का लेप लगाती थी । सिकन्दर ने एक लडाई केवल इसी के लिये लडी थी ।
महात्मा गांधी इसका अपने लम्बे उपवासों मे उपयोग करते थे । १८३५ से वैग्यानिक इसके उपर निरन्तर अनुसन्धान कर रहे है । अमेरिका के एक विख्यात अनुसंधान केन्द्र डा. लाईनस पोलिंग इंस्टीट्युट ने इस पौधे मे पर २६ साल रिसर्च किया । उन्होने इस पर रिसर्च इसलिए किया क्योंकि इस पौधे मे एक गुण यह भी है कि इसमे हर जगह अलग- अलग रोगो से लडने की क्षमता है । जो पौधे यू.पी. बिहार मे होते है उसमे जोडों का दर्द ठीक करने की ताकत होती है ,जो पौधे राजस्थान मे होते है उनमे दमे के रोग को जड से काटने की ताकत होती है । जो पौधा रुस मे होता है उसमे त्वचा के रोग
ठीक करने की ताकत होती है । उन्होने पुरी दुनियां मे ३०० प्रकार के पौधे ढूंढे । उनमे से २८५ पौधे ऎसे थे जिनमे ०- १५% दवाओं के गुण थे ११ पौधे ऎसे थे जिनमे जहर था । ४% पौधे ऎसे थे जिनमे ९०% से १००% दवाओं के गुण थे । इसमे एक ऎसा पौधा भी था जिसने १००% गुण थे । उसका वैग्यानिक नाम बारबडेसिस मिलर है । उस पौधे को यदि हम ३ साल तक बिना रासयनिक खाद व किटनाशक तथा पोल्युशन के उगाये तो इसमे दो गुण अपने आप आ जाते है ।
एलोवेरा के स्वास्थ्य वर्धक उत्पादों के बारे में जानने के लिए यहाँ चटका लगाएँ
.:

अच्छी सेहत हम कैसे पाऎं ?

जैसा की आप हम सब यह जानते है कि जीवन मे अच्छी सेहत और फ़िटनेस के लिए भोजन यानी आहार का कितना महत्त्व है । पेट भरने के लिए भोजन हर कोई करता है और भोजन का मकसद होता है शरीर को तन्दुरुस्त रखना और उचित पोषण देना । पर क्या हम जो आहार ले रहे है उसमे वे सभी आवश्यक तत्व है जिससे स्वस्थ जीवन की कल्पना की जा सकें ?
आहार हमारी शक्ति और विकास का मूल स्रोत है । जहां कार्बोहाइड्रेड और वसा हममे शक्ति का संचार करते है वहीं प्रोटीन हमारे शरीर के उचित विकास और किसी भी अवस्थता की स्थिति मे मरम्मत की जिम्मेदारी निभाते है । इसके अलावा विटामिन्स हमें हमारे भोजन से पूर्ण रुप से मिल रहा है ? जी हां , नहीं मिल रहा है ।
क्योंकि आज के इस दौर मे जीवन के लिए जो तीन तत्व हवा,पानी और भोजन चाहिए वह शुद्ध नही है तो हम क्या करें ? क्या हम इन सब तत्वों को शुद्ध कर सकते है ? नहीं कर सकते तो हम स्वस्थ जीवन की कल्पना कैसे कर सकते है ?
ज्यादा जानकारी के लिए हमारी वेब साईट पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करें |
;
.

एलोवेरा जेल के १० खास फ़ायदे


१- शरीर निर्माण के ब्लोक – एमिनो एसिड हमारे शरीर के निर्माणक ब्लोक है । इनमे आठ जो महत्त्वपूर्ण है और जिनका निर्माण शरीर द्वारा नही हो सकता , वे एलोवेरा के पौधे मे पाए जाते है । एलोवेरा जूस के रोजाना सेवन से इन महत्त्वपूर्ण एमिनो एसिडों के कारण आपका शरीर दुरुस्त और सेहत बरकरार रहती है ।
२-जलन और सुजन रोधी गुण- एलोवेरा के १३ कुदरती तत्व जो किसी भी साइड इफ़ेक्ट के बगैर जलन अय्र सुजन को रोकते है । एलो जोडों और मांसपेशियों को गतिशील रखने मे भी सहायता कर सकता है ।
३- विटामिन की रोजाना खुराक – एलोवेरा मे विटामिन ए. बी१,बी६,बी१२, सी और फ़ोलिक एसिड तथा नियासिन पाये जाते है । शुद्ध एलोवेरा जेल से बने एलोवेरा जूस की रोज एक खुराक पीने से बेहतर और क्य ,जो इस कमी को पूरा करने के साथ –साथ ओक्सीकरण के तनाव का सामना करने के लिए शरीर के प्रतिरक्षण तन्त्र का निर्माण भी करता है ।
४- खनिज पदार्थों ( लवणों) की रोजाना खुराक - एलोवेरा जूस मे कैल्सियम ,सोडियम,आइरन,पोटैशियम , क्रोमियम , मैग्निशियम ,मैंगनीज , तांबा और जस्ता आदि खनिज लवण पाए जाते है । कुदरत का एक अनमोल खजाना ! एलोवेरा जेल शरीर की जरुरतॊं को पूरा करने वाला एक कुदरती और फ़ायदेमंद जरिया है ।
५- कोलोजेन और इलैस्टिन की मरम्मत- एलोवेरा शरीर के निर्माण ब्लोक के इस्तेमाल से , बढती उम्र के असर का सामना करने मे त्वचा इन पोषक तत्वो का लाभ उठा सकती है । शुद्ध एलोवेरा जेल से बने एलोवेरा जूस के रोजाना इस्तेमाल से आपकी त्वचा की जरुरते पुरी होती है ।
६- वजन और उर्जा स्तर पर नियंत्रण – हमारे भोजन मे बहुत सी गैर जरुरी चीजें भी होती है ,जिनकी वजह से हममे आलस और थकान आ सकती है । शुद्ध एलो जेल से बने एलोवेरा जूस रोजाना पीने से अन्दर से भरपूर तन्दुरुस्ती का अहसास होता है , उर्जा का उच्च स्तर मिलता है और वजन शरीर के अनुकूल रहता है ।
७- प्रतिरक्षण ( रोग रोधी) क्षमता और क्रिया मे सहायक – एलो वेरा प्रतिरक्षण तन्त्र को कुदरती तौर पर मदद पहुंचाता है । प्रतिरक्षण क्षमता बढाने वाले गुणो से लैस एलो वेरा शरीर को ग्रहण करने की अपार शक्ति देता है । रोजाना ३० से ५० एम एल जेल पीने से आपके प्रतिरक्षण तन्त्र की जरुरतें पूरी होंगी ।
८- हाजमे को दुरुस्त रखने मे मददगार – एलोवेरा जूस मे कुदरती विषैलेपन को दूर करने की क्षमता होती है । शुद्ध एलोजेल से बने एलोवेरा जूस रोज पीने से आंते दुरुस्त रहती है , प्रोटीन ग्रहण करने की क्षमता बढ्ती है तथा नुकसानदेह बैक्टीरिया कम होते है ।
९- जल्द फ़ायदा करे - एलोवेरा फ़ाइब्रोब्लास्ट की क्षमता को बढाता है । ये मामुली जलन ,घावॊं खरोंचो, धूप की जलन और खाज –खुजली को कम करने ( बचाव ) मे भी मदद करता है ।
१०- स्वस्थ और स्वच्छ दांत – एलोवेरा आपके मूंह और मसूढों के लिए बहुत फ़ायदेमंद है । इसे अपने दांत के डाक्टर के रुप मे अपनाएं ।
एलोवेरा जेल के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें
..

लेख सूची

मेरा परिचय


रामबाबू सिंह
स्वास्थ्य सलाहकार