" "यहाँ दिए गए उत्पादन किसी भी विशिष्ट बीमारी के निदान, उपचार, रोकथाम या इलाज के लिए नहीं है , यह उत्पाद सिर्फ और सिर्फ एक पौष्टिक पूरक के रूप में काम करती है !" These products are not intended to diagnose,treat,cure or prevent any diseases.

Dec 30, 2012

आत्ममंथन :- एक और महाभारत ( अंतर्मन )

आज की घटना से सम्पूर्ण राष्ट्र शर्मशार हो गई है ! वहशी व दरिन्दे लोगों की हरकत ने देश को कलंकित कर दिया ! आखिर इस तरह के रेप की घटना बार-बार क्यों होती है ? क्या कोई इसके गहराई तक जाने का प्रयास किया ? रेप घृणित कार्य का ही पर्याय है ! आखिर इतने बेख़ौफ़ होकर ये लोग मौज मस्ती के नाम पर किसी भी लड़की के साथ जबरदस्ती कुकर्म कर डालते है ! क्या है मानसिकता ?कौन है ऐसे लोग? क्या वो अपने ही समाज के लोग है या वो दूसरी दुनिया से आये हुए है ? है कोई जबाब ? कोई जबाब नहीं है ? जबाब होता तो इस तरह की घटना पुनरावृति कभी नहीं होती परन्तुं यहाँ बारम्बार हो रही...

Oct 31, 2012

बोन कैंसर के दर्द का निवारण

बोन कैंसर के दर्द का निवारण For Aloe Vera products Join Forever Living Products for free as a Independent Distributor and get Aloe Vera products at wholesale rates! (BUY DIRECT AND SAVE UP TO 30%)To join FLP team you will need my Distributor ID (Sponsor ID) 910-001-720841.or contact us- admin@aloe-veragel.com एलोवेरा के बारे में विशेष जानकारी के लिए आप यहाँ यहाँ क्लिक करें"एलोवेरा " दिल को रखें दुरुस्त - एलोवेरा जेल से ! सर्दियों में भी रखें त्वचा जवाँ - एलोवेरा युक्त उत्पाद से !...

Oct 28, 2012

चाइनीज खाना स्वास्थ्य के लिए बेहद खतरनाक !!!

अजीनोमोटो (धीमा जहर) :: सफेद रंग का चमकीला सा दिखने वाला मोनोसोडि़यम ग्लूटामेट यानी अजीनोमोटो, एक सोडियम साल्ट है। अगर आप चाइनीज़ डिश के दीवाने हैं तो यह आपको उसमें जरूर मिल जाएगा क्योंकि यह एक मसाले के रूप में उनमें इस्तमाल किया जाता है। शायद ही आपको पता हो कि यह खाने का स्वाद बढ़ाने वाला मसाला वास्तव में यह धीमा जहर खाने का स्वाद नहीं बढ़ाता बल्कि हमारी स्वाद ग्रन्थियों के कार्य को दबा देता है जिससे हमें खाने के बुरे स्वाद का पता नहीं लगता। मूलतः इस का प्रयोग खाद्य की घटिया गुणवत्ता को छिपाने के लिए किया जाता है। यह सेहत के लिए भी बहुत खतरनाक...

Oct 27, 2012

SUCCESS MANTRA (HINDI) BY RAJESH AGGARWAL - LIFE MANAGEMENT COACH

अगर आप एलो वेरा उत्पाद को रिटेल या होलसेल में 30% की छुट पर खरीदना चाहते है तो फॉर एवर लिविंग प्रोडक्ट का डिस्ट्रीब्यूटर आई.डी. लेना होगा और आपका स्पोन्सर आई.डी. (910-001-720841) होगा | एलोवेरा के बारे में विशेष जानकारी के लिए आप यहाँ यहाँ क्लिक करेंएलोवेरा है जहाँ तंदुरुस्ती है वहां...

Oct 7, 2012

वायु सेना दिवस !!

कल यानि 8 अक्टूबर भारतीय वायुसेना दिवस है और भारतीय वायुसेना यह अपनी 80 वाँ स्थापना दिवस मनाएगी ! मैंने भी वायुसेना की रफ़्तार भरे सपनो की तलाश में एक बार परीक्षा दिया था , जहाँ तक शुरुआत में मैंने बहुत प्रयत्न किए परन्तु असफल रहे ! पर मुझे गर्व है हमारे कुछ मित्र व सम्बंधित आज भी वायुसेना का हिस्सा है ! हमारी ओर से उन तमाम जांबाज को बहुत बहुत धन्यबाद व सलाम ! अभी भी मैं उन दिनों के बारे में सोचता हूँ की काश कुछ चमत्कार हुआ होता , क्योकि यही एक मात्र सेवा है जहाँ उड़ान, रोमांच और स्वयं को साबित करने के साथ देश हित में कुछ करने का अवसर प्राप्त...

Aug 12, 2012

आन्दोलन या राजनैतिक महत्वकांक्षा !!

योग गुरु बाबा रामदेव जी हो या सामाजिक कार्यकर्ता अण्णा हजारे जी दोनों में कोई ज्यादा फर्क नहीं समझना चाहिए , दोनों ही राजनैतिक महत्वकांक्षा अनतर्मन में संजोये हुए है ! बस वक़्त और सही घटना कर्म का इंतज़ार है ! जनलोकपाल के नाम पर जिस तरह से टीम अण्णा ने देश में लोगों के साथ विश्वासघात किया है यह भी हम सब जानते है ! टीम अण्णा ने जन भावना की भलाई को लेकर अगर कुछ सार्थक प्रयास करते तो शायद आज देश में तस्वीर कुछ और ही होती परन्तु उन्होंने तो मात्र अपनी लोकप्रियता हासिल करने का प्रयास में लगे रहे और कुछ हद तक कामयाब भी हुए ! अगर साफ नियत से जनलोकपाल...

Jul 22, 2012

एक और हरामखोर !!!

आजकल sequel का दौर चल रहा है ! हरामखोरों के फेहरिस्त दिन -व दिन लम्बी होती जा रही है ! ग्राहक से बात कुछ करते है और जब एक बार उन्हें अपने जाल में फंसा लिए फिर वो सब किये गए वादे से मुकर जाते है ! वैसे मुकर जाना तो उनकी फितरत होती है पर उनके कर्मचारियों के द्वारा की गई बेबकूफी के वजह से ग्राहक को परेशां किया जाता है ! दरअसल मैं रतन सिंह जी के ब्लॉग "एयरटेल में भी शुरू हो गई हरामखोरी" से प्रभावित होकर अगली कड़ी जोड़ दी है जिसका नाम है " एक और हरामखोर " जलील करने के लिए लगता है उनके पास एक अलग से विभाग बना दिया जाता है जो सिर्फ और सिर्फ ग्राहक...

Jun 6, 2012

NDTV India Live

NDTV India Live Streaming | NDTV India Watch Online Free | NDTV India Live Free | NDTV India Tv Channel Live |Live On Freetvworld....

May 6, 2012

उच्च रक्त चाप यानि साइलेंट किलर का इलाज जड़ी बूटी से ! आइये पढ़े !

इक्कीसवीं सदी के साइलेंट किलर का ख़िताब जिस बिमारी को जाता है वो है उच्च रक्तचाप या हाई ब्लड प्रेशर | ब्लड प्रेशर व्यक्ति के जीवन के लिए वैसे ही जरुरी है जैसे किसी शहर को चलाने के लिए पानी का पाइप लाइन में प्रेशर | आपने सुना होगा कि अमुक व्यक्ति बहुत ज्यादा गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है और उसका ब्लड प्रेशर बहुत कम हो गया है इसलिए बचने की उम्मीद कम है | यानि ब्लड प्रेशर कम हो जाना बेहद खतरनाक है | लेकिन हम बात कर रहे है हाई बीपी की | तो सबसे पहले जानते है की ब्लड प्रेशर है क्या ? रक्त जब धमनियों में प्रवाहित होता है तो धमनियों की दीवारों...

Mar 8, 2012

ज्ञान दर्पण ब्लॉग ने शुरू की कई सेवाएं

हिंदी ब्लॉग जगत के लोक प्रिय ब्लॉग ज्ञान दर्पण ने पिछले दिनों राजपूत समाज के लिए एक वैवाहिक वेब साईट शुरू कर अपने सामाजिक कार्यों को गति दी|यही नहीं ज्ञानं दर्पण जल्द ही एक और वैवाहिक वेब साईट शुरू करने जा रहा है जिसमे सभी जातियों व धर्मों के लोगों को अपने विवाह योग्य बच्चों के लिए वर वधु तलाश करने में बड़ी आसानी होगी|अभी हाल ही में ज्ञान दर्पण ने देश के शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार तलाश करने में सहायता हेतु एक वेब साईट की शुरुआत की है जिसमे विभिन्न सरकारी दफ्तरों,बैंकों,कंपनियों आदि में निकली भर्तियों की जानकारी दी जा रही है|इन सेवाओं के अलावा...

Feb 17, 2012

सफलता का मूल मन्त्र सकारात्मक सोच, जोश व जूनून !!

अपने दम पर जिन्दगी जीने वाले कभी असफल नहीं होते ! जैसे की बाज कभी भी मरे हुए जानवर को नहीं खाते ! वो अपना शिकार खुद करते है ! कामयाबी हासिल करने के लिए भगत सिंह की इस लाइन को हमेशा याद रखिए ! " जिन्दगी तो अपने दम पर जी जाती है , दूसरों के कन्धों पर तो जनाजे जाते है !" स्वयं के द्वारा कार्य करने वाले लोग ही सफल होते है ! इसके लिए सबसे पहले तो अपने आप से वादा करना होगा " की हमें भीड़ से अलग पहचान बनाना है ! एक कामयाब लोगों की सूचि में अपना नाम दर्ज करवाना है ! इसके लिए खुद कामयाब लोगों से जुड़ना होगा , उनके तौर तरीके को सीखना होगा ! चुकी नाकामयाब...

Feb 4, 2012

कैंसर इसका कारण और निदान !!

कैंसर का खतरा जिस तेजी से आजकल बढ़ रही है इसका सर्व प्रमुख कारण आहार विहार का प्रदुषण, भोजन में अम्ल और मधुर रसो का अति सेवन है ! दूसरी ओर धुम्रपान व गुटखा पण मशाला का सेवन फेफड़ों के कैंसर का मुख्य कारण है और मौतों का सबसे बड़ा कारण है ! वैसे तो कैंसर के बहुतेरे कारण है ! अब कुछ कारण आपके समक्ष रख रहे है जैसे की सूर्य के प्रकाश में अधिक देर तक रहने से त्वचा कैंसर का खतरा बढ़ जाता है ! एस्बेस्टस का काम करने वाले मजदूरों में फेफड़े के एक अजीब प्रकार के कैंसर का खतरा बढ़ जाता है , जिसे "मिजोथिलिओमा" कहते है ! विकिरनें, चारकोल, खाने से बसा की अत्यधिक...

कैंसर को दे मात एलोवेरा व पौष्टिक पूरक से !!

कल यानि 4 फरबरी विश्व कैंसर दिवस के रूप में मनाये जाते है ! यह एक ऐसा शब्द है जिसका नाम सुनते है पीड़ित व्यक्ति व उनके परिजन के होश उड़ जाते है ! वर्तमान में दुनिया में होने वाली मौतों का दूसरा प्रमुख कारण कैंसर है ! यह आज दुनिया भर में सबसे बड़ी स्वास्थ्य की समस्या बन चूका है ! तक़रीबन 10 लाख कैंसर के मामले प्रत्येक साल भारत में आते है ! देश में महिलाओं में गर्भाशय के मुख ( सर्विक्स ), स्तन व डिम्बग्रन्थि के कैंसर के सर्बाधिक मामले सामने आते है ! वहीँ पुरुषों में मुंह, गर्दन व फेफड़े व भोजन नली के कैंसर के मामले सबसे ज्यादा होते है ! शरीर के किसी...

Feb 3, 2012

जा को राखे साइंया मार सके न कोई ! मौत पर भारी ज़िन्दगी !

"जा को राखे साइंया मार सके न कोई " बिलकुल ठीक कहा गया है , दरअसल आज शाम 6 .45 मिनट की घटना है ! पल्ला पुल के पास वाली आगरा नहर में एक बारहवीं क्लास की छात्रा ने छलांग लगा दी ! जिसका नाम उनके कापी पर श्वेता शर्मा लिखा हुआ था ! प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार लड़की देर शाम तक़रीबन साढ़े छे बजे आई ! मानसिक स्थिति कुछ ठीक नहीं लग रहा था ! पहले तो वो पुल के ऊपर से कूदने की सोच रही थी और कई बार प्रयास भी की परन्तु मौत के खौफ से वो नहीं कर पा रही थी फिर वो पुल के बगल से थोडा नहर के निचे गई और अपनी सॉल और कापी को निचे रख छलांग लगा दी ! वहीँ से गुजर रहा रिक्शा...

Jan 30, 2012

सर्दियों की खुबसूरत सौगात है शहद व उनके खास पौष्टिक पूरक !

आज एक बार चर्चा करते है मधुमक्खियाँ से बना हुआ उत्पाद और उनके फायदे ! शुरुआत करने से पहले आइये जानते है वो अपना छत्ता किस प्रकार से बनाती है ! अक्सर आपने देखा होगा की वो अपना छत्ता किसी ऊँची चट्टानी दरार या पेड़ की ऊँची डाली पर बनाती है ! ऐसे जगह से शहद लाना जोखिम भरा होता है और जरुरी नहीं है कि हर बार शहद मनचाही मात्रा में मिलेगा ही ! इसलिए आजकल व्यवसाय करने वाले लोग अपने फार्म हाउस या घरों में पालतू बनाकर शहद पाने का इन्तेजाम कर लेते है !चुकी मधुमक्खी एक सामाजिक किस्म का कीट है और यह अपने समूह में रहना पसंद करती है ! इनकी सामाजिक व्यवस्था में...

Jan 5, 2012

सफलता के लिए संकल्प लेना आवश्यक !

                         Technorati Tags: लक्ष्य,सफलता,प्रेरणा Motivational,success,new year वर्ष 2012 के लिए हार्दिक शुभकामनाएं ! आज अधिकाँश युवक नव वर्ष में चाहते है की वे इस तरह का संकल्प करे ताकि उनके भविष्य को बेहतर बनाने का काम करे ! मनचाहे मंजिल की तालाश के लिए संकल्पित होना अत्यंत आवश्यक है , क्योंकि संकल्प आपको हमेशा एहसास कराते रहते है ! ध्यान रखने योग्य बाते यह है की इसके प्रति हमें पूर्ण मनोयोग से समर्पित होना होगा...

Jan 1, 2012

उम्मीदों का सूर्योदय है नया साल !!

नया साल का पहला दिन साथ में रविवार दफ्टर की छुट्टी सबके सब एक अच्छे संजोग कहना चाहिए ! लोगों में जोश, उमंग, तरंग वो चाहे किसी भी उम्र के हो देखने को मिला ! नए साल के नाम से ही लोगों में एक अलग सा उत्साह, मौज मस्ती, खुशियाँ का श्रीजन हो जाता है ! बच्चे कुछ ज्यादा ही इस जश्न को मना रहे है ! सबसे ज्यादा खुश,  भला हो भी क्यों नहीं ?  आखिर साल का पहला दिन जो है ! नए लिबास, खुशबुएँ, लजीज व्यंजन और शेर सपाटा - बाजार में चहल पहल से लेकर मॉल तक में नाचते गाते हुए साल का पहला दिन का स्वागत किया ! आज का दिन लोगों के लिए एक सकल्प लेने का...