
कल का दिन यानि रक्ष बंधन आप सबको बहुत बहुत बधाई | "रक्षा बंधन" का दिन हम सब भारत वाशियों के लिए बहुत महत्वपूर्ण दिन होता है | जहाँ हमारी बहने हमारे लिए शुभकामना के लिए इश्वर से प्रार्थना करती है वहीँ हम अपने बहन के सुख, शांति व रक्षा के लिए बचनबद्ध होते है |
परन्तु आज कल के व्यस्त जीवनशैली में लगता है त्यौहार का भी रूप रेखा बदल गया है |
एहसास जो होता था की कल त्यौहार है उसकी तयारी कई दिन पहले ही शुरू हो जाती थी,
परन्तु न तो वो वक्त रहा न ही त्यौहार मनाने का तरीका | वर्तमान में त्यौहार एक औपचारिकता मात्र रह गया है |
पर एक बात जो आज भी है वो है उनकी यादे जो हमेशा से मेरे दिल में है और रहेगा चाहे वो मेरे से कितनी भी दूर क्यूँ

एक बात अक्सर समाचार पत्रों और टेलीविजन की शुर्खिया होती है वो है मिलावटी मिठाई | जब कभी भी त्यौहार का समय आता है इस तरह के मिठाइयाँ की भरमार हो जाता है | मतलब मिलावटखोरों ने अपने बच्चों के लिए मौत का सामन बेच कर अपनी जेब भरने का काम कर रहा है | उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता इस जहर से किसी के जीवन में भूचाल आ जाए |
वैसे ही परेशानी क्या कम है कभी, खसरा और बच्चे का जीवन रक्षक सुई भी उनके लिए मौत का कारण बन जाता है | मतलब अगर बच्चे की जीवन रक्षक दवाइयां भी बच्चे के जीवन को काल का ग्रास बना दे तो क्या करे?
रोज किसी न किसी क्षेत्र से कोई अप्रिय घटना का समाचार आ जाता है |
अब बगैर मिठाई का भला त्यौहार कैसे मनेगी ? लेकिन अगर मिठाई के साथ त्यौहार मनाने की कोशिस की तो ऊपर वाले ही जाने आप स्वस्थ्य रहेंगे या अस्वस्थ्य | यह सब आपके भाग्य पर निर्भर करेगी |
हम सबके तरफ से उन मिलावटखोरो के लिए उपरवाले से प्रार्थना करें की उन्हें सद्बुद्धि दे और मानवता के मूल्यों को समझे | इस तरह के क्रियाकलाप में लिप्त न रहें,समाज में विकाश और एक अच्छे स्वस्थ्य समाज का निर्माण करें जहाँ सुख ,समृधि,प्रेम प्यार और सबके सब खुशहाल रहें |
For Aloe Vera products Join Forever Living Products for free as a Independent Distributor and get Aloe Vera products at wholesale rates! (BUY DIRECT AND SAVE UP TO 30%)To join FLP team you will need my Distributor ID (Sponsor ID) 910-001-720841.or contact us- admin@aloe-veragel.com
एलोवेरा के बारे में विशेष जानकारी के लिए आप यहाँ यहाँ क्लिक करें
"एलोवेरा " ब्लॉग ट्रैफिक के लिए भी है खुराक |
अरे.. दगाबाज थारी बतियाँ कह दूंगी !
2 comments
सही कह रहे हैं आप .. रक्षाबंधन की बधाई और शुभकामनाएं !!
Send best online birthday gifts to India for your loved ones !
Connect with the best packers and movers in bangalore online for safe shifting.
Post a Comment