कल का दिन यानि रक्ष बंधन आप सबको बहुत बहुत बधाई | "रक्षा बंधन" का दिन हम सब भारत वाशियों के लिए बहुत महत्वपूर्ण दिन होता है | जहाँ हमारी बहने हमारे लिए शुभकामना के लिए इश्वर से प्रार्थना करती है वहीँ हम अपने बहन के सुख, शांति व रक्षा के लिए बचनबद्ध होते है |
परन्तु आज कल के व्यस्त जीवनशैली में लगता है त्यौहार का भी रूप रेखा बदल गया है |
एहसास जो होता था की कल त्यौहार है उसकी तयारी कई दिन पहले ही शुरू हो जाती थी,
परन्तु न तो वो वक्त रहा न ही त्यौहार मनाने का तरीका | वर्तमान में त्यौहार एक औपचारिकता मात्र रह गया है |
पर एक बात जो आज भी है वो है उनकी यादे जो हमेशा से मेरे दिल में है और रहेगा चाहे वो मेरे से कितनी भी दूर क्यूँ न हो परन्तु वो मेरे सांसों में होती है | मैं अंपने बहन से बहुत प्यार करता हूँ | वो सब मेरे से छोटी है, उनके लिए मेरी भगवन से प्रार्थना है की उन्हें कभी भी दुख का साया न पड़े और हमेशा खुश रखें |
एक बात अक्सर समाचार पत्रों और टेलीविजन की शुर्खिया होती है वो है मिलावटी मिठाई | जब कभी भी त्यौहार का समय आता है इस तरह के मिठाइयाँ की भरमार हो जाता है | मतलब मिलावटखोरों ने अपने बच्चों के लिए मौत का सामन बेच कर अपनी जेब भरने का काम कर रहा है | उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता इस जहर से किसी के जीवन में भूचाल आ जाए |
वैसे ही परेशानी क्या कम है कभी, खसरा और बच्चे का जीवन रक्षक सुई भी उनके लिए मौत का कारण बन जाता है | मतलब अगर बच्चे की जीवन रक्षक दवाइयां भी बच्चे के जीवन को काल का ग्रास बना दे तो क्या करे?
रोज किसी न किसी क्षेत्र से कोई अप्रिय घटना का समाचार आ जाता है |
अब बगैर मिठाई का भला त्यौहार कैसे मनेगी ? लेकिन अगर मिठाई के साथ त्यौहार मनाने की कोशिस की तो ऊपर वाले ही जाने आप स्वस्थ्य रहेंगे या अस्वस्थ्य | यह सब आपके भाग्य पर निर्भर करेगी |
हम सबके तरफ से उन मिलावटखोरो के लिए उपरवाले से प्रार्थना करें की उन्हें सद्बुद्धि दे और मानवता के मूल्यों को समझे | इस तरह के क्रियाकलाप में लिप्त न रहें,समाज में विकाश और एक अच्छे स्वस्थ्य समाज का निर्माण करें जहाँ सुख ,समृधि,प्रेम प्यार और सबके सब खुशहाल रहें |
For Aloe Vera products Join Forever Living Products for free as a Independent Distributor and get Aloe Vera products at wholesale rates! (BUY DIRECT AND SAVE UP TO 30%)To join FLP team you will need my Distributor ID (Sponsor ID) 910-001-720841.or contact us- admin@aloe-veragel.com
एलोवेरा के बारे में विशेष जानकारी के लिए आप यहाँ यहाँ क्लिक करें
"एलोवेरा " ब्लॉग ट्रैफिक के लिए भी है खुराक |
अरे.. दगाबाज थारी बतियाँ कह दूंगी !
2 comments
सही कह रहे हैं आप .. रक्षाबंधन की बधाई और शुभकामनाएं !!
Send best online birthday gifts to India for your loved ones !
Connect with the best packers and movers in bangalore online for safe shifting.
Post a Comment