पर अगर ये उत्पाद दुनिया के सबसे बड़े उत्पादक और वितरक द्वारा तैयार किये और बेचे जाते हो तो आपको अधिक शांति और मदद मिलेगी | क्या आपको यह जानकार राहत मसूस नहीं होगी कि एक ही उत्पादन से आपकी त्वचा से सम्बंधित लगभग हर समस्या का समाधान मिल सकता है ?
तो अब यहाँ - वहां खोजने की जरूरत नहीं क्योंकि आपके लिए पेश है एक ऐसा उत्पादन, जो दुनिया के कोने - कोने में,हर वर्ग , हर समुदाय के लोगों के बीच ३१ वर्षों से मनपसंद उत्पादन रहा है, एलो वेरा जेली ( Aloe Vera Gelly )
---- यह एक गाढा और पारदर्शी जैली है , जो ट्यूब के रूप में ऐसा प्रार्थमिक उपचार ,जिसमे १००% शुद्ध Stabilized Aloe Vera Gel है और जिसका उपयोग त्वचा के हर तरह की समस्या के लिए इस्तेमाल किया जाता है जैसे घमौरियों,धुप से होने वाली जलन,खरौंच, डंक और कीड़ों के काटने से होने वाली समस्या है | Fever main आँखों के चारों तरफ लगाने से यह अत्यधिक लाभदायक हो सकता है |
एलो वेरा में मौजूत दर्द निवारक गुण के कारण यह बहूत ही असरदार दर्द निवारक भी है,यह सूजन और त्वचा पर होने वाली खराश के लिए वरदान है | यह भी देखा गया है कि यह जैली बच्चों को नैपी के कारण होने वाली रैश ( लाल दाने ) में भी राहत दिलाती है तथा बच्चों के दाँत निकलने के दौरान होने वाली मसूड़ों की तकलीफ से भी आराम दिलाती है |
बालों की पर्मिंग और कलरिंग करने से पहले Hair Dressers, हेयर लाइन के आसपास इस जैली का इस्तेमाल करते है |
एस्कोर्बिक एसिड ---जो विटामिन सी का ही एक रूप है ,स्किन केयर उत्पाद में यह कोलाजन तैयार करने में मदद करते है जो त्वचा को रचनात्मक आधार पर उपलब्ध कराता है |
ग्लिसरीन ----- तवचा को ठंढक पहुंचाने वाले विशेष गुण होते है |
एलान्ताइन ----इस घटक में स्वस्थ टिश्यु के विकाश को तेज बनाने का विशेष गुण है ,इससे त्वचा नर्म -मुलायम बनाकर , इसमें नै जान दाल देता है |
विटामिन इ ---विटामिन इ , यानी फ्री रेडिकल नाशक , बढ़ती उम्र के निशाँ जैसे रेखाएं और झुर्रियों को कम कर त्वचा को जवाँ बनाता है ,लगातार इसका इस्तेमाल करने पर यह स्ट्रेच मार्क्स को भी कम करने में सहायक हो सकता है |
आपका किचन की आलमारी हो या बाथरूम ----- या फिर आपकी फस्ट एड किट्स ---------एलो वेरा जैली हर उस त्वचा के लिए है लाभदायक, जिसे है कुछ अतिरिक्त देखभाल की जरूरत |
एलोवेरा के कोई भी स्वास्थ्यवर्धक उत्पाद 30 % छूट पर खरीदने के लिए admin@aloe-veragel.com पर संपर्क करें और ज्यादा जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें
ज्ञान दर्पण
ताऊ .इन
0 comments
Post a Comment