" "यहाँ दिए गए उत्पादन किसी भी विशिष्ट बीमारी के निदान, उपचार, रोकथाम या इलाज के लिए नहीं है , यह उत्पाद सिर्फ और सिर्फ एक पौष्टिक पूरक के रूप में काम करती है !" These products are not intended to diagnose,treat,cure or prevent any diseases.

Jan 12, 2010

Food Supplement आपके स्वस्थ्य जीवन का प्रतीक |


हमारी समान्य जीवन चर्या में Oxidative stress हमारे शरीर को कितना जबरदस्त नुकसान पहुंचाता है, इस तथ्य को समझने और स्वीकार करने के बाद हमें यह अहसास होता है कि हमारे शरीर का प्राकृतिक प्रतिरक्षा तंत्र ( natural defence system) कितना महत्वपूर्ण है हमारा स्वास्थ्य और पूरा जीवन इसपर निर्भर करता है अनुसन्धान में पाया गया है कि इन सभी जानलेवा बीमारियों से लड़ने के लिए एक सक्षम सबल सुसज्जित सुरक्षा तंत्र शरीर में बिद्यमान है हमारा अपना antioxidant system यह सुरक्षा तंत्र डॉक्टर द्वारा दी जाने वाली दवाइयों की तुलना में लाख दर्जे बेहतर है food supplement के बारे में जानकारी के बाद इस निष्कर्ष पर पहुंचा कि nutritional supplement के द्वारा रोगियों का इलाज करना कोई बैकल्पिक चिकित्सा पद्धति ( alternative medicine ) नहीं अपितु एक सहायक चिकित्सा पद्धति ( complementry medicine ) यही एक बास्तविक चिकित्सा पद्धति है क्योंकि यह रोग से नहीं लडती,बल्कि रोग होने ही नहीं देती,रोगों को जड़ से मिटा देती है ढेरों (medical research) के बाद मुझे जरा भी शंका नहीं है कि वे रोगी जिन्होंने उच्च कोटि के विटामिन सप्लीमेंट लिए है उनके स्वास्थय में उल्लेखनीय सुधार हुआ किसी ब्यक्ति बिशेष को कोई रोग हो सकता है ,परन्तु उसे दवा देते समय हम उस रोग बिशेष का उपचार नहीं करता ,उसे तो उचित विटामिन सप्लीमेंट देकर उसकी रोग प्रतिरोधक क्षमता और तंत्र को किसी भी रोग से लड़ने के लिए तैयार कर देता हूँ यह मानव शरीर को वही क्षमता प्रदान करती है जो इश्वर नें हमें दी थीअगर आप किसी भी प्रकार के रोग से परेशान है ,तो आप धैर्य रखें ,उत्साहित रहें ,साहसपुर्बक परिस्थियों का सामना करें,दृढ़ता पूर्बक रोगों से लड़ें और फ़ूड सुप्प्लेमेंट उनके साथ एलोवेरा जेल का सेवन नियमीत रूप से करें , इन सब की मदद से आप अंततः स्वस्थ्य जरूर होंगे

एलोवेरा के कोई भी स्वास्थ्यवर्धक उत्पाद 30 % छूट पर खरीदने के लिए admin@aloe-veragel.com पर संपर्क करें और ज्यादा जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें




जय सोमनाथ !
अरे ताऊ "गंभीर देवी तुमको जीने नही देगी और मुस्कान देवी तुमको मरने नही देगी."

1 comments

Gyan Darpan January 14, 2010 at 8:45 AM

बहुत बढ़िया जानकारी |
आपका ब्लॉग तो स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारियों का दस्तावेज बन रहा है | यहाँ दी गई जानकारियों से बीमार लोग अपनी बीमारियाँ से निजात पा सकते है और स्वस्थ लोग अपने स्वास्थ्य को बनाये रख सकते है |
ऐसी जानकारियों वाली श्रंखला चालू रहे |

Post a Comment