" "यहाँ दिए गए उत्पादन किसी भी विशिष्ट बीमारी के निदान, उपचार, रोकथाम या इलाज के लिए नहीं है , यह उत्पाद सिर्फ और सिर्फ एक पौष्टिक पूरक के रूप में काम करती है !" These products are not intended to diagnose,treat,cure or prevent any diseases.

Jan 9, 2010

Diabetes ( मधुमेह) पर अब आपका नियंत्रण |





Diabetes (मधुमेह) आज पूरे विश्व में सर्वाधिक ब्यापक बीमारी के रूप में उभरी है|पिछले चालीस वर्षों में इसके रोगियों की संख्या पांच गुना बढ़ी है|भारत में एक अनुमान के अनुसार हर चार ब्यक्ति में से एक मधुमेह रोग से पीड़ित है पर समस्या यह है कि इनमें से आधे जानते ही नहीं कि उनहें मधुमेह है| इसीलिए मेरा अनुरोध है कि स्वयं को स्वस्थ्य समझने वाले भी इसे पढ़े| मधुमेह अपने आप में तो एक भयंकर बीमारी है ही,यह अन्य कई भयंकर बीमारियों को जन्म देती है| उदहारण के लिए किडनी फैलुरे (Kidney Falure) के एक तिहाई मामले मधुमेह के कारण होते है|Diabetes के 80 प्रतिशत रोगी diabetes से नहीं मरते बल्कि Heart attack, स्ट्रोक ( लकवा) आदि के कारण से मरते है जो मधुमेह के कारन होते है| क्या आप जानते है हर साल लाखों लोगों के अंग Diabetes के कारण काटने पड़ते है और लाखों इसके कारणअंधे हो जाते है| मधुमेह ने अब महामारी का रूप ले लिया है| यह दो प्रकार की होती है| टाइप-१और टाइप-२......टाइप-१ आमतौर पर बच्चों को होती है| इसमें उनके अग्न्याशय (Pancreas) में ऑटो इम्यून अटैक होता है------इंसुलिन बनना एकदम बंद हो जाता है और उन्हें इंसुलिन लेना पड़ता है| टाइप- दो ------वयस्क लोगों को होती है| 90 प्रतिशत रोगी इसी प्रकार के होते है| इसने महामारी का रूप
ले लिया है| पर आखिर क्यूँ? क्या आप खुद को मधुमेह से बचा सकते है?



इंसुलिन हमारे शरीर में बनने वाला एक प्राकृतिक हार्मोन होता है जिसे अग्न्याशय ( Pancreas) बनाता है| इसका मुख्य कार्य हमारी कोशिकाओं में शुगर पहुँचाना एवम इसकी मात्रा को संतुलित रखना होता है| यह शुगर हमारी कोशिकाओं में पहुंचकर वसा-फैट बन जाती है और वहां सुरक्षित संरक्षित रहती है और उर्जा बानाने में प्रोयोग आती है----------|

पर समय के साथ साथ आजकल भोजन एवम जीवन शैली असंतुलित हो गई है, हम शारीरिक श्रम बहूत कम करते है और हमारे भोजन में तेल(वसा) और कार्बोहैड्रेट( Carbohydrate) की भरमार है, ये सब शुगर और फैट के स्त्रोत है|
शरीर सीमित मात्रा में ही शुगर चाहता है, जब हम आवश्यकता से अधिक शुगर और फैट लेते है तो इंसुलिन इसे कण्ट्रोल करता है , पर धीरे धीरे हमारे इंसुलिन की कार्य क्षमता घटती जाती है और भोजन में शुगर और फैट की मात्रा बढती जाती है| असंतुलन को दूर करने के लिए शरीर Pancreas को अधिक मात्रा में इंसुलिन बनाने का आदेश देता है|हम ज्यादा मात्रा में शुगर और फैट खाते है और ज्यादा मात्रा में इंसुलिन बना कर उसे संतुलित करते है|
पर कुछ वर्षों तक तो Pancreas अधिक इंसुलिन बनाता है पर धीरे धीरे बेकार हो जाता है| तब शरीर में इंसुलिन की कमी होने लगते है है,Blood मैं अंधाधुंध शुगर घुल कर हमारी कोशिकाओं मैं जमा होंगे लगती है,जिसे फलस्वरूप शुगर बढ़ने लगती है,कोशिकाओं में फैट खूब इकठी होने लगती है---------------मोटापा बढ़ता है|



और इसी के वजह से हमारी रक्त धमनियों में इन्फ्लेमेसन शुरू हो जाता है|जो अंततः ( Heart attack) और लकवा के रूप में सामने आता है------------------------|



पर आज आपको जानकर ख़ुशी होगी की ऐसे लाईलाज बीमारी का भी इलाज आप घर बैठे कर सकते है|बस कुछ परहेज और हमारी विश्व स्तर के एलेवेरा जेल और साथ में कुछ फ़ूड सुप्लिमेंट लें तो आप जरूर ऐसे महामारी जैसे बीमारी पर भी फतह हासील कर सकते है|
जैसे आप भोजन मैं मैदे से बनी चीजे,आलू,चावल,ब्रेड इत्यादि इसके अंदर कार्बोहिद्रेट के भंडार हते है,जिसमे मौजूद शुगर बहूत तेजी से हमारे रक्त में मिल जाती है, जबकि दालें,अंकुरित अनाज,टमाटर,सेब,संतेरे,जैसे पदार्थ अपने शुगर रक्त में बहूत धीरे धीर मिलते है|
पर हमारे पास है विश्व स्तरीय प्रोडक्ट जैसे की 1 Forever Aloevera Gel
2 Forever Garlic Thyme
3 Gin-Chia
4 Lycium Plus ( अगर कोई साल - दो साल से पीड़ित हो ) चुकी यह प्रोडक्ट किडनी का Repair का काम करती है|
आप चार से छे महीने में अपने शुगर और साथ में और भी कई प्रॉब्लम जो शरीर को बाद में पता चलता है उनसे मुक्ति पा सकते है|




एलोवेरा के कोई भी स्वास्थ्यवर्धक उत्पाद 30 % छूट पर खरीदने के लिए admin@aloe-veragel.com पर संपर्क करें और ज्यादा जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें


3 comments

उम्दा सोच January 11, 2010 at 3:15 PM

तीन माह पहले मुझे मधुमेह ज्ञात हुआ था, januvia १०० नामक दवा का मै नियमित सेवन कर रहा हूँ डॉक्टर का कहना है छह माह में मै इस बीमारी से पूरी तरह से निवृत हो जाऊँगा !

Gyan Darpan January 11, 2010 at 8:59 PM

मधुमेह बीमारी व उसका इलाज के लिए बहुत बढ़िया जानकारी देने के लिए बहुत बहुत आभार |
मधुमेह से पीड़ित लोगों के लिए यह जानकारी बहुत उपयोगी रहेगी |

Udan Tashtari January 20, 2010 at 9:12 PM

आप जो दवाई बता रहे हैं और फोर एवर मधुमेह के लिए बताता है:

1. Aloe Vera gel.
2. Pomesteen Power.
3. Bee Pollen.
4. Fields of Green.
5. Absorbent C.


किसको सही मानें???????

Post a Comment