मैं एक बार फिर से एलो वेरा जेल से सम्बंधित जानकारी लेकर आपके सामने उपस्थित हो रहा है | इस जेल के अन्दर १८ अमीनो एसिड ,१२ बिटामिन और २० खनिज पाए जाते है | इसे तमाम उपलब्ध सर्वश्रेष्ठ पूरकों में से एक माना जाता है | प्राकृतिक उत्पाद के कारण यह शरीर के लिए बिलकुल उपयुक्त है | इससे कोई दुष्प्रभाव नहीं पड़ता है और इसके सेवन से कोई आदी नहीं होता है |
संक्षेप में ,एलो वेरा जेल में निम्न महत्वपूर्ण तत्व होते है :-
१. लिग्निंस :- सेलुलोज आधारित तत्व होने के वजह से मानव त्वचा के अंदर घुस जाने के क्षमता रखता है |
२. सेपोनिंस :- ये ग्लैकोसेड्स है , जो इसमें ३% होते है | साबुन जैसा एंटीसेप्टिक जो प्राकृतिक रूप से सफाई का काम करता है |
३. विटामिन :- इसमें विटामिन ए,बी-१,बी-२,बी-३,बी-५,बी-६,बी-१२,सी,ई,और कोलाईन तथा फॉलिक एसिड होते है | यह उन विरले पौधों में से है जो विटामिन बी-१२ से समृद्ध होते है |
४. मिनरल्स :- कैल्शियम,मैग्नेशियम,फॉस्फोरस,पोटेशियम,लौह,मैगनीज,सोडियम,जिंक,तांबा,क्लोराइन व क्रोमियम जैसे प्रमुख खनिज एलो वेरा जेल में मिलता है |
५. एंजाइम्स :- इसमें फोस्फेट्स,एमिलेस,ब्रेडइकिनेस ,लिपेस,केटेलेस,सेल्युलेस,क्रिएताइन,फोस्फोकिनेस,प्रोटिएस,अल्केलाइन फोस्फेट और न्युक्लियोटाइड्स मौजूद होता है | कुछ भोजन को बिघटित करते है कुछ भोजन को पचाने में सहायक होते है जबकि कुछ एंजाइम अत्यधिक उद्दीपन में कमी लाते है |
६.:- मोनो और पोलीसेखेराइड्स :- इनमे निरोधक प्रणाली ( Immune System) में वृद्धि होती है और निर्वशीकरण में सहायता मिलती है |
७. :-आवश्यक एमिनो एसिड :- आठ में से सात एमिनो एसिड इस जेल में मिलते है |
८.:- सेकेंडरी एमिनो एसिड :- चौदह में से १३ एलो में होते है |
९.:- एन्थ्रिक़ुइनोन्स :- ये प्राकृतिक एंटीबायोटिक और पीड़ा निवारक है और हलके जुलाब का काम करते है |
१०.:- प्लांट स्टेरोल्स :- इस जेल में कोलेस्ट्रोल , ल्युपियोल,कैपस्टरल और बी-सीसोस्टरल होते है जो उद्दीपन रोधी प्रभाव मुहैया कराते है |
११.:- सेलिसाइलिक एसिड :- एस्थिरिन जैसी क्रिया की वजह से यह पीड़ा निवारक तथा उद्दीपन विरोधी प्रभाव उत्त्पन्न करता है |
इस जेल में तमाम तरह के मौजूद गुण पूर्ण संतुलन और सामंजस्य के साथ मिलकर शरीर में काम करता है और बहूत ही तेजी से शरीर में सुधर लाता है |
एलो वेरा जेल के गुण के बारे में ब्यक्त किया गया महापुरषों का विचार निम्न है :-
" आप मेरे से पूछते है की वो कौन-सी गुप्त शक्तियां थी जिन्होंने लंबे उपवासों के दौरान मुझे संबल दिया | देखिये, ईश्वर में मेरी अटूट आस्था, मेरी सीधी-सादी व मितहारी जीवन शैली और एलो जेल जिसके फायदों से मेरा परिचय १९ वीं सदी के अंत में,दक्षिण अफ्रीका पहुँचने के बाद हुआ |"
महात्मा गांधी
भविष्य का डॉक्टर कोई दवा नहीं देगा,बल्कि वह इन्सानी ढांचे, माकूल खुराक और बीमारी के कारणों व उनसे बचने के उपायों के बारे में मरीजों की दिल्चस्पीं पैदा करेगा |
थॉमस एडीसन
"मुझे विश्वास है कि २१ वीं सदी इस बात की पुष्टि कर देगी कि एलो वेरा महानतम औषधि है जिसकी जानकारी मानवता को पहले नहीं हुई |"
ली रिटर
" एड्स के मरीज के लिए एलो का महत्व वैसा ही है जैसे मधुमेह के रोगों के लिए इंसुलिन का |"
डा. टेरी एल. प्लस, एम्.डी.
एलोवेरा के कोई भी स्वास्थ्यवर्धक उत्पाद 30 % छूट पर खरीदने के लिए admin@aloe-veragel.com पर संपर्क करें और ज्यादा जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें
ज्ञान दर्पण
ताऊ .इन
2 comments
बढ़िया जानकारी |
एलोवेरा अपने स्वास्थ्य के लिए ही नहीं ब्लॉग पर ट्रैफिक बढ़ाने के लिए भी बहुत बढ़िया है यानि ब्लॉग के स्वास्थ्य के लिए भी अच्छी खुराक है |
जब से अपने ब्लॉग पर एलोवेरा के बारे में पोस्ट लिखी है उसे पढने गूगल से बहुत पाठक आ रहे है | लगता है आजकल की भागमभाग जिन्दगी व प्रदुषण के मारे लोगों का रुझान एलोवेरा की तरफ ज्यादा हो रहा है |
Send best online birthday gifts to India for your loved ones
send father's day gifts online
Post a Comment