" "यहाँ दिए गए उत्पादन किसी भी विशिष्ट बीमारी के निदान, उपचार, रोकथाम या इलाज के लिए नहीं है , यह उत्पाद सिर्फ और सिर्फ एक पौष्टिक पूरक के रूप में काम करती है !" These products are not intended to diagnose,treat,cure or prevent any diseases.

Jan 31, 2010

एलो वेरा के बारे में महापुरुषों के विचार |


मैं एक बार फिर से एलो वेरा जेल से सम्बंधित जानकारी लेकर आपके सामने उपस्थित हो रहा है | इस जेल के अन्दर १८ अमीनो एसिड ,१२ बिटामिन और २० खनिज पाए जाते है | इसे तमाम उपलब्ध सर्वश्रेष्ठ पूरकों में से एक माना जाता है | प्राकृतिक उत्पाद के कारण यह शरीर के लिए बिलकुल उपयुक्त है | इससे कोई दुष्प्रभाव नहीं पड़ता है और इसके सेवन से कोई आदी नहीं होता है |

संक्षेप में ,एलो वेरा जेल में निम्न महत्वपूर्ण तत्व होते है :-
१. लिग्निंस :- सेलुलोज आधारित तत्व होने के वजह से मानव त्वचा के अंदर घुस जाने के क्षमता रखता है |

२. सेपोनिंस :- ये ग्लैकोसेड्स है , जो इसमें ३% होते है | साबुन जैसा एंटीसेप्टिक जो प्राकृतिक रूप से सफाई का काम करता है |

३. विटामिन :- इसमें विटामिन ए,बी-१,बी-२,बी-३,बी-५,बी-६,बी-१२,सी,ई,और कोलाईन तथा फॉलिक एसिड होते है | यह उन विरले पौधों में से है जो विटामिन बी-१२ से समृद्ध होते है |

४. मिनरल्स :- कैल्शियम,मैग्नेशियम,फॉस्फोरस,पोटेशियम,लौह,मैगनीज,सोडियम,जिंक,तांबा,क्लोराइन व क्रोमियम जैसे प्रमुख खनिज एलो वेरा जेल में मिलता है |

५. एंजाइम्स :- इसमें फोस्फेट्स,एमिलेस,ब्रेडइकिनेस ,लिपेस,केटेलेस,सेल्युलेस,क्रिएताइन,फोस्फोकिनेस,प्रोटिएस,अल्केलाइन फोस्फेट और न्युक्लियोटाइड्स मौजूद होता है | कुछ भोजन को बिघटित करते है कुछ भोजन को पचाने में सहायक होते है जबकि कुछ एंजाइम अत्यधिक उद्दीपन में कमी लाते है |

६.:- मोनो और पोलीसेखेराइड्स :- इनमे निरोधक प्रणाली ( Immune System) में वृद्धि होती है और निर्वशीकरण में सहायता मिलती है |

७. :-आवश्यक एमिनो एसिड :- आठ में से सात एमिनो एसिड इस जेल में मिलते है |

८.:- सेकेंडरी एमिनो एसिड :- चौदह में से १३ एलो में होते है |

९.:- एन्थ्रिक़ुइनोन्स :- ये प्राकृतिक एंटीबायोटिक और पीड़ा निवारक है और हलके जुलाब का काम करते है |

१०.:- प्लांट स्टेरोल्स :- इस जेल में कोलेस्ट्रोल , ल्युपियोल,कैपस्टरल और बी-सीसोस्टरल होते है जो उद्दीपन रोधी प्रभाव मुहैया कराते है |

११.:- सेलिसाइलिक एसिड :- एस्थिरिन जैसी क्रिया की वजह से यह पीड़ा निवारक तथा उद्दीपन विरोधी प्रभाव उत्त्पन्न करता है |

इस जेल में तमाम तरह के मौजूद गुण पूर्ण संतुलन और सामंजस्य के साथ मिलकर शरीर में काम करता है और बहूत ही तेजी से शरीर में सुधर लाता है |

एलो वेरा जेल के गुण के बारे में ब्यक्त किया गया महापुरषों का विचार निम्न है :-
" आप मेरे से पूछते है की वो कौन-सी गुप्त शक्तियां थी जिन्होंने लंबे उपवासों के दौरान मुझे संबल दिया | देखिये, ईश्वर में मेरी अटूट आस्था, मेरी सीधी-सादी व मितहारी जीवन शैली और एलो जेल जिसके फायदों से मेरा परिचय १९ वीं सदी के अंत में,दक्षिण अफ्रीका पहुँचने के बाद हुआ |"
महात्मा गांधी

भविष्य का डॉक्टर कोई दवा नहीं देगा,बल्कि वह इन्सानी ढांचे, माकूल खुराक और बीमारी के कारणों व उनसे बचने के उपायों के बारे में मरीजों की दिल्चस्पीं पैदा करेगा |
थॉमस एडीसन

"मुझे विश्वास है कि २१ वीं सदी इस बात की पुष्टि कर देगी कि एलो वेरा महानतम औषधि है जिसकी जानकारी मानवता को पहले नहीं हुई |"
ली रिटर

" एड्स के मरीज के लिए एलो का महत्व वैसा ही है जैसे मधुमेह के रोगों के लिए इंसुलिन का |"
डा. टेरी एल. प्लस, एम्.डी.

एलोवेरा के कोई भी स्वास्थ्यवर्धक उत्पाद 30 % छूट पर खरीदने के लिए admin@aloe-veragel.com पर संपर्क करें और ज्यादा जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें

ज्ञान दर्पण
ताऊ .इन

2 comments

Gyan Darpan January 31, 2010 at 8:50 PM

बढ़िया जानकारी |
एलोवेरा अपने स्वास्थ्य के लिए ही नहीं ब्लॉग पर ट्रैफिक बढ़ाने के लिए भी बहुत बढ़िया है यानि ब्लॉग के स्वास्थ्य के लिए भी अच्छी खुराक है |
जब से अपने ब्लॉग पर एलोवेरा के बारे में पोस्ट लिखी है उसे पढने गूगल से बहुत पाठक आ रहे है | लगता है आजकल की भागमभाग जिन्दगी व प्रदुषण के मारे लोगों का रुझान एलोवेरा की तरफ ज्यादा हो रहा है |

Daisy June 1, 2021 at 9:03 PM

Send best online birthday gifts to India for your loved ones
send father's day gifts online

Post a Comment