घर की खिडकियों पर गमले में लगा या घर के पिछवाड़े में एलो वेरा उगा दिखना आम बात है,घर में एलोवेरा का पौधा होना बहुत अच्छा बात है क्योंकि यह अँधेरे में कार्बन डाई oxide सोंखने और oxigen छोड़ने वाले गिने चुने पौधे में से एक है,जिससे इसे बेडरूम में लगाना एकदम उचित है(आमतौर पर पौधा रात को carbondioxide छोड़ते है ),एलोवेरा के पौधे में पर्यावरण से बिषैले तत्वों को सोखने,आपके घर में आनेवाली हवा में से कार्बोन मोनोक्सिदे, नाइट्रस गसेस जैसे बिषैले तत्वों और बातावरण के प्रदूषकों को हटाकर साफ़ करने का बेहतरीन गुण भी है,जब वह ऐसा करता है,तो आप क्या सोचते है की पर्यावरण के जिन बिषैले तत्वों को इसने सोखा है उन्हें कहाँ संगृहीत किया जाता है?
हम से कुछ लोग बड़े शान से कहते है की वे एलो पौधे को जानते है और रोज सुबह पीने के लिए इसे ताजा-ताजा काटते है,लेकिन ऐसा करके ये लोग शायद पर्यावरण के जहरीले तत्वों को सीधे ग्रहण कर रहे है,यदि आप एलो वेरा इस्तेमाल करना शुरू करने वाले है,तो सुनिश्चित करें कि उत्पादों के लिए उपयोग किये गए पौधे लेड मुक्त,प्रदुषण मुक्त पर्यावरण में उगाये गए हों और उन्हें उगाते समय नुकसानदायक रासायनिक कीटनाशकों को उपयोग न किया गया हो,साथ ही यह भी सुनिश्चित करें कि आप जो एलो इस्तेमाल करते है वह एलो के तीन मुख्य औषधीय प्रकारों में से एक है और उपयोग के लिए उसकी पतियाँ काटने से कम कम ३ साल पहले उगाया गया हो........यह जानकारी उन लोगों के लिए है जो सही मायने में सुध एलो वेरा जेल पीना चाहते है तो वो सिर्फ और सिर्फ उच्च कोटि का ही एलो जेल पियें ताकि उनके शारीर पूर्ण रूप से स्वस्थ्य और रोगों से मुक्त रहें,एलो वेरा जेल और कुछ supplement अगर कोई ब्यक्ति उपयोग करता है तो उन्हें ताउम्र ऐसी कोई भी बीमारी जिसे आजकल लाइलाज कहा जाता है, छू नहीं सकता एलेवेरा जेल मानवजाति के लिए अमृत है
"ताउम्र हम एक ही खता करते रहे, धुल चेहरे पर थी और आइना साफ़ करते रहे"
हम से कुछ लोग बड़े शान से कहते है की वे एलो पौधे को जानते है और रोज सुबह पीने के लिए इसे ताजा-ताजा काटते है,लेकिन ऐसा करके ये लोग शायद पर्यावरण के जहरीले तत्वों को सीधे ग्रहण कर रहे है,यदि आप एलो वेरा इस्तेमाल करना शुरू करने वाले है,तो सुनिश्चित करें कि उत्पादों के लिए उपयोग किये गए पौधे लेड मुक्त,प्रदुषण मुक्त पर्यावरण में उगाये गए हों और उन्हें उगाते समय नुकसानदायक रासायनिक कीटनाशकों को उपयोग न किया गया हो,साथ ही यह भी सुनिश्चित करें कि आप जो एलो इस्तेमाल करते है वह एलो के तीन मुख्य औषधीय प्रकारों में से एक है और उपयोग के लिए उसकी पतियाँ काटने से कम कम ३ साल पहले उगाया गया हो........यह जानकारी उन लोगों के लिए है जो सही मायने में सुध एलो वेरा जेल पीना चाहते है तो वो सिर्फ और सिर्फ उच्च कोटि का ही एलो जेल पियें ताकि उनके शारीर पूर्ण रूप से स्वस्थ्य और रोगों से मुक्त रहें,एलो वेरा जेल और कुछ supplement अगर कोई ब्यक्ति उपयोग करता है तो उन्हें ताउम्र ऐसी कोई भी बीमारी जिसे आजकल लाइलाज कहा जाता है, छू नहीं सकता एलेवेरा जेल मानवजाति के लिए अमृत है
"ताउम्र हम एक ही खता करते रहे, धुल चेहरे पर थी और आइना साफ़ करते रहे"
एलोवेरा के कोई भी स्वास्थ्यवर्धक उत्पाद 30 % छूट पर खरीदने के लिए admin@aloe-veragel.com पर संपर्क करें और ज्यादा जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें
1 comments
बहुत ही शानदार जानकारी दिए हो रामबाबू ! बहुत बहुत आभार इस अमूल्य जानकारी के लिए !
Post a Comment