" "यहाँ दिए गए उत्पादन किसी भी विशिष्ट बीमारी के निदान, उपचार, रोकथाम या इलाज के लिए नहीं है , यह उत्पाद सिर्फ और सिर्फ एक पौष्टिक पूरक के रूप में काम करती है !" These products are not intended to diagnose,treat,cure or prevent any diseases.

Jan 28, 2010

एलो वेरा जेल ह्रदय रोगी के लिए आशा की नई किरण |

कोलेस्ट्रोल की बढ़ती समस्या के कारण ही ह्रदय रोग उत्पन्न होते है | पर कुछ लोगों का मानना है की ह्रदय रोग में कोलेस्ट्रोल का ही सिर्फ दोष नहीं है | इसके सबसे प्रमुख कारण है रक्तवाहिनी धमनियों ( Blood Vessels) में सूजन ( Inflamation )| आधे से ज्यादा हार्ट अटेक में मरीजों का कोलेस्ट्रोल स्तर सामान्य होता है | पर आप रक्त धमनियों में सूजन से भी मुक्ति पा सकते है सिर्फ और सिर्फ नुट्रिसन सप्लीमेंट को अपने आहार में लेकर |

ह्रदय रोगी अगर अपना ध्यान कोलेस्ट्रोल स्तर कम करने के बजाय Arteries (रक्त धमनियों) में सूजन को कम करने की दिशा में लगाये तो उनका उपचार और रोकथाम यथाशीघ्र हो सकेगा | HDL - High Density Life proteins कोलेस्ट्रोल वास्तव में अच्छी होती है , HDL जितनी ज्यादा होती है उतना ही अच्छा होता है | दरअसल LDL-Low Density LIfe Proteins कोलेस्ट्रोल खराबी पैदा करती है |

Artries की दीवारों में LDL जम जाता है और उन्हें संकरा कर देती है | जब HDL आती है तो उस गंदगी को जो जमा होता है उसे साफ़ कर देती है | अगर धमनी के तंग नलिका क्षेत्र में खून के थक्का बन गया है, तो वह ह्रदय की मांसपेशी में रक्त प्रवाह रोक सकता है और उससे दिल का दौरापड़ सकता है |अगर थक्का रक्तप्रवाह को मस्तिष्क में जाने से रोकता है , तो उससे स्ट्रोक यानि पक्षघात हो सकता है |

वैसे सभी प्रकार के कोलेस्ट्रोल ख़राब नहीं होती | जब LDL शरीर में अपने मूल रूप से बनती है, वह अच्छी होती है | यह cell membranes, cell के अन्य भाग और शरीर के लिए आवश्यक हारमोन बनाने के लिए बहूत ही जरूरी होती है | हम बिना इसके भी जीवित नहीं रह सकते | शरीर स्वयं ही बना लेती है अगर यह हमें भोजन में ना मिले तो |

समस्या के पीछे जिसका हाथ है वो है Free Redicals जो LDL को Oxidized ( ऑक्सीकरण ) करके खराब कर देते है | इसके बाद जो भी नए LDL तैयार होती है वह खराब होती है | पर एक सच्चाई यह भी है की अगर आपके शरीर में प्रयाप्त मात्रा में Anti-Oxidants हो तो Oxidization नहीं हो पाएगी और LDL भी खराब नहीं होगी |

अक्सर हम सुनते है की वो तो एकदम स्वस्थ थे पर एक दिन अचानक हार्ट अटेक से मर गए | ये सब इन्ही कारणों से होता है ,अगर शरीर में Anti-Oxidants की मात्रा जितना ज्यादा होगी, उतनी ही ह्रदय रोगों का ख़तरा कम होगी |

लाल रंग के मांस,तले भोजन,अधिक नमक, धूम्रपान,शराब और ब्यायाम के आभाव से कोलेस्ट्रोल में असंतुलित हो जाता है | अगर आप अपने खान-पान में सहायक पोष्टिक आहार और संतुलित पोषण तत्व ले तो निशचय ही आप इस रोग पर काबू पा सकते है |

आपके लिए हामारे पास प्रोडक्ट निम्नलिखित है जो इस रोग से बचने में मदद कर सकती है |ह्रदय रोग के खिलाफ लड़ने में बहूत सहायक होगी Anti-oxidants और उनके सहायक पोषक तत्व |अगर कोई ब्यक्ति इस तरह के रोग से पीड़ित हो तो आप हमारे विश्व स्तरीय उत्पाद का अपने जीवन में प्रयोग लाकर इस भयंकर रोग पर विजय पा सकते है |

हमारा उत्पाद जो इस रोग को जड़ से ख़त्म कर सकता है अगर आप इसे चार से छे महीने तक लगातार प्रयोग करें और साथ में उतपाद के प्रति उनकी सच्ची विश्वास होनी चाहिए | उत्पाद का नाम निचे लिखा है :-

Aloevera Gel ------- नलिकाओं को फैलाकर रक्तसंचार में सुधार लाता है |
Artic Sea ----- कोलेस्ट्रोल और Triglyceride स्तर में कमी लाता है | थक्के नहीं बनाने देता और उतकों की मरम्मत करता है |
Garlic Thyme -------- रक्त को पतला करता है, थक्के बनने से रोकता है और दिल को सुकून पहुंचाता है |
Lycium Plus -------- धमनियों का दबाब कम करता है |


एलोवेरा के कोई भी स्वास्थ्यवर्धक उत्पाद 30 % छूट पर खरीदने के लिए admin@aloe-veragel.com पर संपर्क करें और ज्यादा जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें

ज्ञान दर्पण
ताऊ .इन

5 comments

Udan Tashtari January 29, 2010 at 5:43 AM

एलोवेरा जेल का नियमित सेवन कर रहा हूँ विगत २० दिनों से.

स्वप्न मञ्जूषा January 29, 2010 at 6:42 AM

acchi jaankaari..

seema gupta January 29, 2010 at 8:49 AM

आभार इस महत्वपूर्ण जानकारी के लिए....

regards

Gyan Darpan January 29, 2010 at 8:50 AM

हृदय रोगी तो हम नहीं है पर आपने इसके बारे में इतना कुछ बता दिया तो एलोवेरा जेल शुरू करना ही पड़ेगा !!

Daisy June 1, 2021 at 9:06 PM

Send best online birthday gifts to India for your loved ones
send father's day gifts online

Post a Comment