" "यहाँ दिए गए उत्पादन किसी भी विशिष्ट बीमारी के निदान, उपचार, रोकथाम या इलाज के लिए नहीं है , यह उत्पाद सिर्फ और सिर्फ एक पौष्टिक पूरक के रूप में काम करती है !" These products are not intended to diagnose,treat,cure or prevent any diseases.

Jan 6, 2010

दवा खाने से पहले रखे ध्यान|

बीमारी के दौरान अक्सर लोग गलत दवा खा लेते है उन्हें इसके गंभीर दुस्प्रभाव झेलने परते है दवाएं सेहत को सुधरने के लिए होती है न कि दुस्वरियां बढाने के लिए इसलिए दवाओं के प्रयोग से पहले कुछ खास बातों का रखें ख्याल हर दवा का दुस्प्रभाव होते हैदो से ज्यादा दवाओं का सेवन करने से पहले डॉक्टर की सलाह लें और उसके दुस्प्रभाव के बारे में अवश्य पूछ लें दवाएं कई मात्रा में उपलब्ध होती है गलत मात्रा में दवा खाना शारीर के लिए नुकसानदायक होता है डॉक्टर जितने मिलीग्राम कि दवा लिखें उतनी ही लें दवा को लेने से पहले डॉक्टर से खानपान को लेकर खासतौर पर परताल कर लें दवा को कब,कैसे और किसके साथ खाना है,यह जानकारी लेने के बाद ही शुरू करें ऐसा इसलिए जरूरी है क्यूंकि आजकल समाचार कि सुर्खिया बनी रहती है नकली दवाओं के बारे में कुछ दिन पहले भी समाचार में पढ़ा था कि ख़ुफ़िया तंत्र ने अत्यधिक मात्रा में नकली दवा के साथ कुछ लोगों को गिरफ्तार किया है जिसने एलोपथिक दवा के पेकिंग में आयुर्वेद कि दवा बेच रहे थे करीब २ लाख गोली जो नकली थी वो बरे नामचीन कंपनी कि दर्दनिवारक (पेनकिलर )और मल्टीविटामिन कि पेकिंग में थी आप अपनी सेहत का ध्यान दवाओं के जगह अगर आयुर्वेदिक चीज पर ध्यान दे तो ज्यादा सुखी जीवन जी सकते है


एलोवेरा के कोई भी स्वास्थ्यवर्धक उत्पाद 30 % छूट पर खरीदने के लिए admin@aloe-veragel.com पर संपर्क करें और ज्यादा जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें


1 comments

Gyan Darpan January 7, 2010 at 8:33 AM

बढ़िया जानकारी

Post a Comment