आज बाजार में एलोवेरा उत्पाद की भरमार है | समाचार पत्र ,दूरदर्शन पर इस उत्पाद के बारे में तरह तरह के कंपनी पूरी दम-ख़म से प्रचार प्रसार करते नजर आती है | जिसके फलस्वरूप लोग इस उत्पाद को बड़े ही भरोसे से खरीद रहे है |
लेकिन क्या आप जानते है जो आप एलोवेरा वाले उत्पाद खरीद रहे है उनमे से कुछ उत्पाद में एलोवेरा की गलत मात्रा बता रहे हो सकते है ?आपको शायद यह जानकार हैरानी होगी की फ डी ए (यूनाइटेड स्टेट्स फ़ूड एंड ड्रग एड्मिनीस्ट्रेसन) के अनुसार ,कानूनी तौर पर निर्माता एक लीटर पानी में सिर्फ दो बड़े चम्मच एलो वेरा उपयोग कर सकता है और फिर भी वे उसे 100% एलो वेरा जूस कहते है |
अगली बार जब भी "100%" एलो वेरा का दावा करने वाला जूस देखे, तो उसके लेबल को सावधानीपूर्वक जांच करें |
इसी वजह से ,एलो वेरा उत्पाद को प्रमाणित करने के लिए एक संगठन बनाया गया, जो एलो वेरा के असली मात्रा और सामग्री प्राकशित करते है | इस संगठन को द इंटरनेसनल एलो साइंस काउन्सिल या आई ए एस सी कहा जाता है |
आई ए एस सी की स्थापना 1980 की शुरुआत में हुई,उन्होंने उच्च मानकों को पूरा करने वाले सभी एलो वेरा उत्पादों को प्रमाणित करने के लिए एक प्रक्रिया विकसित की | सबसे पहले एलो वेरा उत्पाद बनाने वाली कंपनियों या एलो वेरा उगाने वाले किसानो को आई ए एस सी से प्रमाणित होने के लिए आवेदन देना पड़ता है | उसके बाद संगठन परीशां करता है | एलो वेरा उत्पादों,एलो वेरा फोर्मुलों ,और उपयोग किए गए असली एलो वेरा पौधे को औडिट करता है | अगर सब कुछ सही और अचूक है तो उन्हें प्रमाणीकरण की आई ए एस सी सील मिल जाती है |
आई ए एस सी का प्रमाणीकरण पाने वाले हर उत्पाद यह पुष्टि और वादा करता है की एलो वेरा उत्पाद के लेबल पर अंकित तथ्य सही है और एलो वेरा की बताई गई मात्रा सही है | इसका यह भी मतलब है की एलो वेरा उत्पाद में आई ए एस सी के मानकों पर खरी उतरने वाली गुण का एलो है |
आप आई ए एस सी के वेबसाईट :- www.iasc.org पर प्रमाणीकरण प्राप्त एलो वेरा की सूचि देख सकते है | इस वेबसाईट में उन एलो वेरा उत्पादों की सूचि भी दी गई है जिनके पास अब आई ए एस सी का प्रमाणीकरण नहीं है |
हमारा सुझाव है की उपरोक्त सील को जरुर देखें जब भी आप एलो वेरा उत्पाद खरीदें ,यह दर्शाती है की यह बिलकुल शुध्ध और बेहतरीन गुणवता वाला उत्पाद है |
जो आपके स्वास्थ्य और संतुष्टि दोनों के लिए जरुरी है
वैसे फोरेवर लिविंग प्रोडक्ट के पास और भी कई प्रमाणीकरण है जो सिद्ध करता है की वो बास्तव में दुनिया का बेहतरीन एलो वेरा उत्पादक कंपनी है |
जैसे की:- इस्लामिक सोसाइटी ऑफ़ कैलिफोर्निया --------------इस्लाम में अल्कोहल और चर्बी प्रतिबंधित है |
उत्पादों का परीक्षण जानवरों पर नहीं किया जाता है -------- यह जानवर को भी दिया जा सकता है | और उन्हें भी इसका लाभ मिलेगा |
कोशेर रेटिंग ---------- इसका मतलब यह होता है की यह बिलकुल खाने योग्य और स्वास्थ्य प्रद है |
एफ एल पी इंडिया आइ डी एस ए ( इडियन डाइरेक्ट सेलिंग एसोसिएसन ) का गौरवशाली सदस्य है | आज के समय में इंडिया में करीब १७००० कंपनी इस तरह से काम करती है पर इनमे से सिर्फ १७ कंपनी ही है जिनके पास ये प्रमाणीकरण मिला हुआ है |
आप अपने बेहतर स्वास्थ्य और बेहतर परिणाम के लिए एलो जेल उच्च क्वालिटी का ही खरीदें |
5 comments
उन 17 कंपनियों के नाम तो बता देते बंधु.
बहुत सारा तो ऊपर से निकल गया.......
...............................
विलुप्त होती... .....नानी-दादी की पहेलियाँ.........परिणाम..... ( लड्डू बोलता है....इंजीनियर के दिल से....)
http://laddoospeaks.blogspot.com/2010/03/blog-post_24.html
हम फॉर एवर वाला ही पी रहे हैं.
Indian Direct selling association के सदस्यों के नाम के लिए अप इसके वेबसाइट पर चटका लगाए www.idsa.co.in
hum bi forever wala hi p rhe h
Post a Comment