हम सबने अनुभव किया होगा कि रोगावास्था में चेहरा कांतिहीन ,मुरझाई और त्वचा बेजान दिखाई देती है,जबकि स्वस्थावास्था में ऐसा नहीं होता |
जो लोग अच्छे खाने-पीने के बावजूद मानसिक चिंताओं,कुंठाओं,कि चपेट में रहते है उनकी त्वचा समय से पहले ही बुढ़ाने लगती है उसपर कालिमा छाने लगती है और झुर्रियां पड़ने लगती है |
वास्तव में त्वचा हमारे शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य की चुगली कर देती है | कई रोग है जिनका निदान त्वचा देखकर किया जाता है यानि सेहत त्वचा को प्रभावित करती ही है | इन सारी बातों से तो यही समझा जा सकता है कि सुन्दर दिखने के लिए शारीरिक और मानसिक रूप से स्वास्थ्य होना अत्यंत आवश्यक है |
लेकिन यह भी सत्य है कि जहां सुन्दरता का आधार स्वास्थ्य है,वही स्वास्थ्य का आधार सौन्दर्य होगा,यह आवश्यक नहीं है | कई ब्यक्ति सौन्दर्य होने के बावजूद सौन्दर्यवान नहीं होते और ऐसा होना उनकी परेशानी का सबब बन जाता है ,खासकर महिलाओं के लिए जो सौन्दर्य के प्रति विशेष जागरूक होती है |
शारीरिक सौन्दर्य में पहला स्थान चेहरे का होता है | शरीर का यह ऐसा महत्वपूर्ण भाग है जो ब्यक्ति विशेष कि पहचान सुरक्षित रखता है | स्वस्थ,मुलायम,चमकदार और बेदाग़ त्वचा से युक्त चेहरा सभी को भाता है |
ऐसी महिला आकर्षण का केंद्र होती है ,फिर चाहे त्वचा सांवली हो अथवा गौरवर्ण की | इसके विपरीत झाइयों,झुर्रियों,दाग-धब्बे युक्त चेहरा स्वाभाविक रूप से उतना आकर्षण नहीं लगता |
आदिकाल से नारी अपन सौन्दर्य को बनाये और बढ़ाये रखने के उपाय करती रही है |
वैसे हमारे पास अनेकानेक एलो वेरा आधारित उत्पाद है जो अंग विशेष और त्वचा को सुन्दर से सुन्दरतम बनाने की क्षमता रखती है |
इसीलिए फॉर एवर लिविंग प्रोडक्ट ने ऐसे उत्पाद को बाजार में उतारा हुआ है जिसके फलस्वरूप शरीर को न केवल बाहरी तौर पर सौन्दर्य प्रदान करते है बल्कि आंतरिक तौर पर भी पुष्ट करने का काम करते है , इसके अलावा शरीर के अन्दर छिपे हुए और परेशान कर रहे रोगों को नष्ट करने का काम भी करते है |
सबसे अच्छी बात यह है की पुर्णतः आयुर्वेद तथा जड़ी-बूटी का होने से इनके कोई भी दुस्प्रभाव ( साइड इफेक्ट ) नहीं होते यानि लाभ ही लाभ ,नुकसान कुछ नहीं |
मसलन अगर आप किसी भी प्रकार के त्वचा सम्बंधित परेशानी का सामना कर रहे हो जैसे मुहांसे, त्वचा की ढीलापन,झाइयाँ,छाई ,काला धब्बे ,इत्यादि |
कुछ महीने में आपके चहरे की रौनक ,सुन्दरता वापस आ सकती है | हमारे फॉर एवर लिविंग प्रोडक्ट के उतपाद को अपना कर जो आपके शरीर के लिए उपयोगी हो सकता है ----- १. एलो वेरा जेल २. एलो एक्टिवेटर ३. एलो वेरा जेली ४. प्रोपोलिस क्रीम ५. एलो स्क्रब ६. फेसिअल कीट भी है ---- जिससे आप प्राकृतिक तरीके से अपने चेहरा को फेसिअल घर में कर सकते है और आपके चेहरे की त्वचा के लिए बिलकुल वरदान सावित हो सकती है |
0 comments
Post a Comment