" "यहाँ दिए गए उत्पादन किसी भी विशिष्ट बीमारी के निदान, उपचार, रोकथाम या इलाज के लिए नहीं है , यह उत्पाद सिर्फ और सिर्फ एक पौष्टिक पूरक के रूप में काम करती है !" These products are not intended to diagnose,treat,cure or prevent any diseases.

Mar 26, 2010

ग्वार पाठा (एलो वेरा) आपके सौन्दर्य का पहरेदार|

Aloe Vera Plant (copy)LogoStackedLeftNav

हम सबने अनुभव किया होगा कि रोगावास्था में चेहरा कांतिहीन ,मुरझाई  और त्वचा बेजान दिखाई देती है,जबकि स्वस्थावास्था में ऐसा नहीं होता |
जो लोग अच्छे खाने-पीने के बावजूद मानसिक चिंताओं,कुंठाओं,कि चपेट में रहते है उनकी त्वचा समय से पहले ही बुढ़ाने लगती है  उसपर कालिमा छाने लगती है और झुर्रियां पड़ने लगती है |

 

वास्तव में त्वचा हमारे शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य की चुगली कर देती है | कई रोग है जिनका निदान त्वचा देखकर किया जाता है यानि सेहत त्वचा को प्रभावित करती ही  है | इन सारी बातों से तो यही समझा जा सकता है कि सुन्दर  दिखने के लिए शारीरिक और मानसिक रूप से स्वास्थ्य होना अत्यंत आवश्यक  है |

लेकिन यह भी सत्य है कि जहां सुन्दरता का आधार स्वास्थ्य है,वही स्वास्थ्य का आधार सौन्दर्य होगा,यह आवश्यक नहीं है | कई ब्यक्ति सौन्दर्य होने के बावजूद सौन्दर्यवान नहीं होते और ऐसा होना उनकी परेशानी का सबब बन जाता है ,खासकर महिलाओं के लिए जो सौन्दर्य के प्रति विशेष जागरूक होती है |

 

शारीरिक सौन्दर्य में पहला स्थान चेहरे का होता है  | शरीर का यह ऐसा महत्वपूर्ण भाग है जो ब्यक्ति विशेष कि पहचान सुरक्षित रखता है | स्वस्थ,मुलायम,चमकदार और बेदाग़  त्वचा से युक्त  चेहरा सभी को भाता है |

 

ऐसी महिला आकर्षण का केंद्र होती है ,फिर चाहे त्वचा सांवली हो अथवा गौरवर्ण की | इसके विपरीत झाइयों,झुर्रियों,दाग-धब्बे युक्त चेहरा स्वाभाविक रूप से उतना आकर्षण नहीं लगता |

आदिकाल से  नारी अपन सौन्दर्य को बनाये और बढ़ाये रखने के उपाय करती रही है |

वैसे हमारे पास अनेकानेक एलो वेरा  आधारित उत्पाद है जो अंग विशेष और त्वचा को सुन्दर से सुन्दरतम बनाने की क्षमता रखती है |

 
इसीलिए  फॉर एवर लिविंग प्रोडक्ट ने ऐसे उत्पाद को बाजार में उतारा हुआ है जिसके फलस्वरूप शरीर को न केवल बाहरी तौर पर सौन्दर्य प्रदान करते है बल्कि आंतरिक तौर पर भी पुष्ट करने का काम करते है , इसके अलावा शरीर के अन्दर  छिपे हुए और परेशान कर रहे रोगों को नष्ट करने का काम भी करते है |
सबसे अच्छी  बात यह है की पुर्णतः आयुर्वेद तथा जड़ी-बूटी का होने से इनके कोई भी दुस्प्रभाव ( साइड इफेक्ट ) नहीं होते यानि लाभ ही लाभ ,नुकसान कुछ नहीं |

मसलन अगर आप किसी भी प्रकार के त्वचा सम्बंधित परेशानी का सामना कर रहे हो जैसे मुहांसे, त्वचा की ढीलापन,झाइयाँ,छाई ,काला  धब्बे  ,इत्यादि  |


कुछ महीने में आपके चहरे की रौनक ,सुन्दरता वापस आ सकती है | हमारे  फॉर एवर लिविंग प्रोडक्ट के उतपाद को अपना कर जो आपके शरीर के लिए उपयोगी हो सकता है ----- १. एलो वेरा जेल  २. एलो एक्टिवेटर ३. एलो वेरा जेली ४. प्रोपोलिस क्रीम ५. एलो स्क्रब ६.  फेसिअल कीट भी है ---- जिससे आप प्राकृतिक तरीके से अपने चेहरा को फेसिअल घर में कर सकते है और आपके चेहरे की त्वचा के लिए बिलकुल वरदान सावित हो सकती है |

0 comments

Post a Comment