" "यहाँ दिए गए उत्पादन किसी भी विशिष्ट बीमारी के निदान, उपचार, रोकथाम या इलाज के लिए नहीं है , यह उत्पाद सिर्फ और सिर्फ एक पौष्टिक पूरक के रूप में काम करती है !" These products are not intended to diagnose,treat,cure or prevent any diseases.

Apr 30, 2010

एलो बॉडी टोनर ( अपनी त्वचा को रेशमी कोमलता दें )


हमारी त्वचा बेहतरीन सुरक्षा का अधिकारी है - आखिरकार क्या ये आप के शरीर का सबसे उजागर लेकिन सबसे कम सुरक्षित भाग नहीं है ? जरा कल्पना करें की कैसे दिनों, महीनो और सालों तक यह वक्त की सारी ताडनाएं सहता है , ज्यादातर चुपचाप और कभी-कभी फोड़ों, घावों या फिर सुस्त और निर्जीव त्वचा दर्शाते हुए अपनी नाराजगी व्यक्त करता है | शरीर का यह सबसे बड़ा अवयव चुपचाप बदलते मौसम, धुल-मिट्टी, प्रदुषण, रासायनिक उत्सर्ग, कठोर पदार्थ, अस्वस्थ्य जीवन शैली, बढती उम्र इत्यादि के थपेड़े सहता है | क्या ये अच्छा नहीं होगा अगर हम अपने व्यस्त दिनचर्या में कभी-कभार थोडा सा वक्त अपने शरीर के इस महत्वपूर्ण एवं प्रत्यक्ष अंग को सँवारने और सुरक्षा में लगाएं |

एक उष्ण, फुर्ती-स्पद, आराम पहुँचानेवाले मालिश से अच्छा और क्या हो सकता है जो आप की त्वचा को न सिर्फ एक चमक प्रदान करे, बल्कि उसकी बदसूरत और उबड़-खाबड़ सतह जिससे अधिकतर लोग पीड़ित रहते है और इस से निदान का आसान व प्रभावशाली तरीका ढूंढते रहते है | तो है एक ऐसा प्रोडक्ट हमारे पास जो न सिर्फ प्रभावशाली है, बल्कि बेहद सुरक्षित एवं अंततः सस्ता भी है | जिसका नाम है फोरेवर एलो बॉडी टोनर |

एलो बॉडी टोनर शुद्ध, स्टेब्लाईज्द एलो वेरा और चुनिंदे यूरोपियन जड़ी-बूटियों का एक यथार्थ मिश्रण है जिसमे सिन्न्मन आयल और कैपसिकम - दो अनूठे हिटिंग एजेंट है |

कैपसिकम :- काफी अरसे से कैपसिकम का उपयोग न सिर्फ भोजन को स्वादिष्ट बनाने के लिए बल्कि शरीर के सुचारू संचालन एवं शुद्धिकरण के लिए किया जाता रहा है | कैपसिकम पाचन रसों के उत्पादन में बढ़ोतरी करता है और हमारी नैसर्गिक सुरक्षा प्रणाली को सुदृढ़ करने में सहयोग देता है | रक्तचाप को सुव्यवस्थित करने में भी मदद कर सकता है | जहाँ आप अपने शरीर के आतंरिक हिंस्सों की संचालन प्रक्रिया को मजबूत कर असंख्य कोशाणुओं को ओक्सिजन और पोषण द्वारा सक्रीय बनाते है , वहीँ कैपसिकम की उष्ण शक्ति संचालन प्रक्रिया को दुरुस्त कर फंसे द्रव्य और चर्बीदार उतकों को तोड़ती है जिससे सेल्युलाईट बनता है |

सेल्युलाईट एक ऐसी स्थिति है जो पुरुष और स्त्रियों ( खासकर स्त्रियों ) में पैदा होती है जिससे जांघों, पेट और पेल्विक रीजियन की त्वचा उबड़-खाबड़ दिखती है | इसे ओरेंज पिल सिंड्रोम, काटेज चीज स्किन, मैट्रेस फिनौमिनन इत्यादि नामों से भी जाना जाता है |

सिन्न्मन आयल :- ऐसा मन जाता है कि सिन्न्मन शरीर को संचालन प्रक्रिया और शक्ति प्रवाह को सुदृढ़ बनाता है | चीन के चिकित्सीय शास्त्र के अनुसार दर्द, ऐठन और रक्त संचय ये सभी उर्जा अवरोधी अवयव है | सिन्न्मन उर्जा को पुरे शरीर में संचालित करती है और यह उष्णता पैदा करने वाला मन जाता है | यह तीव्र एसेंशियल आयल थकावट, डिप्रेसन और कमजोरी से लड़ने में मदद करता है |

एलो बॉडी टोनर के अनूठे परिणामों का रहस्य है एलो वेरा जो हाइपोडर्मिस लेबल तक जाकर नमीं तथा चिकनाई पहुंचती है और साथ ही उष्णता पहुँचाने वाले तत्वों के साथ मिलकर अनचाहे द्रव्य पदार्थों को साफ़ करती है जिस के कारण त्वचा रेशमी और चिकनी दिखाई देती है | यह एक गहराई तक उष्णता पहुँचाने वाली एमोलिएंट क्रीम है जिसमे इमलसिफाअर्स, मोइस्च्राइजर्स और हुमेक्तेन्त मौजूद है | यह प्रोडक्ट एलो बॉडी टोनर का अभिन्न अंग है और शरीर के बिभिन्न भागों पर सेलोफिन रैप के साथ प्रयोग करने पर बेहतरीन परिणाम मिलते है | बहरहाल , चेहरा, गला, फोरआर्म , सीना, घुटनों और पिंडलियों के बिच सेलोफिन का प्रयोग न करें | त्वचा के निचले हिंस्से में फंसे द्रव्य पदार्थों को पिघलने में मदद कर जब यह प्रोडक्ट वजन कम करने के अन्य अवयवों के साथ काम करता है तो इन्च रिडक्सन में मदद मिलती है |
यह एक हर्बल पैक है । इससे आप पेट ,जंघा व बाजू पर जमा अतिरिक्त चर्बी को कम कर सकते है । यदि आपके पेट पर चर्बी काफ़ी मात्रा मे है तो यह एक घंटे मे २ इंच भी कम कर सकता है ।
त्वचा पर पडी धारियों को भी खत्म कर सकता है ।यह एक एन्टी –बायटिक कोम्बिनेशन है जो हमारी त्वचा के संक्रमण को भी कम करने मे मदद करती है । इसका कोई साइड एफ़ेक्ट नही है । यह हमारी त्वचा को स्वस्थ रखता है ।


Rs. 3659.40 | .340 | 3
तो देर किस बात कि है, तैयार हो जाइए एक नए, जवाँ, छरहरे शरीर के लिए, कुछ ही घंटो में --- अपने घर के आराम और एकांत में |



एलोवेरा के कोई भी स्वास्थ्यवर्धक उत्पाद 15 % छूट पर खरीदने के लिए admin@aloe-veragel.com पर संपर्क करें और ज्यादा जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें
"एलोवेरा " ब्लॉग ट्रैफिक के लिए भी है खुराक | Gyan Darpan ज्ञान दर्पणताऊ .इन

0 comments

Post a Comment