" "यहाँ दिए गए उत्पादन किसी भी विशिष्ट बीमारी के निदान, उपचार, रोकथाम या इलाज के लिए नहीं है , यह उत्पाद सिर्फ और सिर्फ एक पौष्टिक पूरक के रूप में काम करती है !" These products are not intended to diagnose,treat,cure or prevent any diseases.

Jan 31, 2010

एलो वेरा के बारे में महापुरुषों के विचार |


मैं एक बार फिर से एलो वेरा जेल से सम्बंधित जानकारी लेकर आपके सामने उपस्थित हो रहा है | इस जेल के अन्दर १८ अमीनो एसिड ,१२ बिटामिन और २० खनिज पाए जाते है | इसे तमाम उपलब्ध सर्वश्रेष्ठ पूरकों में से एक माना जाता है | प्राकृतिक उत्पाद के कारण यह शरीर के लिए बिलकुल उपयुक्त है | इससे कोई दुष्प्रभाव नहीं पड़ता है और इसके सेवन से कोई आदी नहीं होता है |

संक्षेप में ,एलो वेरा जेल में निम्न महत्वपूर्ण तत्व होते है :-
१. लिग्निंस :- सेलुलोज आधारित तत्व होने के वजह से मानव त्वचा के अंदर घुस जाने के क्षमता रखता है |

२. सेपोनिंस :- ये ग्लैकोसेड्स है , जो इसमें ३% होते है | साबुन जैसा एंटीसेप्टिक जो प्राकृतिक रूप से सफाई का काम करता है |

३. विटामिन :- इसमें विटामिन ए,बी-१,बी-२,बी-३,बी-५,बी-६,बी-१२,सी,ई,और कोलाईन तथा फॉलिक एसिड होते है | यह उन विरले पौधों में से है जो विटामिन बी-१२ से समृद्ध होते है |

४. मिनरल्स :- कैल्शियम,मैग्नेशियम,फॉस्फोरस,पोटेशियम,लौह,मैगनीज,सोडियम,जिंक,तांबा,क्लोराइन व क्रोमियम जैसे प्रमुख खनिज एलो वेरा जेल में मिलता है |

५. एंजाइम्स :- इसमें फोस्फेट्स,एमिलेस,ब्रेडइकिनेस ,लिपेस,केटेलेस,सेल्युलेस,क्रिएताइन,फोस्फोकिनेस,प्रोटिएस,अल्केलाइन फोस्फेट और न्युक्लियोटाइड्स मौजूद होता है | कुछ भोजन को बिघटित करते है कुछ भोजन को पचाने में सहायक होते है जबकि कुछ एंजाइम अत्यधिक उद्दीपन में कमी लाते है |

६.:- मोनो और पोलीसेखेराइड्स :- इनमे निरोधक प्रणाली ( Immune System) में वृद्धि होती है और निर्वशीकरण में सहायता मिलती है |

७. :-आवश्यक एमिनो एसिड :- आठ में से सात एमिनो एसिड इस जेल में मिलते है |

८.:- सेकेंडरी एमिनो एसिड :- चौदह में से १३ एलो में होते है |

९.:- एन्थ्रिक़ुइनोन्स :- ये प्राकृतिक एंटीबायोटिक और पीड़ा निवारक है और हलके जुलाब का काम करते है |

१०.:- प्लांट स्टेरोल्स :- इस जेल में कोलेस्ट्रोल , ल्युपियोल,कैपस्टरल और बी-सीसोस्टरल होते है जो उद्दीपन रोधी प्रभाव मुहैया कराते है |

११.:- सेलिसाइलिक एसिड :- एस्थिरिन जैसी क्रिया की वजह से यह पीड़ा निवारक तथा उद्दीपन विरोधी प्रभाव उत्त्पन्न करता है |

इस जेल में तमाम तरह के मौजूद गुण पूर्ण संतुलन और सामंजस्य के साथ मिलकर शरीर में काम करता है और बहूत ही तेजी से शरीर में सुधर लाता है |

एलो वेरा जेल के गुण के बारे में ब्यक्त किया गया महापुरषों का विचार निम्न है :-
" आप मेरे से पूछते है की वो कौन-सी गुप्त शक्तियां थी जिन्होंने लंबे उपवासों के दौरान मुझे संबल दिया | देखिये, ईश्वर में मेरी अटूट आस्था, मेरी सीधी-सादी व मितहारी जीवन शैली और एलो जेल जिसके फायदों से मेरा परिचय १९ वीं सदी के अंत में,दक्षिण अफ्रीका पहुँचने के बाद हुआ |"
महात्मा गांधी

भविष्य का डॉक्टर कोई दवा नहीं देगा,बल्कि वह इन्सानी ढांचे, माकूल खुराक और बीमारी के कारणों व उनसे बचने के उपायों के बारे में मरीजों की दिल्चस्पीं पैदा करेगा |
थॉमस एडीसन

"मुझे विश्वास है कि २१ वीं सदी इस बात की पुष्टि कर देगी कि एलो वेरा महानतम औषधि है जिसकी जानकारी मानवता को पहले नहीं हुई |"
ली रिटर

" एड्स के मरीज के लिए एलो का महत्व वैसा ही है जैसे मधुमेह के रोगों के लिए इंसुलिन का |"
डा. टेरी एल. प्लस, एम्.डी.

एलोवेरा के कोई भी स्वास्थ्यवर्धक उत्पाद 30 % छूट पर खरीदने के लिए admin@aloe-veragel.com पर संपर्क करें और ज्यादा जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें

ज्ञान दर्पण
ताऊ .इन

Jan 28, 2010

एलो वेरा जेल ह्रदय रोगी के लिए आशा की नई किरण |

कोलेस्ट्रोल की बढ़ती समस्या के कारण ही ह्रदय रोग उत्पन्न होते है | पर कुछ लोगों का मानना है की ह्रदय रोग में कोलेस्ट्रोल का ही सिर्फ दोष नहीं है | इसके सबसे प्रमुख कारण है रक्तवाहिनी धमनियों ( Blood Vessels) में सूजन ( Inflamation )| आधे से ज्यादा हार्ट अटेक में मरीजों का कोलेस्ट्रोल स्तर सामान्य होता है | पर आप रक्त धमनियों में सूजन से भी मुक्ति पा सकते है सिर्फ और सिर्फ नुट्रिसन सप्लीमेंट को अपने आहार में लेकर |

ह्रदय रोगी अगर अपना ध्यान कोलेस्ट्रोल स्तर कम करने के बजाय Arteries (रक्त धमनियों) में सूजन को कम करने की दिशा में लगाये तो उनका उपचार और रोकथाम यथाशीघ्र हो सकेगा | HDL - High Density Life proteins कोलेस्ट्रोल वास्तव में अच्छी होती है , HDL जितनी ज्यादा होती है उतना ही अच्छा होता है | दरअसल LDL-Low Density LIfe Proteins कोलेस्ट्रोल खराबी पैदा करती है |

Artries की दीवारों में LDL जम जाता है और उन्हें संकरा कर देती है | जब HDL आती है तो उस गंदगी को जो जमा होता है उसे साफ़ कर देती है | अगर धमनी के तंग नलिका क्षेत्र में खून के थक्का बन गया है, तो वह ह्रदय की मांसपेशी में रक्त प्रवाह रोक सकता है और उससे दिल का दौरापड़ सकता है |अगर थक्का रक्तप्रवाह को मस्तिष्क में जाने से रोकता है , तो उससे स्ट्रोक यानि पक्षघात हो सकता है |

वैसे सभी प्रकार के कोलेस्ट्रोल ख़राब नहीं होती | जब LDL शरीर में अपने मूल रूप से बनती है, वह अच्छी होती है | यह cell membranes, cell के अन्य भाग और शरीर के लिए आवश्यक हारमोन बनाने के लिए बहूत ही जरूरी होती है | हम बिना इसके भी जीवित नहीं रह सकते | शरीर स्वयं ही बना लेती है अगर यह हमें भोजन में ना मिले तो |

समस्या के पीछे जिसका हाथ है वो है Free Redicals जो LDL को Oxidized ( ऑक्सीकरण ) करके खराब कर देते है | इसके बाद जो भी नए LDL तैयार होती है वह खराब होती है | पर एक सच्चाई यह भी है की अगर आपके शरीर में प्रयाप्त मात्रा में Anti-Oxidants हो तो Oxidization नहीं हो पाएगी और LDL भी खराब नहीं होगी |

अक्सर हम सुनते है की वो तो एकदम स्वस्थ थे पर एक दिन अचानक हार्ट अटेक से मर गए | ये सब इन्ही कारणों से होता है ,अगर शरीर में Anti-Oxidants की मात्रा जितना ज्यादा होगी, उतनी ही ह्रदय रोगों का ख़तरा कम होगी |

लाल रंग के मांस,तले भोजन,अधिक नमक, धूम्रपान,शराब और ब्यायाम के आभाव से कोलेस्ट्रोल में असंतुलित हो जाता है | अगर आप अपने खान-पान में सहायक पोष्टिक आहार और संतुलित पोषण तत्व ले तो निशचय ही आप इस रोग पर काबू पा सकते है |

आपके लिए हामारे पास प्रोडक्ट निम्नलिखित है जो इस रोग से बचने में मदद कर सकती है |ह्रदय रोग के खिलाफ लड़ने में बहूत सहायक होगी Anti-oxidants और उनके सहायक पोषक तत्व |अगर कोई ब्यक्ति इस तरह के रोग से पीड़ित हो तो आप हमारे विश्व स्तरीय उत्पाद का अपने जीवन में प्रयोग लाकर इस भयंकर रोग पर विजय पा सकते है |

हमारा उत्पाद जो इस रोग को जड़ से ख़त्म कर सकता है अगर आप इसे चार से छे महीने तक लगातार प्रयोग करें और साथ में उतपाद के प्रति उनकी सच्ची विश्वास होनी चाहिए | उत्पाद का नाम निचे लिखा है :-

Aloevera Gel ------- नलिकाओं को फैलाकर रक्तसंचार में सुधार लाता है |
Artic Sea ----- कोलेस्ट्रोल और Triglyceride स्तर में कमी लाता है | थक्के नहीं बनाने देता और उतकों की मरम्मत करता है |
Garlic Thyme -------- रक्त को पतला करता है, थक्के बनने से रोकता है और दिल को सुकून पहुंचाता है |
Lycium Plus -------- धमनियों का दबाब कम करता है |


एलोवेरा के कोई भी स्वास्थ्यवर्धक उत्पाद 30 % छूट पर खरीदने के लिए admin@aloe-veragel.com पर संपर्क करें और ज्यादा जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें

ज्ञान दर्पण
ताऊ .इन

Jan 25, 2010

एलोवेरा के संग, लायें जीवन में नया उमंग |



साल पुरानी बात है,रात को अचानक फोन की घंटी बज पड़ी | रात कुछ ज्यादा हो रही थी सो जरा देर लग गई फोन को सुनने में | करीब आधे घंटे बात हुई, फोन ससुराल से था और ससुर जी बीमार थे | हालात कुछ ज्यादा ही चिंताजनक था |

हमारे वहां के बड़े बड़े चिकित्सक जाँच पड़ताल के उपरान्त सिर्फ यही कह रहे थे की कारण का पता तो नहीं चल रहा है पर आप इन्हें लेकर जितना जल्दी हो सके बल्लुर लेकर जाएँ, वहीँ पर इस तरह के बीमारी का सही इलाज़ हो सकेगा | चुकी हम बिहार के निवासी है तो अंत में वो लोग उनको लेकर पटना के बड़े अस्पताल गए परन्तु उन्होंने भी साफ़ साफ़ मना कर दिया की हालात ज्यादा बिगर गया है ,आप उन्हें बल्लुर ही लेकर जाएँ |एक मधयम वर्गीय परिवार के लिए बल्लुर का खर्चा वहन करना भी बहूत ही मुश्किल हो सकता है ,और साथ में वो भी निश्चित नहीं है की वो वहाँ पर ठीक हो ही जायेंगे |

उस समय मैं अपने परिवार के साथ दिल्ली में था | तो मैंने सोचा क्यूँ नहीं बाबूजी को देल्ली ही लाया जाय | तबतक मैंने फोरेवर लिविंग प्रोडक्ट की सदस्यता ग्रहण कर चुके थे और थोड़ी बहूत जानकारी थी | तो मेरा विस्वाश था की बाबूजी हमारे फ.ल.पी. के प्रोडक्ट से जरूर इस तरह के असाध्य रोग से बच सकते है | क्यूंकि कई साड़ी जानकारी इक्ठठा किया था और अनुभवी लोग जिनके माध्यम से मैं इस कंपनी के साथ जुड़ा था, उनकी राय ली मैंने फिर उनको अपने यहाँ दिल्ली लाने का प्रयास करने लगा |

उनको पटना से यहाँ लाने के लिए मैं दिल्ली से पटना राजधानी की टिकट बुक करबाई | जब मैं पटना पहुंचा और उनको देखा तो मुझे लगा ये तो बहूत बड़ा खतरा मोल ले लिया मैंने क्यूंकि वो बिलकुल टूटे हुए थे जैसे जर जर और सिर्फ कंकाल, चुकी माता जी साथ थी तो थोड़ी बहूत बात हुई उन्होंने बताया की करीब १५ दिन हो चुके है बाबूजी बिलकुल अन्न ग्रहण नहीं कर पाए है, कुछ भी खाते है बस थोड़ी देर बाद ही उल्टी आ जाती है |

रेलगाड़ी की वो रात मुझे जीवन भर याद रहेगी, मैं रात भर सोया नहीं ,और सिर्फ इंतज़ार करता रहा की हे ईश्वर जल्दी सुबह करो ,और रात भर मेरे मन में ना जाने कैसे कैसे ख्याल आता रहा | और मुझे लग रहा था जैसे आज की रात और भी लम्बी होती जा रही है, इसका सुबह होगी ही नहीं , बार बार अपने घड़ी को देखता,कभी बाबूजी को ,मैं बहूत ज्यादा घबराया हुआ था |

पर सुबह हुई और जैसे तैसे उनको टेक्सी में उनको लेकर घर आया | यहाँ वो किसी को नहीं पहचानते थे , सामने मेरी पत्नी आई बाबूजी के चरण स्पर्श किये परन्तु उन्हें बिकुल नहीं एहसास हुआ |
फिर हमने जल्दी जल्दी से उनका उपचार करना शुरु किया | आते ही पहले अपना एलोवेरा जेल की चार ढक्कन पिलाया और उनको आराम करने दिया |


और थोड़ी देर बाद उनको हमारा पौष्टिक आहार जो फ.ल.पी. का प्रोडक्ट था वो देना शुरू किया ,मुझे थोड़ी देर बाद जो अच्छी बात समझ में आई की वो उन चीज को पचा रहे थे ( Aloevera Gel and Food Supplement ) | जब मैंने देखा की सब ठीक-ठाक वो अपने शरीर के अंदर ले रहे है और कोई भी गलत प्रभाव उनमे नजर नहीं दिख रहा था | मैं थोड़ी राहत की साँस ली , और सोचा शायद बाबूजी के शरीर में अब ये एलो वेरा जेल अपना काम करना चालू कर दिया है |
तीन दिन बाद ही वो थोडा बेहतर महशूस करने लगे और थोडा बहूत दलिया खाने लगे , फिर धीरे धीरे वो रोटी भी खाना शुरू कर दिया | और सबसे खाश बात जो गौर करने बाली थी की यहाँ पर उन्हें कभी भी खाने के बाद उलटी नहीं आई | और नित्य हमने उनको एलो वेरा जेल और पौष्टिक आहार दवाई के जगह देता रहा |

दिन व दीन वो उनकी हालात में सुधार होता गया और सिर्फ एक महीना २० दिन में ही वो बिलकुल स्वस्थ्य हो गए और अपने दिनचर्या के सारे काम वो खुद ही करने में सक्षम होने लगे थे | जब मैं उनको अपने घर लाया था उनके साथ उनका बेंत (जो चलने में उनका सहारा था ) भी था , जो आज भी हमारे घर में ही रखी हुई है और वो बिलकुल सही सलामत अपना ब्रीफकेस लेकर घर से दो किलोमीटर तक पैदल गए थे | और आज भी स्वास्थ्य है |

तो हमारे लिए फोरेवर लिविंग प्रोडक्ट का उत्पाद अमृत के सामान है जिन्होंने बाबूजी को नई जिन्दगी दिया |हम धन्यबाद करते है फोरेवर लिविंग प्रोडक्ट का जिन्होंने हमारी विश्वाश को और भी ज्यादा मजबूत किया और मैं आज ऐसे कई प्रकार के असाध्य रोगी को अपने इस प्रोडक्ट के माध्यम से उनको निजात दिलाया है |

अगर आप में दृढ विश्वाश है तो आपको किसी भी प्रकार के रोग जिसे असाध्य कहा जाता है , हमारे फोरेवर लिविंग प्रौद्क्ट के उत्पाद के माध्यम से छुटकारा पा सकते है | ये मानव जाती के लिए अमृत है |

इस लाइन के माध्यम से मैं फ.ल.पी के बारे में सिर्फ इतना कहना चाहता हूँ की------------------------

" जगत की रौशनी के लिए, करोड़ों जिन्दगी के लिए, फोरेवर चलते रहना ,फ.ल.पी. चलते रहना " |


एलोवेरा के कोई भी स्वास्थ्यवर्धक उत्पाद 30 % छूट पर खरीदने के लिए admin@aloe-veragel.com पर संपर्क करें और ज्यादा जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें

ज्ञान दर्पण
ताऊ .इन

Jan 24, 2010

आस्था और विश्वास से आप लक्ष्य को पा सकते है |


आज एक बार फिर से माता वैष्नो देवी का ख्याल मेरे मन में आया और दिल प्रफुल्लित हो उठा |
बात
कल का था ------------------ हम अपने कार्यालय के कुछ मित्र के साथ योजना बनाया था माता के दर्शन के लिए , परन्तु हम जा न सके ऐसा नहीं है की कोई नहीं गया ---------------बस हम अपने परिवार के साथ तैयार तो थे पर वो कहते है न की बगैर बुलावा कोई वहां पहुँच ही नहीं सकता |

बात कुछ इस तरह से हुआ की ----------------- हमें रेलगाड़ी से सफ़र करना था , सबकुछ ठीक ठाक था ---- मैं अपने कार्यालय से छुट्टी ले चूका था ,और घर भी पहुँच गया ,घर पे मेरे बच्चे बिलकुल तैयार सामान सब बांध के , मैं आते ही ऑटो लेने गया और ऑटो लेकर आ भी गया क्यूंकि मित्र ने कहा रेलगाड़ी ३.५० बजे की है ,-----------------

परन्तु
अंतिम समय में एक मित्र का फोन आता है की मुझे दुःख है आप का टिकेट नहीं बन पाया ,फिर भी कोशिश कर रहा हूँ |पर देर तक कोशिश करता रहा लेकिन निराशा ही हाथ लगी | फिर मैंने जम्मूतवी में टिकेट लिया पर बाद में पता चला की वो तो ६ घंटे देरी से आएगी | सो अंत में मैं नहीं जा पाया | पर मेरे कुछ पुराने अनुभव है जो आज में आपलोगों के सामने रख रहा हूँ ------------------- |


हम बहुत बड़े आस्तिक तो नहीं पर नास्तिक भी नहीं नहीं है | पर मंदिर में आकर ऐसा लगता है जैसा की मन भी मंदिर जैसा पवित्र और मन की भावना भी स्वतः निर्मल होने लगता है |जिस तरह से मूर्ती बनाने वाले मूर्तिकार इतना आत्मनिष्ठ होकर उनकी कलाओं का प्रदर्शन करता है की उसमे ज्ञानमयी भावनाओं का प्रभावी स्वरुप अपने आप आ जाता है ,स्वयं में शरीर का ,शरीर में ब्याप्त जीवन का,जीवन में ब्याप्त जीवन आनंद इन सभी का आनंद लेने वाले मन का,मन ही एकमात्र साक्षी मति का दर्शानन्द ,एकनिष्ठ होकर हर मानव कर सकता है |

चार
साल पुरानी बात है हमें कुछ नए दोस्त के साथ माता के दर्शन का अबसर मिला ,वो भी बहुत ज्यादा कठिन पर रोमांचित और मेरे आस्था को और भी मजबूत किया |

बात कुछ इस तरह से हुआ की उस समय कार्यालय से लगातार ३ या चार छुटी मिली थी , तो हमने सोचा क्यूँ नहीं इस अबसर पर अपने बच्चों के साथ माता को दर्शन के लिया चला जाय और फिर कुछ मित्र के साथ योजना बनी और चल पड़े |


वहां जाने के बाद पता चला की करीब ३ लाख लोग पहले से ही वहां भवन पर अपने बारी का इन्तेजार कर रहा है ,वो भी समाचार पत्र के माध्यम से , उन दिनों में कुछ दिनों तक समाचार पत्र की सुर्खियाँ बनी रही माता वैष्नो देवी में लगातार बढती भीड़ |


बेकाबू भीड़ के वजह से कटरा में जो यात्रा स्लिप मिलता था वो बिकुल बंद कर दिया । और पुरे एक दिन का अन्तराल रख रहा था की जब ऊपर से यात्री निचे के तरफ आ जायेगा फिर जितने यात्री कटरा में रुके हुए है उनको यात्रा स्लिप मिलेगा |इस तरह से मुझे लगा की कम से कम हमें यहाँ ४ से ५ दिन या उससे भी ज्यादा बक्त लग सकता है | इतना समय हम कार्यालय से लेकर नहीं गया था | हालत को देखकर हमें ऐसा लगा की इस बार तो मैया का दर्शन नामुमकिन ही होगा , पर मेरे मन में माता के प्रति बेसुमार प्रेम,श्रधा ,विश्वास था ------------------

हम सबने बिना यात्रा सिल्प लिए ही माता के भवन की चढ़ाई चालू कर दी , रस्ते में कहीं कुछ परेशानी नहीं आई -------माता की जयकारा लगाते हुए और पेड़ ,पहाड़,झाड़ना सड़क और लोगों का हुजूम को देखते हुए ,मन प्रसंचित था|

चलते चलते पता ही नहीं चला की माता का भवन भी आ गया | पर वो बेकाबू भीड़ को देखकर मेरी तो हालात भी बेकाबू होने लगी और सोच में पर गया की हे माता रानी अब मैं आ तो गया आपके भवन पर आप ही जानेंगे की अपना दर्शन किस तरह से कराएँगे क्यूंकि जो लोग लम्बी लम्बी कतार बनाये बैठा हुआ है करीब २ दिन से उसका भी बारी ना जाने कब दर्शन को आएगा |


फिर में अपने बच्चों को बोला------------ चलो आपलोग अब स्नान कर लो दर्शन के बारे में कोई न कोई युक्ति लगायेंगे | इस तरह से स्नान के बाद मैं तैयार होकर फिर से कतार की ओर बढ़ा और लाखों लोगों की कतार देखकर मेरा हिम्मत पस्त हो गया और सोचने लगा की अगर हम कतार से दर्शन को गए तो हमें यहाँ कम से कम चार से पाँच दिन लग जायेगा ,

मैंने देखा एक कतार जो फाटक नंबर ३ था जो अतिविशिष्ट लोगों के लिए था ,वहां गया और लोगों से निवेदन करने लगा की अगर किसीके के पास अतिरिक्त पास हो तो कृपया हमें भी साथ दर्शन के लिए ले जाएँ | इस तरह से करीब ४ घंटे बीत चुके थे और मैं मायूस हो रहा था और सोच रहा था की शायद इस बार दूरदर्शन पर जो माता का स्वरुप का प्रसारण चल रहा था वही दर्शन करना परेगा और कुछ नजर नहीं आ रहा था |

अंत में मैं एक बार फिर से उसी अतिविशिष्ट कतार में गया और एक सज्जन से पुछा तो वो तैयार हो गए की हाँ मेरे पास है अतिरिक्त पास आप मेरे साथ चल सकते है ,पर मेरा जूता जरा आप अपने पास रखवा देंगे ---मैंने कहाँ अवश्य ,आप मेरे साथ चलें और फिर वो सज्जन ने हमें दर्शन करवा दिया |

पर बात इतनी सी होती तो कोई बात नहीं था -- दरअसल बात यह है की वो ब्यक्ति अपने आपको जम्मू का बताया और बोला मैं रक्षा बिभाग में हूँ । पहली बार दर्शन के लिए आया हूँ और हम आपके साथ ही बाबा भैरों के मंदिर चलेंगे | दर्शन के बाद वो वहां रुक गया और द्यान्मग्न होकर करीब १० मिनट तक बैठा रहा जहाँ नारियल रखा जाता है ,और हमने भी उनका साथ दिया ,

फिर
हम दर्शन करके वापस अपने स्थान पर आ गए जहां हामरा सामान रखा हुआ था | साथ ही हम सबने जूता पहनना शुरु किया उसी समय मेरी बीबी बोली की भाई साहेब से चाय के लिए जरूर पूछ लीजियेगा ,मैंने कहा जूता पहनलेते है क्यूंकि साथ में वो भी पहन रहा था |
पर जैसे ही मैंने अपना जूता पहन कर बोला भाई साहेब और इधर उधर देखने लगा ,मेरी बीबी भी उनको idhar-उधर ढूंढा पर वो बिलकुल जैसे अदृश्य हो गए , हमदोनो ने बहुत प्रयास किया की शायद कहीं मिल जाता वो बिलकुल साधारण से ब्यक्ति पर नहीं मिल पाया । मेरी तो आँख नम हो गया था उस दिन ,और मैं सोचने लगा , की वो देवी माँ ने मेरी मदद के लिए ही उनको भेजा था, जरूर वो कोई नेक आत्मा था , मेरे लिए वो घटना बहुत ही शुखद घटना है , मैं उसे जीवन पर्यन्त कभी नहीं भूल पाउँगा , क्यूंकि कोई भी ब्यक्ति कतार में जूता पहनाकाk क्यूँ रहेगा और एक बार कहने मात्र से वो तैयार हो गया की आप मेरी जूता रखबा दीजिये |मेरी आस्था का ज्योत मेरे मन में और भी तेज हो गया और मैं मानता हूँ की माता रानी आज भी है और सदेह वो हमारे बीच ही है पर हमें उनके प्रति सच्ची श्रधा निष्ठा विस्वाश और समर्पण की भावना होनी चाहिए | जय माता दी |



एलोवेरा के कोई भी स्वास्थ्यवर्धक उत्पाद 30 % छूट पर खरीदने के लिए admin@aloe-veragel.com पर संपर्क करें और ज्यादा जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें

ज्ञान दर्पण
ताऊ .इन

Jan 22, 2010

एलो वेरा जैली ( Aloe Vera Gelly ) खुबसूरत त्वचा के लिए |

आजकल एलोवेरा के लाभों के बारे में इतनी बार लिखा और दोहराया जा चुका है की अब किसी भी डिब्बे के उपर एलो वेरा लिखा हो, तो हम इसका इस्तेमाल के लिए सहज तैयार हो जाते है |

पर अगर ये उत्पाद दुनिया के सबसे बड़े उत्पादक और वितरक द्वारा तैयार किये और बेचे जाते हो तो आपको अधिक शांति और मदद मिलेगी | क्या आपको यह जानकार राहत मसूस नहीं होगी कि एक ही उत्पादन से आपकी त्वचा से सम्बंधित लगभग हर समस्या का समाधान मिल सकता है ?

तो अब यहाँ - वहां खोजने की जरूरत नहीं क्योंकि आपके लिए पेश है एक ऐसा उत्पादन, जो दुनिया के कोने - कोने में,हर वर्ग , हर समुदाय के लोगों के बीच ३१ वर्षों से मनपसंद उत्पादन रहा है, एलो वेरा जेली ( Aloe Vera Gelly )

---- यह एक गाढा और पारदर्शी जैली है , जो ट्यूब के रूप में ऐसा प्रार्थमिक उपचार ,जिसमे १००% शुद्ध Stabilized Aloe Vera Gel है और जिसका उपयोग त्वचा के हर तरह की समस्या के लिए इस्तेमाल किया जाता है जैसे घमौरियों,धुप से होने वाली जलन,खरौंच, डंक और कीड़ों के काटने से होने वाली समस्या है | Fever main आँखों के चारों तरफ लगाने से यह अत्यधिक लाभदायक हो सकता है |

एलो वेरा में मौजूत दर्द निवारक गुण के कारण यह बहूत ही असरदार दर्द निवारक भी है,यह सूजन और त्वचा पर होने वाली खराश के लिए वरदान है | यह भी देखा गया है कि यह जैली बच्चों को नैपी के कारण होने वाली रैश ( लाल दाने ) में भी राहत दिलाती है तथा बच्चों के दाँत निकलने के दौरान होने वाली मसूड़ों की तकलीफ से भी आराम दिलाती है |

बालों की पर्मिंग और कलरिंग करने से पहले Hair Dressers, हेयर लाइन के आसपास इस जैली का इस्तेमाल करते है |

एस्कोर्बिक एसिड ---जो विटामिन सी का ही एक रूप है ,स्किन केयर उत्पाद में यह कोलाजन तैयार करने में मदद करते है जो त्वचा को रचनात्मक आधार पर उपलब्ध कराता है |

ग्लिसरीन ----- तवचा को ठंढक पहुंचाने वाले विशेष गुण होते है |

एलान्ताइन ----इस घटक में स्वस्थ टिश्यु के विकाश को तेज बनाने का विशेष गुण है ,इससे त्वचा नर्म -मुलायम बनाकर , इसमें नै जान दाल देता है |

विटामिन इ ---विटामिन इ , यानी फ्री रेडिकल नाशक , बढ़ती उम्र के निशाँ जैसे रेखाएं और झुर्रियों को कम कर त्वचा को जवाँ बनाता है ,लगातार इसका इस्तेमाल करने पर यह स्ट्रेच मार्क्स को भी कम करने में सहायक हो सकता है |

आपका किचन की आलमारी हो या बाथरूम ----- या फिर आपकी फस्ट एड किट्स ---------एलो वेरा जैली हर उस त्वचा के लिए है लाभदायक, जिसे है कुछ अतिरिक्त देखभाल की जरूरत |




एलोवेरा के कोई भी स्वास्थ्यवर्धक उत्पाद 30 % छूट पर खरीदने के लिए admin@aloe-veragel.com पर संपर्क करें और ज्यादा जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें

ज्ञान दर्पण
ताऊ .इन

एलो फस्ट

Aloe First
* यह हमारे बालों को क्लोरीन व सूर्य के कुप्रभाव से बचाता है |
* इसे स्प्रे कर सकते है | इसमें कोई केमिकल नहीं है |
* यह कटे , जले या किसी कीड़े के काटे जाने पर लगाने से आराम देती है |
* यह बालों को झड़ने से रोकने में मदद करता है |
* इसमें बी प्रोपोलिस व दूसरी त्वचा की रक्षक जड़ी बूटियां है |



एलोवेरा के कोई भी स्वास्थ्यवर्धक उत्पाद 30 % छूट पर खरीदने के लिए admin@aloe-veragel.com पर संपर्क करें और ज्यादा जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें

दुर्भाग्य का सहोदर
ताऊ .इन

Jan 21, 2010

Aloe Jojoba Rinse

Aloe Jojoba Rinse
* इसमें कोई रसायन नहीं मिला है | यह आपके बालों को स्वस्थ्य रखता है |
* यह आपके बालों को झड़ने से रोकता है |
* यह पी.एच को संतुलित रखता है |
* यह सभी प्रकार के बालों में इस्तेमाल हो सकता है |
* यह काफी सान्द्र होता है |
ज्यादातर लोग ये भूल जाते है कि हमारे सर की तरह त्वचा भी हमारे शरीर के त्वचा का ही हिस्सा है जिसे बाकी शरीर की तरह ही देख-रेख की जरूरत है | चमकीले,स्वस्थ्य बाल भीतरी एवं बाहरी सेहत का परिणाम होते है |

जहाँ हम अपने खाने-पीने का अच्छा ध्यान रखते है वहीँ कभी-कभी हम इस बात को नजरअंदाज कर देते है कि कठोर रासायनिक पदार्थ हमारी बालों तथा त्वचा को लम्बे अरसे तक क्षति पहुचा सकते है |

यह याद रखना अच्छा होगाअ कि जिस तरह हम शरीर को साफ़ और कितानुराहित रखने के लिए रोज स्नान करते है वैसे ही अपने बालों, बाल की त्वचा और रोम छिद्रों के लिए ऐसे प्रोडक्ट प्रयोग करें जो न सिर्फ इन्हें गंद्गीराहित रखे बल्कि उपरोक्त पोषण भी पहुंचे |

Forever Jojoba Sampoo देता है आप और आप के परिवार को एक बेहतरीन विकल्प चमकीले,मुलायम और रेशमी बालों के लिए जिसका pH बैलेंस किसी भी प्रकार की त्वचा के बिलकुल अनुकूल है | इसमें विटामिन बी और Hydrolized Protene ब्याप्त है जो आपके बालों को देता है बेहतरिन नमीं और कंडीशनिंग शक्ति जो बनाए मुलायम,चमकीले और सँभालने में आसान |

तो बेझिझक आगे बढे और अपने बालों को रखें सुसज्जित,नवीन और इस बहुपयोगी प्रोडक्ट से उसे दें खुबसूरत लुक |




एलोवेरा के कोई भी स्वास्थ्यवर्धक उत्पाद 30 % छूट पर खरीदने के लिए admin@aloe-veragel.com पर संपर्क करें और ज्यादा जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें

जय सोमनाथ !
ताऊ .इन

Jan 20, 2010

मदिरा समाज और संस्कार दोनों के लिए अभिशाप है |

कलीनतंवें क्राफ्ट ने शराब के विषय में लिखा है , " मैं आग हूँ,मैं भष्म करती हूँ और नाश करती हूँ,
मैं रोग हूँ और असाध्य हूँ,
मैं चिंता हूँ,राजाओं की चमकीली पोशाक, सजीली रानियों के रेशमी वस्त्र, धनिकों की सम्पति मेरी भूख मिटाया करते है,
मेरा नशा जब भयंकर ऊँचाई पर पहुँचता है तब में थोड़ी देर के लिए सुलगती हूँ |
अचानक मेरी ज्वाला धधक उठती है और सर्वस्व को भस्म करना शुरू कर देती हूँ, यहाँ तक की कुछ भी नहीं छोडती |
मैं अग्नि का समुद्र हूँ, कोइ जिह्वा मुझसे प्यास नहीं बुझा सकती |
मैं वो अग्नि हूँ जो कभी जल से शांत नहीं होती "|

सभी विद्वानों की आम धारणा है कि मद्यपान से बल घटता है ,पुरषार्थ कम होता है, शरीर में रोग प्रवेश करते है, आयु कम हो जाती है, शराब मांस को गला डालती है , इससे दिमाग ख़राब हो जाता है , बुद्धी नष्ट हो जातीहै|
शराब पाचनशक्ति को नष्ट करने वाली,सनक और दीवानापन लानेवाली, ह्रदय ,गुर्दा आमाशय और रक्त स्नायुओं को भीतर ही भीतर घुलानेवाली,अस्वाभाबिक रीति से रोगाणुओं को शरीर में पहुंचाने वाली है, जिससे शरीर के अवयब और ज्ञानतन्तु विकारग्रस्त हो जाते है| निमोनिया , स्वास, क्षय, शोष आदि संक्रामक रोग उत्पन्न होने लगते है |

मस्तिष्क शरीर का ऐसा अंग है, जहाँ ह्रदय, फेफड़े,ज्ञानतन्तु और रीढ़ की संचालक शक्ति स्थिर है,इसलिए जिस ब्यक्ति का मस्तिस्क ठीक तरह से काम नहीं करता, उसे लोग पागल कहते है, इस्वर ने मस्तिस्क को शरीर में इसीलिये सबसे उच्च स्थान दिया है,क्योंकि वह ज्ञान केंद्र और समस्त शरीर का पथ प्रदर्शक है, मदिरा कंठ से उतारते ही ज्ञान तंतुओं द्वारा मस्तिस्क पर प्रभाव डालती है| बस दस मिनट बाद ही वह उनमे हलचल उत्पन्न कर देती है और वह ब्यक्ति संज्ञाहीन होने लगताहै|

इस बात का अकाट्य प्रमाण है कि मदिरा मस्तिष्क को दूषित कर देती है| खूब उत्तेजित होने पर वह मस्तिष्क में गर्मी,ह्रदय मैं ब्याकुलता और शरीर में भारीपन अनुभव करता है, उसका मस्तिष्क क्रियाहीन और ज्ञान तंतु दूषित हो जाते है |
कहाँ तक गिनाया जाए शराब के दुष्परिणामों को ?यह गृहस्थ सुख की नाशक , स्त्रियों पर भीषण चोट और अत्याचार कराने वाली, निर्दोष बच्चों को पटक पटक कर प्राण निकलवा देने वाली,धन दौलत और मान प्रतिष्ठा को नष्ट कर देती है| पाशविक प्रबृति उत्पन्न करने वाली इस मदिरा से बचकर रहने में ही हम सब का कल्याण है |
अगर कोई ब्यक्ति मद्यपान जैसे ब्यसन से छुटकारा पाना चाहें तो उनके लिए हमारे पास दुनिया का नंबर एक Stabilized Aloevera Gel और साथ में कुछ बेहतरीन Food supplement है , अगर तीन से छे महीना तक उपयोग करें ,और साथ में खुद में इक्षाशक्ति पैदा करें, तो उनको निश्चित ही एक दिन वो इस तरह के मद्यपान और भी किसी प्रकार के ब्यसन से अपने आपको आजाद करा सकता है |


Aएलोवेरा
के कोई भी स्वास्थ्यवर्धक उत्पाद 30 % छूट पर खरीदने के लिए admin@aloe-veragel.com पर संपर्क करें और ज्यादा जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें

ज्ञान दर्पण
ताऊ .इन

Aloe Styling Gel

Aloe Styling Gel

* इसमें कोई रसायन नहीं मिला होता है | यह एलोवेरा से बनी एक चमत्कारी जेल है जो बालों को स्वस्थ्य रखती है |
* यह बालों को चमकदार बनाती है |
* इसमें शाकाहारी प्रोटीन इस्तेमाल किये जाते है |


एलोवेरा के कोई भी स्वास्थ्यवर्धक उत्पाद 30 % छूट पर खरीदने के लिए admin@aloe-veragel.com पर संपर्क करें और ज्यादा जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें

दुर्भाग्य का सहोदर -2
ताऊ .इन

एलो लोशन

एलो लोशन

* यह चेहरे व शरीर की नमी को बचाता है |
* यह सूर्य की गर्मी से प्रभाव को कम करता है |
* इसे हाथों पर व पैरों पर भी लगाया जा सकता है |
* यह त्वचा की लचक को बरक़रार रखता है |
* यह हमारी त्वचा को स्वस्थ्य रखने में मदद करता है |


एलोवेरा के कोई भी स्वास्थ्यवर्धक उत्पाद 30 % छूट पर खरीदने के लिए admin@aloe-veragel.com पर संपर्क करें और ज्यादा जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें

बङगङां बङगङां बङगङां -1
ताऊ .इन

Jan 19, 2010

एलो प्रोसेट Aloe Proset

एलो प्रोसेट Aloe Proset
* यह बालों को बिना किसी प्रकार नुकसान पहुंचाए सेट करता है |
* इसमें कोई अल्कोहल नहीं है |
* यह बालों को स्वस्थ्य रखता है |


एलोवेरा के कोई भी स्वास्थ्यवर्धक उत्पाद 30 % छूट पर खरीदने के लिए admin@aloe-veragel.com पर संपर्क करें और ज्यादा जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें

बङगङां बङगङां बङगङां -2
ताऊ .इन

Jan 17, 2010

आँखों की रौशनी को रखें हमेशा जवान |


Oxidative Stress के कारण आँखों पर विनाशकारी प्रभाव पड़ता है और इस दुस्प्रभाव को रोकने ,कम करने और ठीक करने में Anti oxidants विटामिन और मिनरल की भूमिका का शोधकर्ताओं की निगाहें लगी है|
साठ वर्ष से अधिक आयु के लोगों में होने वाली शल्य क्रियाओं में मोतियाबिन्द के मामले सबसे अधिक होते है| हर वर्ष इसके कारण लाखों लोगों को ओपरेशन किये जाते है| आँख में जो रौशनी पड़ती है,उसे इकठ्ठा करके रेटिना पर केन्द्रित करने का काम लेंस करता है| अगर लेंस साफ़ हो तो ही यह काम अच्छी तरह होगा| आयु के साथ लेंस धीरे धीरे ख़राब होने लगता है और धुंधला पड़ने लगता है| वह धीरे धीर
मोतियाबिन्द का रूप ले लेता है|
मेडिकल शोधकर्ता मानते है की Ultraviolet किरणें आँखों की लेंस में फ्री रेडिकल पैदा करते है जिससे Oxidative stress पैदा होता है | यही
मोतियाबिन्द को जन्म देता है| पर विषय यह है की क्या प्रयाप्त Anti oxidants जवानी में लेकर बुढापे में होने वाले मोतियाबिंद को रोका जा सकता है?
हमारे शारीर में बनने वाले प्राकृतिक Anti oxidants Glutathione peroxidase,कैटेलेज और Super oxide dismutase हमारी आँख की प्रार्थमिक सुरक्षा कवच का कार्य करते है| पर शोध से पता चला है कि यह प्राकृतिक Anti oxidants सिस्टम आँखों की सुरक्षा के लिए पर्याप्त
नहीं है| इसके लिए पर्याप्त मात्रा में भोजन एवम अतिरिक्त सप्लीमेंट आवश्यक है|
आँखों की सुरक्षा के लिए उनके इर्द गिर्द पाए जाने वाले द्रव,बहुत महत्वपूर्ण होते है| अगर इस द्रव में Anti oxidants की मात्रा कम होगी,तो मोतियाबिंद तेजी से बढेगा| इस द्रव में मुख्य रूप से विटामिन C होता है जो पानी में घुलनशील होता है और लेंस के इर्दगिर्द भाड़ी मात्रा में पाया जता है| इसके अलावा इसमें विटामिन इ,अल्फा लिपोइक एसिड और
बीटा कैरोटिन पाया जता है|
अध्ययन में पाया गया कि जिन लोगों में विटामिन ई और केरोटिन का स्तर बहुत कम था,उनके मोतियाबिंद की उपस्थित चार से पञ्च गुना अधिक पाई गई है| ऐसा भी देखा गया है जो लोग Nutrtition Supplement की अतिरिक्त खुराक लेते थे उनमे इसकी संभावना 50 प्रतिशत कम पाई गई|
इसके प्रयाप्त प्रमाण उपलब्ध है कि प्राकृतिक Anti oxidants सुरक्षा का प्रभाव आयु के साथ साथ धीरे धीरे कम हो जाता है| यह भी पाया गया है कि Anti oxidants Supplement लेने से आँखों पर बढ़ती उम्र का असर नहीं होता है| आँखों में बिद्यमान द्रव में विटामिन सी की मात्रा जितनी अधिक रहेगी,मोतियाबिंद से आँखें उतनी ही ज्यादा सुरक्षित रहेगी| मिलकर अपनी कार्य क्षमता बढाने की प्रबृति के कारण अल्फ़ा लिपोइक एसिड इन सभी Anti oxidants के प्रभाव को बढ़ा देता है| यह विटामिन सी के साथ मिल कर शरीर में Glutathione बार बार बनाता है और इससे आँखों की लेंस की सुरक्षा होती है|
मुझे आशा है कि मरीजों को मोतियाबिंद से बचने के लिए Anti oxidants लेने की सलाह जरुर देंगे और यह सिद्ध करता है की ये अतिरिक्त Nutritioan supplement अपनी आँखें सुरक्षित रखना जीवन भर चश्मा लगाने और बुढापे में मोतियाबिंद का Operation कराने से ज्यादा सस्ता और सुबिधाजनक है|
आप आँख से सम्बंधित परेशानी से बचने के लिए हमारे फ.ल.पी.के उत्पाद प्रयोग कर सकते है जो दुनिया में नंबर एक है और विश्व स्तरीय 100% stabilized Aloe vera gel साथ में Nutrition Supplement के उत्पादक है|
इसके लिए आपको हमारे फ.ल.पी.के (फोरेवर लिविंग प्रोडक्ट ) के फोरेवर अलोए बिट्स एंड पिचेस, अलोए एक्टिवेटर और फोरेवर विजन का प्रयोग 3 से 6 महिना करने से आपके आँखों के रौशनी बनी रहेगी और चश्मा से आप बच सकते है|

एलोवेरा के कोई भी स्वास्थ्यवर्धक उत्पाद 30 % छूट पर खरीदने के लिए admin@aloe-veragel.com पर संपर्क करें और ज्यादा जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें

ज्ञान दर्पण
ताऊ .इन

Jan 14, 2010

सेहतमंद रहें जीवन शैली में परिवर्तन लाकर



स्वास्थय सेवाओं से जुड़े लोग रोकथाम की चिकित्सा को बढ़ाबा देने का दम भरते है परन्तु इसे आपने कभी गहराई से सोचा है डॉक्टर अपने मरीज को नियमित रूप से अस्पताल आकर मेडिकल चेकअप कराने की सलाह देते है जिससे उनका स्वास्थय ठीक रहें पर वास्तव में इसके पीछे उनका उद्देश्य यह होता है कि इन नियमित जाँच के कारण बीमारी का प्रारम्भिक अवस्था में ही पता लगा कर शीघ्रातिशीघ्र उसका उपचार प्रारम्भ हो सके पर बारीकी से देखा जाए तो वो किस चीज की रोकथाम कर पाते है बीमारी कि नहीं,बीमारी तो हो ही गई अब डॉक्टर आपको मरने नहीं देगा यह तो मृत्यु की रोकथाम हुई निश्चय ही,जितनी जल्दी बीमारी का पता चल जाएगा,उतना ही जल्दी उसपर काबू पाया जा सकेगा परन्तु यहाँ मैं द्रिढ़तापूर्बक यह कहना चाहता हूँ कि डॉक्टर बिरादरी और स्वास्थय सेवाएं सचमुच बीमारी की रोकथाम कर स्वस्थ्य रहने की शिक्षा अपने मरीजों को देने में प्रयासरत नहीं है दरअसल डॉक्टर बिरादरी बीमारियों का उपचार करने में इतनी ब्यस्त है कि उनके पास इतना समय ही नहीं कि वे अपने मरीजों को जीवन शैली में परिवर्तन कर स्वस्थ्य जीवन जीने के लिए शिक्षित कर सकें
यदि हम किसी ब्यक्ति को ऐसा बना दे कि उसे कोई जानलेवा बीमारी हो ही नहीं,उसके लिए हमें मरीजों को संतुलित आहार,नियमीत शारीरिक मेहनत और उच्च गुणवता के nutrition अपने जीवन में अपनाने के लिए प्रेरित करना होगा, तो यही सच्ची रोकथाम वाली चिकित्सा होगी
लगभग सभी डॉक्टर इस बात से सहमत है कि बीमारी होने पर दवाइयां शुरू करने से पहले मरीजों को जीवन शैली और खानपान में सुधार कर ठीक होने की एक इमानदार कोशिश अवश्य की जानी चाहिये पर सच्चाई यह है कि जीवन शैली सुधारने की एक सलाह भर देकर अपने कर्तब्य की इति श्री कर लेते है दरअसल डॉक्टर ये मान बैठते है कि मरीज अपनी जीवन शैली तो सुधारने से रहा,तो ये दवाई का पुर्जा ही इसकी जान बचा सकता है इसलिए डॉक्टर जैसे ही मरीज को बीमारी की पहचान करता है,वह सीधे दवा का पुर्जा लिखने बैठ जाता है


ऐसे भी मरीज होते है जिनकी दशा ज्यादा गंभीर होती है और उन्हें तुरंत दवाइयां देनी पड़ती है पर ऐसे मरीज को भी मौका देता हूँ कि जैसे ही उनकी दशा में सुधार हो, वे अपनी जीवन शैली में परिवर्तन करें जिससे जल्दी ही उनकी दवाएं कम की जा सकें और एक दिन बिलकुल बंद हो सकें
अनगिनत मेडिकल रिसर्च ने यह सिद्ध कर दिया है कि संतुलित भोजन,नियमित ब्यायाम और nutritional supplements लेकर हम अपने स्वास्थय की रक्षा कर सकते है, इतना ही नहीं ,हम अपने खोई हुई सेहत पुनः प्राप्त कर सकते हैं


एलोवेरा के कोई भी स्वास्थ्यवर्धक उत्पाद 30 % छूट पर खरीदने के लिए admin@aloe-veragel.com पर संपर्क करें और ज्यादा जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें


संतुलित आहार बेहतर कल के लिए |


आज 21 वीं सदी में लोगों के स्वास्थय और स्वास्थय सेवाओं का स्वरुप बदल गया है|20 वीं सदी के प्रारम्भ में ज्यादातर लोग निमोनिया ,टी.बी., डिप्थीरिया और एन्फ़्लुएन्ज़ा जैसे संक्रामक रोगों से मरा करते थे| लोगों की औसत आयु 43 वर्ष थी| परन्तु 20 वीं सदी के उतरार्ध में Antibiotic दवाओं की खोज, विकाश और ब्यापक प्रयोग से संक्रामक रोगों के कारण होने वाले मृत्युदर में उल्लेखनीय कमी हुई है|
परन्तु इक्कीसवीं सदी आते आते हम देखते है की अधिकांश लोंगों की मृत्यु का प्रार्थमिक कारण ह्रदय रोग,कैंसर ,Dibetes Arthrites, अल्जैमर,पार्किसन , Rheumatoid arthritis इत्यादी है| इन्हें Cronic Degererative diseas कहा जाता है| जिससे मरीज लम्बे समय तक,प्रतिदिन तिल तिल मरता है| मरीज आज इस बात को लेकर चिंतित नहीं है की वो कितने वर्ष तक जियेंगे बल्कि उन वर्षों में वो कैसा जीवन जीयेंगे|कौन ऐसा जीवन जीना चाहेगा जिसमे वह बुढ़ापे में अंपने बच्चों को पहचान ही न सके, क्योंकि वह Alzheimer's dementia से पीड़ित है|कौन चाहता है की उसे लम्बे बुढ़ापे में कमर और जोड़ों के दर्द से कराहते हुए Arthritis से संघर्ष करना पड़े| आज हमारा देश विभिन्न कस्तप्रद जानलेवा बीमारियों से ग्रस्त है| अगर आप अपने आप को औरों से बेहतर जिन्दगी देखना चाहते है तो वक़्त रहते ही जाग जाएँ औरअपना बेहतर कल के लिए संतुलित आहार अपने खान पान में अपनाएँ|


एलोवेरा के कोई भी स्वास्थ्यवर्धक उत्पाद 30 % छूट पर खरीदने के लिए admin@aloe-veragel.com पर संपर्क करें और ज्यादा जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें


Jan 12, 2010

Food Supplement आपके स्वस्थ्य जीवन का प्रतीक |


हमारी समान्य जीवन चर्या में Oxidative stress हमारे शरीर को कितना जबरदस्त नुकसान पहुंचाता है, इस तथ्य को समझने और स्वीकार करने के बाद हमें यह अहसास होता है कि हमारे शरीर का प्राकृतिक प्रतिरक्षा तंत्र ( natural defence system) कितना महत्वपूर्ण है हमारा स्वास्थ्य और पूरा जीवन इसपर निर्भर करता है अनुसन्धान में पाया गया है कि इन सभी जानलेवा बीमारियों से लड़ने के लिए एक सक्षम सबल सुसज्जित सुरक्षा तंत्र शरीर में बिद्यमान है हमारा अपना antioxidant system यह सुरक्षा तंत्र डॉक्टर द्वारा दी जाने वाली दवाइयों की तुलना में लाख दर्जे बेहतर है food supplement के बारे में जानकारी के बाद इस निष्कर्ष पर पहुंचा कि nutritional supplement के द्वारा रोगियों का इलाज करना कोई बैकल्पिक चिकित्सा पद्धति ( alternative medicine ) नहीं अपितु एक सहायक चिकित्सा पद्धति ( complementry medicine ) यही एक बास्तविक चिकित्सा पद्धति है क्योंकि यह रोग से नहीं लडती,बल्कि रोग होने ही नहीं देती,रोगों को जड़ से मिटा देती है ढेरों (medical research) के बाद मुझे जरा भी शंका नहीं है कि वे रोगी जिन्होंने उच्च कोटि के विटामिन सप्लीमेंट लिए है उनके स्वास्थय में उल्लेखनीय सुधार हुआ किसी ब्यक्ति बिशेष को कोई रोग हो सकता है ,परन्तु उसे दवा देते समय हम उस रोग बिशेष का उपचार नहीं करता ,उसे तो उचित विटामिन सप्लीमेंट देकर उसकी रोग प्रतिरोधक क्षमता और तंत्र को किसी भी रोग से लड़ने के लिए तैयार कर देता हूँ यह मानव शरीर को वही क्षमता प्रदान करती है जो इश्वर नें हमें दी थीअगर आप किसी भी प्रकार के रोग से परेशान है ,तो आप धैर्य रखें ,उत्साहित रहें ,साहसपुर्बक परिस्थियों का सामना करें,दृढ़ता पूर्बक रोगों से लड़ें और फ़ूड सुप्प्लेमेंट उनके साथ एलोवेरा जेल का सेवन नियमीत रूप से करें , इन सब की मदद से आप अंततः स्वस्थ्य जरूर होंगे

एलोवेरा के कोई भी स्वास्थ्यवर्धक उत्पाद 30 % छूट पर खरीदने के लिए admin@aloe-veragel.com पर संपर्क करें और ज्यादा जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें




जय सोमनाथ !
अरे ताऊ "गंभीर देवी तुमको जीने नही देगी और मुस्कान देवी तुमको मरने नही देगी."

Jan 9, 2010

Diabetes ( मधुमेह) पर अब आपका नियंत्रण |





Diabetes (मधुमेह) आज पूरे विश्व में सर्वाधिक ब्यापक बीमारी के रूप में उभरी है|पिछले चालीस वर्षों में इसके रोगियों की संख्या पांच गुना बढ़ी है|भारत में एक अनुमान के अनुसार हर चार ब्यक्ति में से एक मधुमेह रोग से पीड़ित है पर समस्या यह है कि इनमें से आधे जानते ही नहीं कि उनहें मधुमेह है| इसीलिए मेरा अनुरोध है कि स्वयं को स्वस्थ्य समझने वाले भी इसे पढ़े| मधुमेह अपने आप में तो एक भयंकर बीमारी है ही,यह अन्य कई भयंकर बीमारियों को जन्म देती है| उदहारण के लिए किडनी फैलुरे (Kidney Falure) के एक तिहाई मामले मधुमेह के कारण होते है|Diabetes के 80 प्रतिशत रोगी diabetes से नहीं मरते बल्कि Heart attack, स्ट्रोक ( लकवा) आदि के कारण से मरते है जो मधुमेह के कारन होते है| क्या आप जानते है हर साल लाखों लोगों के अंग Diabetes के कारण काटने पड़ते है और लाखों इसके कारणअंधे हो जाते है| मधुमेह ने अब महामारी का रूप ले लिया है| यह दो प्रकार की होती है| टाइप-१और टाइप-२......टाइप-१ आमतौर पर बच्चों को होती है| इसमें उनके अग्न्याशय (Pancreas) में ऑटो इम्यून अटैक होता है------इंसुलिन बनना एकदम बंद हो जाता है और उन्हें इंसुलिन लेना पड़ता है| टाइप- दो ------वयस्क लोगों को होती है| 90 प्रतिशत रोगी इसी प्रकार के होते है| इसने महामारी का रूप
ले लिया है| पर आखिर क्यूँ? क्या आप खुद को मधुमेह से बचा सकते है?



इंसुलिन हमारे शरीर में बनने वाला एक प्राकृतिक हार्मोन होता है जिसे अग्न्याशय ( Pancreas) बनाता है| इसका मुख्य कार्य हमारी कोशिकाओं में शुगर पहुँचाना एवम इसकी मात्रा को संतुलित रखना होता है| यह शुगर हमारी कोशिकाओं में पहुंचकर वसा-फैट बन जाती है और वहां सुरक्षित संरक्षित रहती है और उर्जा बानाने में प्रोयोग आती है----------|

पर समय के साथ साथ आजकल भोजन एवम जीवन शैली असंतुलित हो गई है, हम शारीरिक श्रम बहूत कम करते है और हमारे भोजन में तेल(वसा) और कार्बोहैड्रेट( Carbohydrate) की भरमार है, ये सब शुगर और फैट के स्त्रोत है|
शरीर सीमित मात्रा में ही शुगर चाहता है, जब हम आवश्यकता से अधिक शुगर और फैट लेते है तो इंसुलिन इसे कण्ट्रोल करता है , पर धीरे धीरे हमारे इंसुलिन की कार्य क्षमता घटती जाती है और भोजन में शुगर और फैट की मात्रा बढती जाती है| असंतुलन को दूर करने के लिए शरीर Pancreas को अधिक मात्रा में इंसुलिन बनाने का आदेश देता है|हम ज्यादा मात्रा में शुगर और फैट खाते है और ज्यादा मात्रा में इंसुलिन बना कर उसे संतुलित करते है|
पर कुछ वर्षों तक तो Pancreas अधिक इंसुलिन बनाता है पर धीरे धीरे बेकार हो जाता है| तब शरीर में इंसुलिन की कमी होने लगते है है,Blood मैं अंधाधुंध शुगर घुल कर हमारी कोशिकाओं मैं जमा होंगे लगती है,जिसे फलस्वरूप शुगर बढ़ने लगती है,कोशिकाओं में फैट खूब इकठी होने लगती है---------------मोटापा बढ़ता है|



और इसी के वजह से हमारी रक्त धमनियों में इन्फ्लेमेसन शुरू हो जाता है|जो अंततः ( Heart attack) और लकवा के रूप में सामने आता है------------------------|



पर आज आपको जानकर ख़ुशी होगी की ऐसे लाईलाज बीमारी का भी इलाज आप घर बैठे कर सकते है|बस कुछ परहेज और हमारी विश्व स्तर के एलेवेरा जेल और साथ में कुछ फ़ूड सुप्लिमेंट लें तो आप जरूर ऐसे महामारी जैसे बीमारी पर भी फतह हासील कर सकते है|
जैसे आप भोजन मैं मैदे से बनी चीजे,आलू,चावल,ब्रेड इत्यादि इसके अंदर कार्बोहिद्रेट के भंडार हते है,जिसमे मौजूद शुगर बहूत तेजी से हमारे रक्त में मिल जाती है, जबकि दालें,अंकुरित अनाज,टमाटर,सेब,संतेरे,जैसे पदार्थ अपने शुगर रक्त में बहूत धीरे धीर मिलते है|
पर हमारे पास है विश्व स्तरीय प्रोडक्ट जैसे की 1 Forever Aloevera Gel
2 Forever Garlic Thyme
3 Gin-Chia
4 Lycium Plus ( अगर कोई साल - दो साल से पीड़ित हो ) चुकी यह प्रोडक्ट किडनी का Repair का काम करती है|
आप चार से छे महीने में अपने शुगर और साथ में और भी कई प्रॉब्लम जो शरीर को बाद में पता चलता है उनसे मुक्ति पा सकते है|




एलोवेरा के कोई भी स्वास्थ्यवर्धक उत्पाद 30 % छूट पर खरीदने के लिए admin@aloe-veragel.com पर संपर्क करें और ज्यादा जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें


आज के युग का अमृत है एलो वेरा जेल


घर की खिडकियों पर गमले में लगा या घर के पिछवाड़े में एलो वेरा उगा दिखना आम बात है,घर में एलोवेरा का पौधा होना बहुत अच्छा बात है क्योंकि यह अँधेरे में कार्बन डाई oxide सोंखने और oxigen छोड़ने वाले गिने चुने पौधे में से एक है,जिससे इसे बेडरूम में लगाना एकदम उचित है(आमतौर पर पौधा रात को carbondioxide छोड़ते है ),एलोवेरा के पौधे में पर्यावरण से बिषैले तत्वों को सोखने,आपके घर में आनेवाली हवा में से कार्बोन मोनोक्सिदे, नाइट्रस गसेस जैसे बिषैले तत्वों और बातावरण के प्रदूषकों को हटाकर साफ़ करने का बेहतरीन गुण भी है,जब वह ऐसा करता है,तो आप क्या सोचते है की पर्यावरण के जिन बिषैले तत्वों को इसने सोखा है उन्हें कहाँ संगृहीत किया जाता है?
हम से कुछ लोग बड़े शान से कहते है की वे एलो पौधे को जानते है और रोज सुबह पीने के लिए इसे ताजा-ताजा काटते है,लेकिन ऐसा करके ये लोग शायद पर्यावरण के जहरीले तत्वों को सीधे ग्रहण कर रहे है,यदि आप एलो वेरा इस्तेमाल करना शुरू करने वाले है,तो सुनिश्चित करें कि उत्पादों के लिए उपयोग किये गए पौधे लेड मुक्त,प्रदुषण मुक्त पर्यावरण में उगाये गए हों और उन्हें उगाते समय नुकसानदायक रासायनिक कीटनाशकों को उपयोग न किया गया हो,साथ ही यह भी सुनिश्चित करें कि आप जो एलो इस्तेमाल करते है वह एलो के तीन मुख्य औषधीय प्रकारों में से एक है और उपयोग के लिए उसकी पतियाँ काटने से कम कम ३ साल पहले उगाया गया हो........यह जानकारी उन लोगों के लिए है जो सही मायने में सुध एलो वेरा जेल पीना चाहते है तो वो सिर्फ और सिर्फ उच्च कोटि का ही एलो जेल पियें ताकि उनके शारीर पूर्ण रूप से स्वस्थ्य और रोगों से मुक्त रहें,एलो वेरा जेल और कुछ supplement अगर कोई ब्यक्ति उपयोग करता है तो उन्हें ताउम्र ऐसी कोई भी बीमारी जिसे आजकल लाइलाज कहा जाता है, छू नहीं सकता एलेवेरा जेल मानवजाति के लिए अमृत है
"ताउम्र हम एक ही खता करते रहे, धुल चेहरे पर थी और आइना साफ़ करते रहे"



एलोवेरा के कोई भी स्वास्थ्यवर्धक उत्पाद 30 % छूट पर खरीदने के लिए admin@aloe-veragel.com पर संपर्क करें और ज्यादा जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें

Jan 6, 2010

सिगरेट का धुआं सेहत का दुश्मन

क्या आप जानते है धुम्रापान ,बीड़ी,सिगरेट,सिगार,हुक्का पीने के कारण दमा ,chronical bronchitis,Lung कैंसर और ह्रदय रोग जैसी बीमारियाँ होती है हम सभी जानते है धुम्रपान हानिकारक होता है परन्तु यह कितना ज्यादा हानिकारक है,इसका हमें अंदाज़ा नहीं होता है सिगरेट के धुंएँ में बहूत से जहरीले तत्व होते है जो सिर्फ फेफड़े ही नहीं बल्कि पुरे शारीर में Free Redicals पैदा करते है हमारी अन्य कोई आदत शरीर को इतना नुकसान नहीं पहुंचाती जितना धुम्रपान से होता है अगर आप दो से तीन सप्ताह लगातार सिगरेट पीयें आपको इसकी लत लग जाएगी निकोटिन के कारण ऐसा देखा गया है की शराब पीने की लत से अपेक्षाकृत जल्दी छुटकारा पा सकते है पर सिगरेट छोड़ना बहूत कठिन होता है इसके अलावा सिगरेट पीते हुवे ब्यक्ति के साथ बैठ कर जो धुंआ आप साँस के साथ अन्दर लेते है वह सीधे कश लेकर खींचे गए धुंए से ज्यादा खतरनाक है इसे passive smoking (निष्क्रिय धुम्रपान) कहते हैं जो लोग निष्क्रिय धुम्रपान से प्रभावित होते है वो दमा ,ह्रदय रोग , और फेफड़े के कैंसर का खतरा मोल ले रहे हैं इसलिए सरकार ने सार्वजानिक जगह पर धुम्रपान पर रोक लगा दी है जो लोग सिगरेट के धुंए के आदी नहीं है उनमे इसके दुस्प्रभाव जल्दी और आसानी से देखे जा सकते है आप कल्पना कर सकते है,जो लोग रोज लम्बे समय तक सिगरेट के धुंए बाले माहौल में रहते है उनके स्वास्थ्य पर इसका कितना बुरा असर पड़ता होगा


एलोवेरा के कोई भी स्वास्थ्यवर्धक उत्पाद 30 % छूट पर खरीदने के लिए admin@aloe-veragel.com पर संपर्क करें क्रोनिकल ज्यादा जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें


दवा खाने से पहले रखे ध्यान|

बीमारी के दौरान अक्सर लोग गलत दवा खा लेते है उन्हें इसके गंभीर दुस्प्रभाव झेलने परते है दवाएं सेहत को सुधरने के लिए होती है न कि दुस्वरियां बढाने के लिए इसलिए दवाओं के प्रयोग से पहले कुछ खास बातों का रखें ख्याल हर दवा का दुस्प्रभाव होते हैदो से ज्यादा दवाओं का सेवन करने से पहले डॉक्टर की सलाह लें और उसके दुस्प्रभाव के बारे में अवश्य पूछ लें दवाएं कई मात्रा में उपलब्ध होती है गलत मात्रा में दवा खाना शारीर के लिए नुकसानदायक होता है डॉक्टर जितने मिलीग्राम कि दवा लिखें उतनी ही लें दवा को लेने से पहले डॉक्टर से खानपान को लेकर खासतौर पर परताल कर लें दवा को कब,कैसे और किसके साथ खाना है,यह जानकारी लेने के बाद ही शुरू करें ऐसा इसलिए जरूरी है क्यूंकि आजकल समाचार कि सुर्खिया बनी रहती है नकली दवाओं के बारे में कुछ दिन पहले भी समाचार में पढ़ा था कि ख़ुफ़िया तंत्र ने अत्यधिक मात्रा में नकली दवा के साथ कुछ लोगों को गिरफ्तार किया है जिसने एलोपथिक दवा के पेकिंग में आयुर्वेद कि दवा बेच रहे थे करीब २ लाख गोली जो नकली थी वो बरे नामचीन कंपनी कि दर्दनिवारक (पेनकिलर )और मल्टीविटामिन कि पेकिंग में थी आप अपनी सेहत का ध्यान दवाओं के जगह अगर आयुर्वेदिक चीज पर ध्यान दे तो ज्यादा सुखी जीवन जी सकते है


एलोवेरा के कोई भी स्वास्थ्यवर्धक उत्पाद 30 % छूट पर खरीदने के लिए admin@aloe-veragel.com पर संपर्क करें और ज्यादा जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें


Jan 5, 2010

फोरेवर एलुरिंग आई Alluring Eyes®

Alluring Eyes®
- यह आँखों के नीचे गोल चक्करों को ख़त्म करने में मदद करता है |
- यह तवचा की लचक बढाती है तथा झुर्रियों को समाप्त करने में सहायक है |
- यह तवचा को किसी भी प्रकार से नुकसान नहीं पहुंचती है |
Rs. 1062.25 | .098 | 12


एलोवेरा के कोई भी स्वास्थ्यवर्धक उत्पाद 30 % छूट पर खरीदने के लिए admin@aloe-veragel.com पर संपर्क करें और ज्यादा जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें



ज्ञान दर्पण
ताऊ का खूंटा

Jan 4, 2010

आर ३ फेक्टर R3 Factor® Skin Defense Creme

069
R3 Factor® Skin Defense Creme
- यह हमारी त्वचा को रिटेन ,रिव्यू . रिस्टार्ट करता है
- यह हमारी त्वचा की नमी को बचाता है |
- यह झाईयां को समाप्त करने में मदद करता है |
- यह मृत कोशिकाओं को हटाकर नई कोशिकाओं को लाने में मदद करता है |
- यह चहरे से लाइने , झुर्रियां , आँखों के नीचे गहरे धब्बे को समाप्त करता है |
- यह हमारी त्वचा में लचक व कान्ति लाकर यौवन लाता है |
069
R3 Factor® Skin Defense Creme
56.7gm
Rs. 1295.04 | .120 | 8



एलोवेरा के कोई भी स्वास्थ्यवर्धक उत्पाद 30 % छूट पर खरीदने के लिए admin@aloe-veragel.com पर संपर्क करें और ज्यादा जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें



मौत की तारीख़ बताये वेबसाइट
ताऊ ने बटेऊ को इंगलिश मे पछाडा

Jan 3, 2010

एलो स्क्रुब Forever Aloe Scrub®

238
Forever Aloe Scrub® एलो स्क्रुब
- यह हमारी त्वचा की गहराइयों में जाकर सभी गंदगी को बाहर निकाल देता है तथा हमारी त्वचा को माइस्च्राइजेशन के लिए तैयार करता है |
- इसमें एलोवेरा के साथ जोजोबा है जो हमारे शरीर की त्वचा की गहराई में जाकर बिना किसी नुक्सान के अपना काम करता है |
- इसमें त्वचा पर निखार आ जाता है तथा त्वचा की रौनक बढ़ जाती है |
238
Forever Aloe Scrub®
Jojoba oil sus- pended in pure aloevera, gentle enough to use every day –even on your face– works together toslough off dead skin cells, open up pores and clear the way for your skin’s unique
renewal process, revealing radiant, “new,” healthier skin

99 gm
Rs. 676.02 | .063 | 18








एलोवेरा के कोई भी स्वास्थ्यवर्धक उत्पाद 30 % छूट पर खरीदने के लिए admin@aloe-veragel.com पर संपर्क करें और ज्यादा जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें



कुछ काम की व मजेदार प्रविष्ठियां ब्लॉग जगत से -

स्वधर्म-पालन
ओम पराया माल गटक जा भैरु..गटक गटक भैरु..
इंटरनेट की स्पीड बढ़ाने का जुगाड़ F