" "यहाँ दिए गए उत्पादन किसी भी विशिष्ट बीमारी के निदान, उपचार, रोकथाम या इलाज के लिए नहीं है , यह उत्पाद सिर्फ और सिर्फ एक पौष्टिक पूरक के रूप में काम करती है !" These products are not intended to diagnose,treat,cure or prevent any diseases.

Dec 29, 2009

एलोए लिक्विड साबुन Aloe Liquid Soap


038
Aloe Liquid Soap
- यह एलोवेरा से बना है , इसलिए आप को इसे लगाने से किसी प्रकार की दिक्कत नहीं है |
- यह आपकी त्वचा को सुन्दर व कांतिमय बनाता है |
- यह बालों को स्वस्थ रखता है व रुसी को ख़त्म करता है तथा बाल झड़ने से रोकता है |

473ml Rs. 642.96 | .060 | 18
एलोवेरा के कोई भी स्वास्थ्यवर्धक उत्पाद 30 % छूट पर खरीदने के लिए admin@aloe-veragel.com पर संपर्क करें और ज्यादा जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें


ज्ञान दर्पण
ताऊ पत्रिका

Dec 28, 2009

Aloe MSM Gel


Aloe MSM Gel
- इसमें methyl, sulfonyl , methane है जो एक ओरगेनिक तत्व है |
- इसमें सल्फर मौजूद है जो हमारे शरीर में तीसरा बड़ा तत्व है साथ में इसमें शुद्ध एलोवेरा है |
- लिगनिन के कारण यह समस्या की जड़ तक पहुँच जाता है |
- यह जोड़ो के कार्टिलेज , मांसपेशियों व उनके तंतुओं को स्वस्थ करने में मदद करता है |
205
Aloe MSM Gel
MSM stands for Methyl Sulfonyl Methane, an organic sulfur found in almost all living organisms. MSM is a primary source of bio-available sulfur the body needs to maintain healthy connective tissues and joint func-tion. This is expertly combined with pure, stabilized aloe vera. Aloe MSM Gel combines these two powerful ingredients with herbal extracts and other select ingre-dients for soothing relief. 118 gm.
Rs. 1146.01 | .107 | 12

एलोवेरा के कोई भी स्वास्थ्यवर्धक उत्पाद 30 % छूट पर खरीदने के लिए admin@aloe-veragel.com पर संपर्क करें और ज्यादा जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें



ऑडियो कैसेट से सी डी केसे बनाये
ताऊ पहेली - 54

Dec 23, 2009

एलो जोजोबा शेम्पू Aloe-Jojoba Shampoo

एलो जोजोबा शेम्पू Aloe-Jojoba Shampoo
- शुद्ध एलोवेरा के साथ जोजोबा मिलाकर बना है |
- यह बालों में रुसी को ख़त्म करता है | बालों को जड़ों से मजबूत करता है |
- यह सभी तरह के बालों के लाभदायक है |
- यह बालों को झड़ने से रोकता है |
- यह आपके बालों को नया जीवन देता है |
- यह पूरी तरह से प्राकृतिक है |
260
Aloe-Jojoba Shampoo
Achieve shiny, soft and manageable hair with this pH-balanced, pure aloe formula. Helping
to maintain healthy hair and scalp, its enzy- matic activity sloughs off and dissolves dead
cells, allowing the restoration of healthy tissue.Gentle, concentrated and long-lasting, it’s suit-able for all hair types. 296 ml.
Rs. 786.40 | .072 | 15

एलोवेरा के कोई भी स्वास्थ्यवर्धक उत्पाद 30 % छूट पर खरीदने के लिए admin@aloe-veragel.com पर संपर्क करें और ज्यादा जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें



ज्ञान दर्पण
शेर, ताऊ और न्याय सियार का

फॉर एवर प्रो-६ forvere pro-6


Forever Pro-6
-ये एक एसा पूरक है जो ५० वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को साल में २-३ बार जरुर प्रयोग करना चाहिए |
- ये प्रोटेस्ट ग्रंथि की समस्याओं को दूर करता है जो कि उम्र पार करने के बाद अधिकतर पुरुषों को होती है |

263

Forever
Pro 6TM
Forever Pro 6 is a

blend of six vitamins,minerals and herbs to help support prostate health. By tapping into the power of Saw Palmetto, Pygeum Extract, Lycopene, Selenium and other beneficial ingredients, and concentrating them into an easy-to-take tablet supplement, Forever Living Products has created one of the most powerful nutritional supplements to support prostate health on the market today!

90 tablets.

Rs. 1330.83 | .122 | 12

एलोवेरा के कोई भी स्वास्थ्यवर्धक उत्पाद 30 % छूट पर खरीदने के लिए admin@aloe-veragel.com पर संपर्क करें और ज्यादा जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें




एक्यूप्रेशर चिकित्सा पद्दति
शेर, ताऊ और न्याय सियार का

Dec 22, 2009

एलो हीट लोशन Aloe Heat Lotion


- एलो हीट लोशन Aloe Heat Lotion
-यह मांसपेशियों में दर्द के लिए काफी उत्तम है |
- यह त्वचा के अन्दर तक जाकर दर्द को बाहर निकालने में मदद करती है |
- यह माइग्रेन ,सर दर्द, कमर दर्द ,कंधे का दर्द तथा जकड़न में काफी आरामदायक है |
-यह जोड़ों के दर्द में भी आराम पहुंचाती है |
- ठण्ड ,सर्दी, जुकाम में आप इसको गर्म पानी में डालकर स्टीम लें तथा छाती पर व कमर पर इसकी मालिस करें तो यह काफी आराम पहुंचाती है | इसको आँख व खुले जख्मो पर न लगायें |
064
Aloe Heat Lotion
Stretch no further than to grab a tube of Aloe Heat Lotion. It is a pH balanced, lubricating lotion with deep penetrating properties of Aloe. This emollient, oil-in-wa-
ter lotion containing warming agents with aloe, it’s ideal for soothing stress and strain. 118 ml.
Rs. 577.98 | .054 | 13

एलोवेरा के कोई भी स्वास्थ्यवर्धक उत्पाद 30 % छूट पर खरीदने के लिए admin@aloe-veragel.com पर संपर्क करें और ज्यादा जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें





ज्ञान दर्पण
ताऊ पहेली - 53 विजेता श्री प्रकाश गोविंद

Dec 19, 2009

फॉर एवर बी प्रोपोलिस Forever Bee Propolis®

027
Forever Bee Propolis®
- रानी मधुमक्खी के छत्ते की दीवार पर एक लेप होता है जिसे प्रोपोलिस कहते है यह दुनिया में माँ के गर्भ के बाद सबसे सुरक्षित स्थान होता है | इस पर कोई बेक्टीरिया ,वायरस ,फंगस असर नहीं करता है |
- इसे प्राकृतिक एंटीबायोटिक भी कहते है |
- इसमें रोयल जेली भी है ,जो हमारे शरीर के नर्वस सिस्टम को ताकत देती है |
- यह हमारे शरीर के अन्दर से इन्फेक्शन दूर करने में मदद करती है |
- यह कफ ,सर्दी , जुकाम व सांस की तकलीफों में काफी आराम देती है |
- यह शुगर के मरीजों के लिए लाभदायक है |
- यह एक सब्लिमेंट है |
- यह हमारे शरीर में रोगों से लड़ने की क्षमता को बढाता है |
- यह किसी भी व्यक्ति को दिया जा सकता है |
- यह ठण्ड ,बुखार ,मांसपेशियां की कमजोरी ,कम्पन, थायरायड ,हड्डियों की कमजोरी ,लीवर की अशक्तता आदि में काफी आराम देता है |
- RS-1278.25

एलोवेरा के कोई भी स्वास्थ्यवर्धक उत्पाद 30 % छूट पर खरीदने के लिए admin@aloe-veragel.com पर संपर्क करें और ज्यादा जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें


ताऊ डॉट इन: "राज ब्लागर के पिछले जन्म के" खुशदीप ने उगलवाया ताऊ की शादी का राज
दैनिक जागरण में ज्ञान दर्पण का लेख
क्या आप अपनी सारी टिप्पणियां पढ़ना चाहेंगे?

Dec 18, 2009

फॉर एवर बी पोलिन Forever Bee Pollen


Forever Bee Pollen
- यह फूलों के परागकण से बनी होती है |
- हमारे शरीर में २८ मिनरल्स होते है ,वे सभी इसमें पाए जाते है | इसमें सभी अमीनो एसिड होते है |
- यह हमारे पाचन तंत्र को नियमित रखने में मदद करता है |
- यह आँतों के कार्य को सुचारू रखने में मदद करता है | यह आँतों के अल्सर को ठीक करने में मदद करता है |
- यह चिडचिडापन ,थकान ,कमजोरी को दूर करने में मदद करता है |
- यह थायरायड में काफी लाभदायक है |
- यह बी.पी. एवं रक्त सञ्चालन को नियमित करने में मदद करता है |
- यह एलर्जी को ठीक करने में मदद करता है |
- यह साँस के रोगों ,जुकाम ,साइनस में काफी आराम देता है |
026
Bee Pollen®
Bee pollen is packed with easily absorbed vitamins C, D, E, K,beta-carotene (vitamin A), B complex, minerals, enzymes,coenzymes, plant-source fatty acids, carbohydrates, proteins
and 22 amino acids (including all 8 essential acids). A boost to energy and stamina, Forever
Bee Pollen assists in maintain-ing a healthy circulatory,digestive, immune, and nervous
system. 500 mg per tablet.
100 tablets.
Rs. 615.32 | .060 | 18

एलोवेरा के कोई भी स्वास्थ्यवर्धक उत्पाद 30 % छूट पर खरीदने के लिए admin@aloe-veragel.com पर संपर्क करें और ज्यादा जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें


दैनिक जागरण में ज्ञान दर्पण का लेख
ताऊ डॉट इन: "राज ब्लागर के पिछले जन्म के" खुशदीप ने उगलवाया ताऊ की शादी का राज
क्या आप अपनी सारी टिप्पणियां पढ़ना चाहेंगे?

Dec 15, 2009

Forever Epiblanc


Forever Epiblanc
-१००% pure & stabilized एलोवेरा को प्राकृतिक वनस्पतिक जडी बूटियों जैसे अरबुटिन ( बियर बेरी) रुमेक्स ओक्सीडेन्टल एवं प्राकृतिक विटामिन ई को साथ मिलाकर बनाया गया है ।
-चेहरे पर दाग व धब्बो मे काफ़ी असरकारक है ।
-इसे sun screen के साथ मिलाकर दिन मे चेहरे पर लगाने से चेहरा निखर जाता है ।
Rs. 915.13 | .086 | 12

एलोवेरा के कोई भी स्वास्थ्यवर्धक उत्पाद 30 % छूट पर खरीदने के लिए admin@aloe-veragel.com पर संपर्क करें और ज्यादा जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें

चलता फिरता मोबाइल डी. जे. ( संगीत यंत्र ): ज्ञान दर्पण
ताऊ की चाय मे गिरकर मक्षिका सुंदरी का परलोकगमन

Dec 11, 2009

एलोए एक्टिवेटर

ALOE ACTIVATOR
-यह नाक ,कान आंख और गला चारों के लिए उपयोगी है । जुकाम मे नाक मे डालने मे आराम देता है । कान मे डालने पर कान के कई रोगों मे आराम देता है । यह आंखों को स्वस्थ रखने व रोशनी बढाने मे सहायक है । इसको गर्म पानी मे डालकर गरारे करने से गले की बीमारियों मे राहत मिलती है ।
-मेक अप करने से पहले इससे चेहरा साफ़ करने से मेक अप के रसायनिक तत्वो से चेहरे को नुकसान नही होता है । यदि इसे गर्म पानी मे डालकर भाप ले तो यह अस्थमा मे आराम देता है ।
-यदि गुम चोट पर इसकी मसाज की जाए तो चोट मे आराम देता है ।
Rs- 577.98 |.054 |18
एलोवेरा के कोई भी स्वास्थ्यवर्धक उत्पाद 30 % छूट पर खरीदने के लिए admin@aloe-veragel.com पर संपर्क करें और ज्यादा जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें

ज्ञान दर्पण:namebench के साथ करें DNS Server सर्च
ताऊ डॉट इन: अरे सत्यानाशी ताऊ..मैने तेरा क्या बिगाडा था?
Hindi Blog Tips: विजेट सुधारः टिप्पणियों की कुल संख्या अब ठीक है

Dec 8, 2009

क्या आप मोटापे व बढ़ते वजन से परेशान है ?

एलोवेरा के कोई भी स्वास्थ्यवर्धक उत्पाद 30 % छूट पर खरीदने के लिए admin@aloe-veragel.com पर संपर्क करें और ज्यादा जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करेंआजकल व्यस्त व अनियमित दिनचर्या के चलते कई लोग मोटापे व वजन बढ़ने से परेशान है तो कई शुगर बढ़ने से हर व्यक्ति किसी न किसी बीमारी से जकड़ा हुआ है और उसके इलाज के लिए एलोपेथी गोलियां खा खाकर उनके साइड इफेक्ट से अन्य रोगों को भी दावत दे रहा है |
यदि हम इन रोगों के लिए एलोपेथी दवाओं के बजाय प्रकृति प्रदत चीजों का इस्तेमाल अपने खान पान में शामिल करें तो इन रोगों से हम आसानी से छुटकारा पा सकते है | प्रकृति द्वारा प्रदत गवार पाठे का नियमित सेवन भी हमारे स्वास्थ्य को बनाए रखने में बहुत बढ़िया व कारगर है | फॉर एवर प्रोडक्ट ने प्रदूषण रहित क्षेत्रों में गवार पाठा उगाकर उसके कई स्वास्थ्य वर्धक उत्पाद बनाएं है जिनमे से आज हम जानकारी दे रहे मोटापा व बढ़ते वजन को कम करने वाले उत्पादों के इस्तेमाल करने के बारे |
1- Alovera Gel
2- Garlic Thyme
3- Garnika Plus
इन तीनों उत्पादों का सेवन तीन महीने तक लगातार निम्न तरीके से करें
१- Alovera Gel-खाली पेट सुबह चार ढक्कन लें फिर आधे घंटे बाद दो गिलास गुन गुने पानी के पियें | शाम को फिर इसे खाने के एक घंटा पहले या एक घंटा बाद में चार ढक्कन ले और उसके आधा घंटे बाद दो गिलास गुन गुने पानी के पिएँ |
२- Garlic Thyme-सुबह नास्ते के बाद सादे पानी के साथ १ गोली और रात्री भोजन के पन्द्रह मिनट बाद एक गोली खाएं |
३- Garlic Plus-इसे सुबह शाम गुनगुना पानी पीते समय ले |
उपरोक्त तीनों का तीन महीने तक सेवन करने के बाद Artic Sea के एक एक गोली सुबह शाम खाने के साथ लेना चाहिए

विदेश में रहने वाले यहाँ क्लिक कर ये उत्पाद ऑनलाइन खरीद सकते है | यदि ऑनलाइन खरीदते समय डिस्ट्रीब्यूटर आई डी की जरुरत पड़े तो आप हमारी आई डी का इस्तेमाल कर सकते है हमारी डिस्ट्रीब्यूटर आई डी है ID: 910-002- 087753


इन्टरनेट खरीददारी के लिए छूट कूपन कैसे तलाश करें ?
ताऊ पहेली - 51 विजेता श्री दिनेशराय द्विवेदी
वाह, अब ब्लॉगर पर भी एडवांस्ड पोस्ट एडिटर

Dec 5, 2009

फॉर एवर एल्फा इ फेक्टर ALFA_E_FACTOR


Forever ALFA_E_FACTOR
-यह त्वचा की झुरियों को समाप्त करने मे मदद करता है । यह आपको युवा बनाने व बनाये रखने मे मदद करता है ।
-यह आपकी त्वचा की नमी को बरकरार रख कर उसकी लचक बनाये रखने मे मदद करता है ।
-यह आपकी त्वचा का पूरा पोषण करता है ।
एलोवेरा के कोई भी स्वास्थ्यवर्धक उत्पाद 30 % छूट पर खरीदने के लिए admin@aloe-veragel.com पर संपर्क करें और ज्यादा जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें

गूगल, यूं हिंदुस्तानियों के साथ खिलवाड़ न करो
ताऊ, करवा ले न्याय तेरे ब्लाग पंचों से ही.... !
पाबू -1

Dec 3, 2009

एब्सोर्बेंट सी ABSORBENT C


ABSORBENT C
- यह हमारे शरीर के लिए अति आवश्यक है । यह एक महत्त्वपूर्ण एन्टी ओक्सीडेन्ट है ।
- यह हमारी रक्षा प्रणाली को मजबूत करने व रखने मे मदद करता है । तनाव को कम करने मे सहायक है ।
- यह फ़्री रेडिकल को समाप्त करने मे मदद करता है ।
- यह चर्म रोगो मे काफ़ी मदद करता है ।
- यह हमारे जोडो को स्वस्थ रखने मे सहायता करता है ।
- यह हमारे शरीर की कोशिकाऒं को आपस मे जोड्ने मे मदद करता है । तथा उनके स्वस्थ रहने व लम्बे समय तक जीवित रहने मे मदद करता है ।
- यह जोड्ने वाले उत्तक ,हड्डियां ,मांसपेशियां व रक्त वाहनियों की मरम्मत करता है ।
- यह दांतो को स्वस्थ रखने मे सहायक है ।
- यह चोट ,जख्म व जलन के घावों को भरने मे मदद करता है ।
- यह एल.डी.एल ( गन्दा कोलेस्ट्रोल ) को कम करने मे सहायक है ।
- जब यह Oatbran के साथ मिल जाता है तब यह चमत्कार का रुप ले लेता है ।
- यह ऎसा विटामिन है जिसको शरीर अपने अन्दर रोक कर नही रखता है , इसलिए इसकी आवश्यकता हमे निरन्तर रहती है । यह महत्त्वपूर्ण नही है कि हमने इसे कितना खाया , महत्त्वपूर्ण यह है कि हमने इसको कितना पचाया ।

Absorbent-C helps maintain healthy connective tissues, skin,joints and respiratory functions. Vitamin C deficiency can result in broken capillaries and bleeding gums. To ensure that the full 60 mg of vitamin C in each tablet is effectively absorbed, we’ve combined it with 500 mg of oat bran, a highly soluble dietary
fiber. 100 tablets.
Rs. 895.15 | .088 | 12

एलोवेरा के कोई भी स्वास्थ्यवर्धक उत्पाद 30 % छूट पर खरीदने के लिए admin@aloe-veragel.com पर संपर्क करें और ज्यादा जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें

अब ब्लोगिंग के साथ करे ऑनलाइन दुकानदारी
बाबा कायलदास प्रवचनम : खूंटे पै सम्मेलनम
ब्लॉग पर स्टिंग ऑपरेशन के गुर

फॉर एवर लाईट अल्ट्रा Forever Lite® UltraTM


Forever Lite Ultra
- हमारे शरीर के लिए एक पूर्ण व उत्तम आहार है । पूरे दिन दो स्कूप डबल टोन्ड मिल्क डालकर लेने से पूरे दिन का शरीर की आवस्यकता पूरी हो जाती है ।
- यह लाईट से ज्यादा बेहतर है । इसमे उससे ५५% ज्यादा प्रोटीन है तथा कारबोहाइड्रेट आधे है ।
-यह वजन कम करने तथा बढाने मे दोनो मे काफ़ी लाभदायक है ।
-जो बच्चे केवल दूध पीकर स्कूल जाते है उनके के लिए समपूर्ण आहार है । वजन नही बढेगा ,चुस्ती व फ़ुर्ती बढ जायेगी तथा शरीर भी स्वस्थ हो जायेगा ।

Forever Lite® UltraTM
Forever Lite Ultra is the perfect addition to your healthy Forever Living lifestyle. With 55% more protein and less than 1/2 the carbohydrates of regular Forever Lite powder, Forever Lite Ultra integrates new thinking with new technologies to help you maintain a healthy diet and lifestyle. 525 gm. 237 Vanilla 266 Chocolate
Rs. 1209.59 | .119 | 8

एलोवेरा के कोई भी स्वास्थ्यवर्धक उत्पाद 30 % छूट पर खरीदने के लिए admin@aloe-veragel.com पर संपर्क करें और ज्यादा जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें विदेश में रहने वाले इन उत्पादों को यहाँ क्लिक कर ऑनलाइन खरीद सकते है |

संपर्क करें

Your Name
Your Email Address
Subject
Message
Image Verification
captcha
Please enter the text from the image:
[ Refresh Image ] [ What's This? ]


ताऊ, करवा ले न्याय तेरे ब्लाग पंचों से ही.... !
पुनरागमन
कृपया राय दीजिए, मुझे क्या करना चाहिए?

Dec 2, 2009

फ़ोरएवर लाइट


FOREVER LITE
-फ़ोरएवर लाइट हमेशा राइट है ।
-वजन कम करने के लिए आप एक समय का खाना छोडकर एक चम्मच फ़ोरएवर लाइट टोन्ड मिल्क ले सकते है ।
-इसको लेने से आपको भूख व थकान महसूस नही होगी ।
-यह वजन कम करने मे व बढाने मे सहायक है ।
-यह मेटाबोलिज्न को ठीक करने व जमा चर्बी को हटाने मे मदद करता है ।
-दो चम्मच दिन मे लेने से हमारे पूरे दिन की शरीर की आवश्यकता पूरी हो जाती है ।
Rs. 1137.91 | .111 | 8
एलोवेरा के कोई भी स्वास्थ्यवर्धक उत्पाद 30 % छूट पर खरीदने के लिए admin@aloe-veragel.com पर संपर्क करें और ज्यादा जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें

संपर्क करें

Your Name
Your Email Address
Subject
Message
Image Verification
captcha
Please enter the text from the image:
[ Refresh Image ] [ What's This? ]


एक्यूप्रेशर चिकित्सा पद्दति
करवा ले न्याय तेरे ब्लाग पंचों से ही.... !
एक लाइन में चलती हुईं ताजा प्रविष्ठियां दिखाएं

फॉर एवर गार्निका प्लस


Forever Garcinia Plus
-गारसीनिया एक नारंगी जैसा फ़ल है जो दक्षिण भारत व मालाबार के समुद्र तट पर पाया जाता है ।इसको टेमरिन्ड या गोराका भी कहते है ।
-इसमे HCA के साथ क्रोमियम होता है जो शरीर को स्वस्थ करता है ।
-HCA शरीर मे कार्बोहाइड्रेट्स के चर्बी मे बदलने की रफ़्तार को कम करने मे सहायक है ।
-यह लीवर के कार्य मे सहायक होता है ।
-यह रक्त ने ट्राइग्लेसराइडस व लिपिड तथा कोलेस्ट्रोल को कम करने मे सहायक है ।
-यह रक्त शर्करा को नियमित करता है ।
-यह वजन कम करने मे मदद करता है ।
-यह मानसिक (काल्पनिक) भूख को कम करता है ।
-यह लीवर को ठीक रखने मे मदद करता है ।
-यह चर्बी को जलाता है लेकिन प्रोटीन को जलने से रोकता है । इसी कारण केवल चर्बी कम होती है , मांसपेशियां नही ।
-गर्भवती महिलाओं को नही देनी चाहिए ।
-खाने के आधा घंटा पहले तथा पहले सप्ताह मे केवल एक बार, बाद मे २ या ३ बार दे सकते है ।
Rs. 1239.38 | .120 | 9
एलोवेरा के कोई भी स्वास्थ्यवर्धक उत्पाद 30 % छूट पर खरीदने के लिए admin@aloe-veragel.com पर संपर्क करें और ज्यादा जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें

संपर्क करें

Your Name
Your Email Address
Subject
Message
Image Verification
captcha
Please enter the text from the image:
[ Refresh Image ] [ What's This? ]


अब घर में ही घोटो और पीवो
गूगल, यूं हिंदुस्तानियों के साथ खिलवाड़ न करो
गधा सम्मेलन स्थल से प्रथम अनोपचारिक रिपोर्ट

Dec 1, 2009

फॉर एवर किड्स Forever Kids®

Forever Kids®
-बढती उम्र मे बच्चो मे किसी न किसी विटामिन या मिनरल की कमी रहती है । यह टेबलेट इस कमी को पूरा करने मे सहायता करती है ।
-यह बच्चो के संक्रमण को भी बाहर निकालती है ।
-यह हरी सब्जियों के रस से बनी हुई टेबलेट है और इसलिए इसमे विटामिन और मिनरल भरपूर मात्रा मे है ।
Forever Kids®
Chewable
Multivitamins
Forever Kids’ animal- shaped chewable multivitamins provide growing kids ages two and older with the vital vitamins, minerals and phytonutrients they may be lacking. Formulated without sugar, aspartame, artificial colors or preservatives. Your kids will love the natural orange and grape flavors, and you’ll love the peace of mind. 120 tablets.
Rs. 662.09 | .064 | 18

एलोवेरा के कोई भी स्वास्थ्यवर्धक उत्पाद 30 % छूट पर खरीदने के लिए admin@aloe-veragel.com पर संपर्क करें और ज्यादा जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें

सांड तो लड अलग भये : बछडे भये उदास
अब ब्लोगिंग के साथ करें कमाई भी !
विजेट्स की परेशानियां : काम जारी है...

फॉर एवर एचिनासिया सुप्रीम Forever Echinacea SupremeTM


Forever Echinacea SupremeTM
-यह अंगूर के बीजों के रस से बनाया जाता है ।
-यह हमारे शरीर के इम्यून सिस्टम को मजबूत करता है ।
-यह सामान्य सेहत को स्वस्थ रखने मे मदद करता है ।
-यह सामान्य ठंड के लिए आरामदायक है ।

Forever Echinacea SupremeTM

Forever Echinacea Supreme contains both of the most 6 highly prized forms of Echinacea (Purpurea and Angustifolia) plus Goldenseal and Grape Seed Extract for maximum benefits. Studies have shown Echinacea plant helps support immune function and has been used by North American Plains Indians for thousands of years to help maintain health during the winter time. 60 tablets.
Rs. 950.68 | .092 | 12
एलोवेरा के कोई भी स्वास्थ्यवर्धक उत्पाद 30 % छूट पर खरीदने के लिए admin@aloe-veragel.com पर संपर्क करें और ज्यादा जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें

कैसे बचे ईमानदारी ?

ताऊ गोल्डन जुबिली पहेली : विजेता श्री विवेक रस्तोगी

Nov 30, 2009

Forever Active ProbioticTM


Forever Active ProbioticTM
-हमारी जीवन शैली के बिगडने व हम जो खाते है ,उसमे कम मात्रा मे पोषक तत्त्वो के होने के कारण हमारी आंतो मे जो कमजोरी आ जाती है -उसे ठीक करने मे यह मदद करती है ।
-एक गोली रोज सुबह खाली पेट पानी के साथ खानी चाहिए या खाने के दो घंटे बाद लेनी चाहिए ।
-इसको लेने से आंतों की अवशोषण शक्ति बढ जाती है ।
-यह हमारी प्रतिरोधक क्षमता को बढाती है ।
Forever Active ProbioticTM
Forever Active Probiotic is designed to help overcome imbalances created by our food and lifestyle choices,which can inadvertently lead to a reduction in the amount of naturally occurring good bacteria in our system. This small, easy-to-swallow beadlet promotes a healthy digestive system and enhances nutrient absorption and immune function. Forever Active Probiotic is the only shelf-stable, 6-strain probiotic on the market today that requires no refrigeration. 30 beadlets.
Rs. 1329.95 | .129 | 6
एलोवेरा के कोई भी स्वास्थ्यवर्धक उत्पाद 30 % छूट पर खरीदने के लिए admin@aloe-veragel.com पर संपर्क करें और ज्यादा जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें


कैसे बचे ईमानदारी ?

ताऊ गोल्डन जुबिली पहेली : विजेता श्री विवेक रस्तोगी

Nov 28, 2009

पोम्सटीन पावर Pomesteen Power


Pomesteen Power
- ये ऎसे फ़लों क रस है जिसके अन्दर एन्टी- ओक्सीडेन्ट तत्व दुनियां मे पाये जाने वाले सभी फ़लों से अधिक होते है । जिसका मतलब फ़्री - रेडिकल के प्रभाव को कम करने का ये उत्तम साधन है ।
- खून की कमी को पूरा करता है ।
- दिल के रोगों मे बहुत लाभकारी है ।
- ये एक अच्छा Dextoxifier है ।
- ब्लड प्रेशर को सुचारु बनाने मे मदद करता है ।
- LDL कोलेस्ट्राल को कम करता है ।
- सेक्स सम्बन्धी समस्याओं मे स्त्रि तथा पुरुष दोनो के लिए लाभकारी है ।
Pomesteen Power

Forever Pomesteen Power’s great tasting proprietary blend is a unique mix of fruit juices and
extracts, including Pomegranate,Pear, Mangosteen, Raspberry,Blackberry, Blueberry and Grape Seed. All of the ingredients of Forever Pomesteen Power are near the top of the list in ORAC value (Oxygen Radical Absorbance Capacity), especially Pomegranate and Mangosteen fruit. ORAC value is an indicator of how well an antioxidant inhibits free radical damage.Experience the incredible power
of antioxidants from Pomegranate, Mangosteen, and other exotic fruits with Forever Pomesteen
Power! 473 ml.
Rs. 1057.41 | .097 | 12
ज्यादा जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें

ताऊ गोल्डन पहेली-50
बैंक खाते को मेलावेयर व हैकिंग से बचाने के लिए लिनक्स लाइव सी डी का इस्तेमाल करें

फॉर एवर नेचर 18 Forever Nature’s 18


Forever Nature’s 18
-ये एक एसा भोजन है जिसकी ४ गोली प्रतिदिन हमारे शरीर मे फ़ल तथा हरी सब्जियों की कमी को पूरा करती है ।
-हमारे रोग – प्रतिरोधक क्षमता को बढाने वाले Antioxidant है ।
-बच्चों के लिए बहुत ही लाभदायक है । छोटे बच्चों के लिए २ गोली प्रतिदिन रोज की एन्टी –ओक्सीडेन्ट और हरी सब्जियों की जरुरत को पुरा करती है ।
271
Forever Nature’s 18
A daily serving of Forever Nature’s 18 is your way of supporting your
body with the fruits and vegetables it needs to maintain your health. Fruits and vegetables contain powerful health-promoting and immune-enhancing antioxidants and other phytochemicals, and
are an important source of many nutrients our bodies need daily. 30 packs of four tablets each.
Rs. 2069.03 | .190 | 6
ज्यादा जानकारी के यहाँ क्लिक करें

ज्ञान दर्पण
ताऊ .इन

Nov 27, 2009

फॉर एवर लिसियम प्लस Forever Lycium Plus®


Forever Lycium Plus®
-ये लीवर ,गुर्दा ,फ़ेफ़डों के रोगो व रक्त संचालन मे सहायक है ।
-हमारे शरीर मे अल्सर को खत्म करने मे मददगार है ।
-बहुत दमदार एन्टी –ओक्सीडेन्ट है ।
-डायबटिज मे लाभकारी है ।
-शराब ,गुटका, सिगरेट पीने वालों के लिए अमृत है ।
-यह नाईट ब्लाइन्डनेस व कैटरेक्ट मे सहायक है ।
072
Forever Lycium Plus®
A Chinese fruit used for centuries – lycium can enhance your complexion and help maintain high energy and good vision. Lycium, combined with one of the strongest antioxidants discovered to
date – licorice flavonoid extract, is rich in amino acids and vitamins. 100 tablets.
Rs. 1440.15 | .132 | 9
उत्पाद खरीदने या ज्यादा जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें

ज्ञान दर्पण
ताऊ .इन

फॉर एवर फिज़ Forever FizzTM


FOREVER FIZZ
इसके अन्दर जिनसेंग है जो कि हमारे शरीर मे ताकत प्रदान करता है ।
इसमे मुख्यत: विटामिन बी-३, बी-५,बी६ और बी-१२ पाये जाते है । जो कि हमारे मानसिक स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है ।
सबसे मुख्य यह है कि ये तीव्र उर्जा देने वाला पुरक है ।
283
Forever FizzTM
Effervescent NRG Formula this great-tasting, effervescent, mango-flavored tablet is designed to dissolve in water for quick and easy delivery to your body for energy.Individually wrapped tablets are easy to pack when you are on the go. 30 tablets
Rs. 1,588.12 | .146 | 12
ज्यादा जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें

ज्ञान दर्पण

ताऊ का खूंटा

Nov 26, 2009

फॉर एवर गिंको प्लस Forever Ginkgo Plus®


Forever Ginkgo Plus®
- यह टेबलेट जिनको विलोवा नामक एक पौधे के रस से बनी है । यह वो पौधा है जिसने हिरोशिमा के बम विस्फ़ोटो मे भी अपने आप को सुरक्षित रखा ।
- यह कमजोर याददाश्त को ठीक करने मे मदद करता है ।
- यह दिमाग की तरफ़ जाते हुए रक्त की मात्रा को पूरा करने मे सहायता करता है ।
- यह हमारे दिमाग की थकान व याददाश्त को दुरुस्त करता है ।
- यह शरीर मे स्फ़ुर्ति को बढाता है ।
- यह एक एन्टी एलर्जिक व एन्टी ओक्सीडेन्ट है ।
- यह दमे मे काफ़ी लाभदायक है ।
073
Forever Ginkgo Plus®
Feed your creativity with ginkgo biloba, the legendary brain tonic dating back five millennia. We’ve combined ginkgo with three other powerful Chinese herbs –ganoderma or reishi mushroom, schisandra berries and cured fo-ti – to yield a remarkable brain tonic.
60 tablets.
Rs. 1184.83 | .115 | 9
ज्यादा जानकारी या खरीदने के लिए यहाँ क्लिक करें

ज्ञान दर्पण
ताऊ का खूंटा

Nov 25, 2009

फॉर एवर गार्लिक Forever Garlic-Thyme®


GARLIC- THYME
- लहसुन एक पौधा है जिसका इस्तेमाल बहुत सारे देशों मे होता है तथा उसके बहुत फ़ायदे है । इस बाबत काफ़ी प्रमाण उपलब्ध है । इसमे अजवाईन का रस मिलाकर गार्लिक थाइम बनाया गया है ।
- इसमे विटामिन बी- सी के साथ- साथ काफ़ी मिनरल्स होते है ।
- १००० मि.ग्राम ताजी लहसुन की कलियों मे से केवल १० मि.ग्राम ही सांद्र लहसुन का रस निकल पाता है ।
- यह ह्र्दय रोग, ब्लड प्रेशर मे काफ़ी लाभदायक है ।
- यह प्राकृतिक रुप से फ़ेफ़डों की सफ़ाई कर देता है । यह पेट व त्वचा के लिए भी लाभदायक है
- यह छाती के संक्रमण ,ठंड ,फ़्लू मे काफ़ी लाभदायक है ।
- यह रक्त शर्करा मे काफ़ी लाभदायक है ।
- यह आंखों व नर्वस सिस्टम को राहत देता है ।
- यह नुकसान देने वाले बैक्टिरिया को खत्म करने या रोकने मे मदद करता है ।
065
Forever Garlic-Thyme®
Garlic and thyme, two powerful antioxidants, combine to create a great tool in maintaining good health. When garlic is cut or crushed, enzymes react to produce a powerful agent. Studies have shown that garlic’s other ingredients help the metabolism convert fats to energy and protect the
body against free radicals. Now, combined with thyme in a convenient, odorless softgel. 100 softgel capsules.
Rs. 771.34 | .075 | 12
इसे खरीदने या ज्यादा जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें


ज्ञान दर्पण
ताऊ का खूंटा

नेचर मिन Nature-Min®

NATURE MIN
-यह प्राकृतिक मिनरल है जो हमारे शरीर मे मिनरल्स की कमी को पूरा करता है ।
-यह शरीर के इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाता है ।
-यह जख्मो को जल्दी भरने मे मदद करता है ।
-यह जिन्स व हारमोन को एक्टिवेट करता है ।
-यह पाचन तन्त्र को स्वस्थ रखता है ।
-यह नर्वस सिस्टम को स्वस्थ रखने मे मदद करता है ।
-यह उत्तको की मरम्मत करने मे मदद करता है ।
037
Nature-Min®
Your body can benefit from nutrients locked deep in the seabed. Using a mineral base of natural seabed deposits, chelated marine plants and animals,Nature-Min provides most of the minerals found in the human body – including calcium, phosphorus and magnesium – in balanced
proportions. 180 tablets.
Rs. 928.46 | .090 | 12
ज्यादा जानकारी व उत्पाद मंगवाने के लिए यहाँ क्लिक करें |

अब ब्लोगिंग के साथ करें कमाई भी

ताऊ का खूंटा

Nov 24, 2009

जिन चिन GIN-CHIN


GIN-CHIN
-यह जिनसिंग एवं गोल्डन शिया नामक दो जडी – बूटियों से बनी है ।
-यह हमारी धमनियों की दिवारों पर जमा कोलेस्ट्रोल को कम करने मे मदद करती है ।
-यह हमारे शरीर मे विजातीय तत्त्वो के कुप्रभाव को कम करने मे मदद करती है ।
-यह शरीर को स्फ़ुर्ति व ताकत प्रदान करती है ।
-यह रक्त परिचालन को नियमित करने मे मदद करती है ।
-यह एक एन्तीओक्सीदेन्ट है । इसमे विटामिन –सी व प्रोटीन भी काफ़ी मात्रा मे है ।
-यह डिप्रेशन को कम करती है ।
-यह मीनोपाज ( माहवारी समाप्त होने पर ) हाईफ़ीवर , धूल मिट्टी से होने वाली एलर्जी मे काफ़ी लाभदायक है ।
-यह प्रजजन तन्त्र को ठीक करती है
-जो व्यक्ति काफ़ी दबाव के मौहोल मे कार्य करते हो उनके लिए यह काफ़ी लाभदायक है ।
-यह मांसपेशियों को सुदृढ बनाने मे मदद करती है ।
047
Gin-Chia®

Two ancient herbs: golden chia from the West and ginseng from the East, give your body back what your busy lifestyle takes out. Both herbs are powerful antioxidants with vitamins A, B1, B2, C, and D, plus thiamine, riboflavin, calcium, iron, sodium, potassium, capsicum,zinc, copper, magnesium, and manganese. Combined,they can act to increase stamina and endurance, and can support healthy circulation. 100 tablets.
Rs. 771.34 | .075 | 12







इस उत्पाद की ज्यादा जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे

अब घर में ही घोटो और पीवो

ताऊ का खूंटा

Nov 23, 2009

शहद BEE HONEY

BEE HONEY शहद
-डेजर्ट फ़लावर काफ़ी बडे प्रदूषण रहित क्षेत्र मे बिना किसी रासायनिक खाद या कीटनाशक का उपयोग कर उगाये जाते है ।
-यह पूरी तरह सुरक्षित है और लम्बे समय तक रखे जा सकते है ।
-यह शहद पूरी तरह प्राकृतिक है और शुद्ध है ।

Add to cart


ज्यादा जानकारी के यहाँ क्लिक करें |






वर्डप्रेस की तरह अपना प्रोफाइल पृष्ठ बनाएं ब्लोगर पर भी

ताऊ पहेली-49:विजेता श्री रंजन

फ्रीडम FREEDOM

FREEDOM
-इसमे ८५% एलोवेरा है इसलिए एलोवेरा के तो सभी गुण इसमे है ही तथा रीढ की हड्डी व सरवाईकल के दर्द को हटाने मे बहुत मदद करता है ।
-यह गठिया बाय मे लाभदायक है ।
-इसमे ज्लूकोसमाईन कोन्ट्रोडाइन एवं एम . एस. सल्फ़ेट है जो हमारे जोडों मे ग्रीस का काम करता है ।

Add to cart

अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे


ज्ञान दर्पण
ताऊ जी

Nov 22, 2009

एलो बिट्स पिचेज ALOE BITS & PEACHES

ALOE BITS & PEACHES
-इसमे ८५% शुद्ध एलोवेरा है और १५% आडू का रस है जो प्राकृतिक विटामिन ए है ।
-प्राकृतिक विटामिन ए आंखो और शारीरिक वृद्धि के लिए बहुत फ़ायदेमंद है ।
-इसमे एलोवेरा के सभी गुण मौजूद है ।
-यह हमारे शरीर की प्रतिरोधक ताकत को मजबूत करने मे मदद करता है ।
-यह बच्चो के लिए काफ़ी फ़ायदेमंद है ।

Add to cart



एलोवेरा उत्पाद की ज्यादा जानकारी व खरीदने के लिए यहाँ क्लिक करें

आखिर फाँस ही लिया हमने रामबाबू सिंह को हिंदी ब्लोगिंग जाल में:ज्ञान दर्पण

ताऊ जी का खूंटा

एलो बेरी नेक्टर ALOE BERRY NECTAR


ALOE BERRY NECTAR
एलो बेरी नेक्टर का सेवन करने के फायदे
-इसमे ८५% शुद्ध एलोवेरा जेल है और १५% क्रेनबेरी और सेब का रस है ।
-यह महिलाओं और बच्चो के लिये बहुत लाभदायक है इसमे जेल के सभी गुण तो है ही साथ ही प्राकृतिक विटामिन –सी भी मौजुद है ।
-पेशाब संबन्धी समस्याओं मे काफ़ी अच्छा होता है ।
-क्रेनबैरी गुर्दे के लिए बहुत फ़ायदेमन्द है ।
-यह अस्थमा ,एगजिमा मे बहुत फ़ायदेमंद है ।
-इसमे प्राकृतिक विटामिन सी है जिसका शुद्ध एलोवेरा के साथ मिश्रण बहुत सारी समस्याओं मे फ़ायदेमंद है ।
-इसको शुगर के रोगी को छोडकर किसी भी रोगी को दे सकते है ।
-महिलाओं मे लिकोरिया , माहवारी आदि बिमारियों मे काफ़ी लाभदायक है ।
-यह जोडों का दर्द व सरवाईकल मे काफ़ी लाभदायक है ।

Add to cart

एलोवेरा के सभी उत्पादों के लिए यहाँ क्लिक करें

ज्ञान दर्पण
ताऊ जी

ग्वार पाठे ( एलोवेरा) की खासियत

1.DETOXIFICATION ( निर्विकरण )
2.REPAIR ( HEALING ) ( मरम्मत )
Detoxification को समझने के लिए हमे पहले यह समझना जरुरी है कि टोक्सिन क्या होते है ।
आज हमारे समाज मे चारों तरफ़ बीमारियां बूरी तरह फ़ैल रही है । एक बार जो बिमारी शरीर मे लग जाती है ,वह जाने का नाम नही लेती है । बी.पी., शुगर ,माइग्रेन जैसी बीमारियां तो लाख दवाई खाने के बाद भी बढ जाती है तथा अन्त मे विकराल रुप धारण कर लेती है । यदि हम पेट मे तेजाब बनने ,गैस बनने या कब्ज रहने की बात करें तो यह भी ठीक नही होती है । हम जीवन भर डाक्टर बदलते रहते है लेकिन बीमारी स्थाई रुप से कभी ठीक नही होती है । कभी आपने सोचा है कि ये बीमारियां हमारे शरीर मे आई कहां से ? इन सभी बीमारियों का मूल कारण है टोक्सीन यानि “ जहर “ । लेकिन यह जहर हमारे शरीर मे आया कहां से ? हमने तो अपनी समझ से जहर कभी खाया ही नही । यह जहर हमारे शरीर मे हवा, पानी व खाना तीनों के साथ जा रहा है । तथा एक कारण हमारी जीवन शैली का विकृत होना भी है । और काफ़ी बडी संख्या उन लोगो की है , जो रात को जमकर खाना खाते है और सो जाते है । तथा खाते समय उनका ध्यान टी.वी. पर होता है , खाना जीभ के स्वाद के अनुसार खाते है । इसी कारण हम जो भी खाते है वह पूरी तरह पचता नही है और मल के रुप मे हमारी आंतो मे चिपक जाता है । यह इतना मजबूत होता है कि कोई मेडिसन इस पर असर नही करती है । इसी मल को टोक्सिन या जहर कहते है ।
ALOEVERA
इस जहर को पूरी तरह यहां से बाहर निकाल देता है और इस जहर के कारण जो हमारी कोशिकाएं खराब हो गई है उनकी मरम्मत करने मे मदद करता है । इसी तरह यह लगभग २०० बीमारियों मे चरम सीमा तक लाभ पहुंचाता है । यहां तक कि आज जो ३०-४० साल की उम्र मे लोगों को जोडों का दर्द हो रहा है , उसमे यह काफ़ी लाभ पहुंचाता है , जबकि जोडों के दर्द का दुनियां मे कोई ईलाज नही है ।
एलोवेरा के स्वास्थ्य वर्धक उत्पाद
;;

Nov 21, 2009

ग्वार पाठे में पाए जाने वाले तत्व

ग्वार पाठे की बारबडेनसिस जाति , जिसको ३ साल तक पोल्युशन रहित क्षेत्र मे उगाया जाता है
ग्वार पाठे के स्टैब्लाईजड एलो वेरा जेल मे निम्न तत्व पाए जाते है :-
1-लिगनिन :- शरीर के अन्दर बहुत तेजी से अन्दर तक चला जाता है ।
2-सेपोनिन :- वानस्पतिक साबुन है ( वेजिटेबल कटर ) सेपोनिन लिगनिन के साथ मिलकर टोक्सिन के नीचे तक चला जाता है तथा वहां से उन्हे साफ़ कर देता है ।
3-एन्थर्क्येनिनस:- यह आसानी से हमारे पाचन तन्त्र के द्वारा सोख लिया जाता है । यह हमारे पाचन तन्त्र मे जाकर अति सुक्ष्म कीटाणुओं व दर्द को खत्म करने मे मदद करता है । इनमे आलाहिन एवं इमोडिमो नामक तत्व होते है जो प्राकृतिक दर्द निवारक के रुप मे काम करते है , जो काफ़ि महत्त्वपूर्ण है । यह एन्टी बायटिक, एन्टी पियोरेटिक, एन्टि पायर्टिक , एन्टी एलर्जिक , एन्टी फ़न्गल ,एन्टी इन्फ़लेमेंट्री , एन्टी सेपटिक के रुप मे राहत पहुंचाते है । यह एक एन्जाइम्स का समूह है ।
4-विटामिन :- विटामिन हमारे पाचन के लिए अति आवश्यक तत्व है । यह हमारे मैटाबालिज्म को स्वस्थ रखने मे मदद करते है । एलोवेरा मे लगभग सभी विटामिन पाए जाते है । विटामिन ए (बीटाकेरोटिन) ,सी एवं ई के अलावा इसमे विटामिन बी१२ भी पाया जाता है । जो काफ़ी कम पौधो मे पाया जाता है । विटामिन-बी १२ शाकाहारियों के लिए अति आवश्यक है ।
5-एन्जाईम :- हमारे शरीर मे यह भी महत्त्वपूर्ण तत्व है जो हमारे शरीर की किसी भी क्रिया के लिए आवश्यक है । यह एक तत्व को एक जगह से दूसरी तक ले जाने का कर्य करते है । यह हमारे शरीर मे उत्प्रेरक का काम करते है । एलोवेरा मे नौ प्रकार के महत्त्वपूर्ण एन्जाईम होते है ।
6-मिनरल :- हमारे शरीर मे विटामिन के साथ मिलकर हमारे शरीर के विकास ,वृद्धि व उसको बनाए रखने मे अति महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाते है । मिनरल वह माहौल तैयार करते है जिनमे विटामिन बेहतर काम कर सके । एलो वेरा मे मुख्य रुप से कैल्शियम , फ़ास्फ़ोरस ,पोटेशियम ,आयरन ,सोडियम ,क्लोरिन , मैंग्नीज , मैग्नीशियम कोपर , क्रोमियम ,जिन्क आदि पाये जाते है ।
7-लिपिड :- इसमे मोनो व पोलीसेकाराईड पाई जाती है । यह हमारे शरीर के ईम्यून सिस्ट्म को ठीक रखने तथा निर्विषिकरण मे सहायक है । कुछ पोलीसेकराईड सेल के अन्दर एक लाइन बना लेती है तथा विजातीय तत्वों को आने से रोकने का काम करती है । इन्हें इम्यूनोडिलेटर भी कहते है ।
8-फ़ैटी एसिड :- एलोवेरा मे cholesterol, conpeteol ,B .sirostero और lupeol फ़ैटीएसिड पाये जाते है । यह एन्टी इन्फ़ेलेनेटरी एजेन्ट के रुप मे काम करते है ।
9-Salicyclic acid :- एलोवेरा मे पाया जाने वाला यह तत्त्व एस्प्रीन की तरह होता है । यह एन्टी इन्फ़ेलेमेटरी व एन्टी बैक्टीरियल होता है ।
10-अमिनो एसिड :- अमिनो एसिड हमारे शरीर मे बिल्डिन्ग ब्लोक की तरह काम करता है । हमारे शरीर की सभी कोशिकाएं प्रोटीन की बनी है तथा इसमे काफ़ी तरह का प्रोटीन लगा है । हमारे शरीर मे २२ तरह के अमिनो एसिड की आवश्यक्ता होती है जो कि नाना प्रकार के प्रोटीन बनाने मे सक्षम है । इन २२ अमिनो एसिड मे ८ जरुरी होते है तथा १४ गैर जरुरी होते है । एलोवेरा जेल मे लगभग सभी पाये जाते है । एलोवेरा जेल अपने आप मे एक चमत्कार है । यह एक एन्टी सेप्टिक ,एन्टी फ़न्गल, एन्टी बैक्टिरियल ,एन्टी वायरल है तथा एन्टी बायटिक है । यह कोशिकाओं की मरम्मत करने तथा उसको स्वस्थ रखने मे काफ़ी मदद करता है । डा. लाइनस पौलिंग इंस्टिट्यूट ओफ़ साइंस एण्ड मेडिसन – पोलो आलो यूनिवर्सिटी ओफ़ ओक्लाहोमा मे तथा ओक्सफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी ( डा.पीटर आथरटन) मे आज भी एलोवेरा पर रिसर्च हो रहा है ।हजारों यूनिवर्सिटीयों मे आज भी इस पर रिसर्च हो रही है ।
गवार पाठे से बने स्वास्थ्य वर्धक उत्पादों की ज्यादा जानकारी के लिए यहाँ चटका लगाये |

..

प्रकृति की अनमोल भेंट

इसे घी ,कवार गन्दल, ग्वारपाठाद्ध , धृत कुमारी ,कुमारी ,मुसव्वर, केतकी व अन्य कई नामो से जाना जाता है ।
यह एक ऎसा पौधा है जो लगभग पुरे संसार मे पाया जाता है । संसार मे जितने भी धर्म ग्रन्थ है लगभग सभी मे इसका सम्मानपुर्वक उल्लेख है । हमारे विष्णु पुराण मे, महाभारत मे वेदों मे इसका धृत कुमारी के नाम से उल्लेख है । हमारे आर्युवेद मे इसे जडी बूटियों का महाराजा कहा जाता है ।
हम यदि अपने बुजुर्गों से बात करे तो हमें मालुम होगा कि वे इसे काफ़ी इस्तेमाल करते थे । कोइ इसके लड्डू खाता था तो कोइ इसका हल्वा बनाकर खाता था । हमारे यहां विषेश कर राजस्थान मे इसकी सब्जी आज भी बनाकर खाई जाती है । दुनियां के सभी देशों के पास इसका काफ़ी पुराना इतिहास है ।मिश्र मे ममी के इसका लेप लगाकर ही लम्बे समय तक सुरक्षित रखते थे । क्लयोपेट्रा जो दुनियां की सबसे सुन्दर महिला थी इसी का लेप लगाती थी । सिकन्दर ने एक लडाई केवल इसी के लिये लडी थी ।
महात्मा गांधी इसका अपने लम्बे उपवासों मे उपयोग करते थे । १८३५ से वैग्यानिक इसके उपर निरन्तर अनुसन्धान कर रहे है । अमेरिका के एक विख्यात अनुसंधान केन्द्र डा. लाईनस पोलिंग इंस्टीट्युट ने इस पौधे मे पर २६ साल रिसर्च किया । उन्होने इस पर रिसर्च इसलिए किया क्योंकि इस पौधे मे एक गुण यह भी है कि इसमे हर जगह अलग- अलग रोगो से लडने की क्षमता है । जो पौधे यू.पी. बिहार मे होते है उसमे जोडों का दर्द ठीक करने की ताकत होती है ,जो पौधे राजस्थान मे होते है उनमे दमे के रोग को जड से काटने की ताकत होती है । जो पौधा रुस मे होता है उसमे त्वचा के रोग
ठीक करने की ताकत होती है । उन्होने पुरी दुनियां मे ३०० प्रकार के पौधे ढूंढे । उनमे से २८५ पौधे ऎसे थे जिनमे ०- १५% दवाओं के गुण थे ११ पौधे ऎसे थे जिनमे जहर था । ४% पौधे ऎसे थे जिनमे ९०% से १००% दवाओं के गुण थे । इसमे एक ऎसा पौधा भी था जिसने १००% गुण थे । उसका वैग्यानिक नाम बारबडेसिस मिलर है । उस पौधे को यदि हम ३ साल तक बिना रासयनिक खाद व किटनाशक तथा पोल्युशन के उगाये तो इसमे दो गुण अपने आप आ जाते है ।
एलोवेरा के स्वास्थ्य वर्धक उत्पादों के बारे में जानने के लिए यहाँ चटका लगाएँ
.:

अच्छी सेहत हम कैसे पाऎं ?

जैसा की आप हम सब यह जानते है कि जीवन मे अच्छी सेहत और फ़िटनेस के लिए भोजन यानी आहार का कितना महत्त्व है । पेट भरने के लिए भोजन हर कोई करता है और भोजन का मकसद होता है शरीर को तन्दुरुस्त रखना और उचित पोषण देना । पर क्या हम जो आहार ले रहे है उसमे वे सभी आवश्यक तत्व है जिससे स्वस्थ जीवन की कल्पना की जा सकें ?
आहार हमारी शक्ति और विकास का मूल स्रोत है । जहां कार्बोहाइड्रेड और वसा हममे शक्ति का संचार करते है वहीं प्रोटीन हमारे शरीर के उचित विकास और किसी भी अवस्थता की स्थिति मे मरम्मत की जिम्मेदारी निभाते है । इसके अलावा विटामिन्स हमें हमारे भोजन से पूर्ण रुप से मिल रहा है ? जी हां , नहीं मिल रहा है ।
क्योंकि आज के इस दौर मे जीवन के लिए जो तीन तत्व हवा,पानी और भोजन चाहिए वह शुद्ध नही है तो हम क्या करें ? क्या हम इन सब तत्वों को शुद्ध कर सकते है ? नहीं कर सकते तो हम स्वस्थ जीवन की कल्पना कैसे कर सकते है ?
ज्यादा जानकारी के लिए हमारी वेब साईट पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करें |
;
.

एलोवेरा जेल के १० खास फ़ायदे


१- शरीर निर्माण के ब्लोक – एमिनो एसिड हमारे शरीर के निर्माणक ब्लोक है । इनमे आठ जो महत्त्वपूर्ण है और जिनका निर्माण शरीर द्वारा नही हो सकता , वे एलोवेरा के पौधे मे पाए जाते है । एलोवेरा जूस के रोजाना सेवन से इन महत्त्वपूर्ण एमिनो एसिडों के कारण आपका शरीर दुरुस्त और सेहत बरकरार रहती है ।
२-जलन और सुजन रोधी गुण- एलोवेरा के १३ कुदरती तत्व जो किसी भी साइड इफ़ेक्ट के बगैर जलन अय्र सुजन को रोकते है । एलो जोडों और मांसपेशियों को गतिशील रखने मे भी सहायता कर सकता है ।
३- विटामिन की रोजाना खुराक – एलोवेरा मे विटामिन ए. बी१,बी६,बी१२, सी और फ़ोलिक एसिड तथा नियासिन पाये जाते है । शुद्ध एलोवेरा जेल से बने एलोवेरा जूस की रोज एक खुराक पीने से बेहतर और क्य ,जो इस कमी को पूरा करने के साथ –साथ ओक्सीकरण के तनाव का सामना करने के लिए शरीर के प्रतिरक्षण तन्त्र का निर्माण भी करता है ।
४- खनिज पदार्थों ( लवणों) की रोजाना खुराक - एलोवेरा जूस मे कैल्सियम ,सोडियम,आइरन,पोटैशियम , क्रोमियम , मैग्निशियम ,मैंगनीज , तांबा और जस्ता आदि खनिज लवण पाए जाते है । कुदरत का एक अनमोल खजाना ! एलोवेरा जेल शरीर की जरुरतॊं को पूरा करने वाला एक कुदरती और फ़ायदेमंद जरिया है ।
५- कोलोजेन और इलैस्टिन की मरम्मत- एलोवेरा शरीर के निर्माण ब्लोक के इस्तेमाल से , बढती उम्र के असर का सामना करने मे त्वचा इन पोषक तत्वो का लाभ उठा सकती है । शुद्ध एलोवेरा जेल से बने एलोवेरा जूस के रोजाना इस्तेमाल से आपकी त्वचा की जरुरते पुरी होती है ।
६- वजन और उर्जा स्तर पर नियंत्रण – हमारे भोजन मे बहुत सी गैर जरुरी चीजें भी होती है ,जिनकी वजह से हममे आलस और थकान आ सकती है । शुद्ध एलो जेल से बने एलोवेरा जूस रोजाना पीने से अन्दर से भरपूर तन्दुरुस्ती का अहसास होता है , उर्जा का उच्च स्तर मिलता है और वजन शरीर के अनुकूल रहता है ।
७- प्रतिरक्षण ( रोग रोधी) क्षमता और क्रिया मे सहायक – एलो वेरा प्रतिरक्षण तन्त्र को कुदरती तौर पर मदद पहुंचाता है । प्रतिरक्षण क्षमता बढाने वाले गुणो से लैस एलो वेरा शरीर को ग्रहण करने की अपार शक्ति देता है । रोजाना ३० से ५० एम एल जेल पीने से आपके प्रतिरक्षण तन्त्र की जरुरतें पूरी होंगी ।
८- हाजमे को दुरुस्त रखने मे मददगार – एलोवेरा जूस मे कुदरती विषैलेपन को दूर करने की क्षमता होती है । शुद्ध एलोजेल से बने एलोवेरा जूस रोज पीने से आंते दुरुस्त रहती है , प्रोटीन ग्रहण करने की क्षमता बढ्ती है तथा नुकसानदेह बैक्टीरिया कम होते है ।
९- जल्द फ़ायदा करे - एलोवेरा फ़ाइब्रोब्लास्ट की क्षमता को बढाता है । ये मामुली जलन ,घावॊं खरोंचो, धूप की जलन और खाज –खुजली को कम करने ( बचाव ) मे भी मदद करता है ।
१०- स्वस्थ और स्वच्छ दांत – एलोवेरा आपके मूंह और मसूढों के लिए बहुत फ़ायदेमंद है । इसे अपने दांत के डाक्टर के रुप मे अपनाएं ।
एलोवेरा जेल के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें
..

लेख सूची

मेरा परिचय


रामबाबू सिंह
स्वास्थ्य सलाहकार