" "यहाँ दिए गए उत्पादन किसी भी विशिष्ट बीमारी के निदान, उपचार, रोकथाम या इलाज के लिए नहीं है , यह उत्पाद सिर्फ और सिर्फ एक पौष्टिक पूरक के रूप में काम करती है !" These products are not intended to diagnose,treat,cure or prevent any diseases.

Mar 27, 2010

फॉरएवर रोयल जेली (Forever Royal Gelly)

forever-royal-jelly

आज मैं आपको अपने  एक उत्पाद के बारे में जानकारी देना चाहूँगा | जो शरीर के लिए बहूत ही उपयोगी है | फॉरएवर रोयल जेली जो किसी भी उम्र के लोग वतौर पोषक  पूरक ले सकते है | मुझे एक बात याद है ,एक मित्र ने मेरे से पूछा--- भाई क्या आप बता सकते है आपके कंपनी के   कौन सा उत्पाद सबसे  अच्छा और बहुपयोगी है | मैंने कहा -बहुत ही कठिन प्रश्न है | चलो एक बात बताता हूँ------------------------एक बार बिच्छू के बरात जा रहा था , मैंने एक बिच्छू से पूछा भाई एक बात बताओ ,तुम में से कौन है बिच्छुओं का सरदार ? एक बिच्छू ने तुरंत जबाब दिया , एक काम करो ,तुम हाथ लगा कर  देख लो | खुद ही पता चल  जायगा |
मेरे मतलब है की फॉर वेरा लिविंग प्रोडक्ट का स्थिरीकरण प्रक्रिया के तहत तैयार किया गया जेल,और उनके पोष्टिक पूरक अपने आप में अद्वितीय है | इसका कोई मुकाबला नहीं हो सकता है |

क्या आप जानते है रोयल जेली प्रसिद्द रोमांस उपन्यासकार Barbara Cartland का मनपसंद पूरक आहार था ,जिन्होंने 500 से भी ज्यादा पुस्तकें लिखकर Guiness Book of World Record में अपना नाम दर्ज कराया है |
क्या है रोयल जेली ----------? नर्स मधुमक्खी मधुमक्खी छत्ते  में,दुधिया रंग के इस पदार्थ का निर्माण करती है | इस मूल्यवान रोयल जेली का निर्माण छोटे लारवा एवम रानी मक्खी के रखरखाव के लिए किया जाता है |

इस साधारण छत्ते में जैसे एक चमत्कारी रहस्य छुपा होता है | किसी एक मक्खी को रानी चुना जता है | अगले चार दिन वो पूर्ण रूप से बहुतायत  में रोयल जेली पर ही निर्भर होती है,एक ऐसा भोजन जिसका निर्माण मधुमक्खियों द्वारा सिर्फ  उसी के लिए तैयार किया जाता  है और जिसके सेवन से उसकी शरीर की संरचना में आमूलचूल परिवर्तन होते है और वो लगभग 6 साल तक जीवित  रह सकती  है | 

एक वोर्कर मधुमक्खी ,जो सिर्फ परागकणों और शहद पर निर्भर रहती है ,लगभग 6 सप्ताह तक जीवित रह पाती है | सबसे आश्चर्यजनक  तथ्य यह है की यदि आप रानी मक्खी के भोजन से रोयल जेली हटा दे तो वह भी 6 सप्ताह तक ही जीवित रह सकती है |

एक वोर्कर मधुमक्खी का जीवन चक्र 35 से 40 दिनों का होता है जबकि रानी मक्खी का 5 से 6 वर्ष का बेहद उर्वर जीवन होता है | एक बार प्रजनन के पश्चात रानी मक्खी अपने जीवन काल में प्रतिदिन 3000 से भी ज्यादा अंडे पैदा करती है | इससे भी ज्यादा अविश्वसनीय तथ्य यह है की ऐसा अगले पांच सालों तक करती रहती है |

इस पृथ्वी पर शायद ही कोई  जीव ऐसा करने की क्षमता या योग्यता रखता हों | इससे स्पष्ट है की जब बात आती है रानी मक्खी को पोषक तत्व , शक्ति और लम्बा जीवन प्रदान करने की तो ऐसे में रोयल जेली प्रकृति का सबसे अनूठा वरदान है |

रोयल जेली के भीतर 67% जल ,12.5% क्रूड प्रोटीन ( जिनमे विभिन्न प्रकार के एमिनो एसिड्स भी थोड़ी मात्रा में होते है,) 11% साधारण शुगर एवं 5% अच्छी प्रकार में फैटी एसिड पाए जाते है | इसमें में प्रचुर मात्र में प्रोटीन,लिपिड्स,विटामिन बी-1 ,बी - 2,बी -6,सी , इ ,हारमोंस,एंजायम ,खानिजीय  तत्व एवं गामा  ग्लोब्युलिन जैसे महत्वपूर्ण तत्व पाए जाते है जो आपकी नैसर्गिक सुरक्षा प्रणाली को वायरल इन्फेक्सन वगैरह से लड़ने की क्षमता प्रदान करता है | इसमें प्रचुर मात्र में फोलिक  एसिड एवं पन्टोथैनिक एसिड पाए जाते है |

फॉरएवर रोयल जेली एक शक्तिशाली एवं उच्च स्तरीय आहार है जो न सिर्फ हमारे शरीर को शक्ति प्रदान करता है वरन हमारे सम्पूर्ण स्वास्थ्य के लिये उत्तम भोजन है |

इस उत्पाद   को आप निम्नलिखित तरह के विमारियों में इस्तेमाल कर सकते है :- त्वचा के लिए ,बालों के लिए,घुटनों के दर्द के लिए, ट्यूमर के लिए,अल्सर,हाइपरटेंसन ,हाईकोलोस्ट्रोल, अस्थमा के लिए | यह उतपाद  किसी भी प्रकार के  शारीरिक एवं मानसिक  कमजोरी के लिए बहूत ही प्रभावशाली होता है | इसलिए इसे जवानी का फब्बारा भी कहा जाता है ( Fountain of Youth )

3 comments

Gyan Darpan March 28, 2010 at 11:47 AM

तुम में से कौन है बिच्छुओं का सरदार ? एक बिच्छू ने तुरंत जबाब दिया , एक काम करो ,तुम हाथ लगा कर देख लो | खुद ही पता चल जायगा |

@ फॉर एवर के प्रोडक्ट भी एक से बढ़ कर एक है बेशक कोइसा भी इस्तेमाल कर लिया जाये | एलोवेरा जेल तो सदाबहार है ही |

Unknown April 25, 2019 at 11:47 AM

The really fantastic product by forever

CHAMAR BULLETIN EXEPRESS January 5, 2022 at 8:19 AM

लेकिन महंगे बहुत है कुछ सस्ता करवाओ ताकि गरिब ओर सामान्य व्यक्ति भी इसे उपयोग कर सके ।
यह अमीरों के मतलब का सौदा है ।अभी क्योकि महंगा ही इतना है ।

Post a Comment