" "यहाँ दिए गए उत्पादन किसी भी विशिष्ट बीमारी के निदान, उपचार, रोकथाम या इलाज के लिए नहीं है , यह उत्पाद सिर्फ और सिर्फ एक पौष्टिक पूरक के रूप में काम करती है !" These products are not intended to diagnose,treat,cure or prevent any diseases.

Jan 21, 2010

Aloe Jojoba Rinse

Aloe Jojoba Rinse
* इसमें कोई रसायन नहीं मिला है | यह आपके बालों को स्वस्थ्य रखता है |
* यह आपके बालों को झड़ने से रोकता है |
* यह पी.एच को संतुलित रखता है |
* यह सभी प्रकार के बालों में इस्तेमाल हो सकता है |
* यह काफी सान्द्र होता है |
ज्यादातर लोग ये भूल जाते है कि हमारे सर की तरह त्वचा भी हमारे शरीर के त्वचा का ही हिस्सा है जिसे बाकी शरीर की तरह ही देख-रेख की जरूरत है | चमकीले,स्वस्थ्य बाल भीतरी एवं बाहरी सेहत का परिणाम होते है |

जहाँ हम अपने खाने-पीने का अच्छा ध्यान रखते है वहीँ कभी-कभी हम इस बात को नजरअंदाज कर देते है कि कठोर रासायनिक पदार्थ हमारी बालों तथा त्वचा को लम्बे अरसे तक क्षति पहुचा सकते है |

यह याद रखना अच्छा होगाअ कि जिस तरह हम शरीर को साफ़ और कितानुराहित रखने के लिए रोज स्नान करते है वैसे ही अपने बालों, बाल की त्वचा और रोम छिद्रों के लिए ऐसे प्रोडक्ट प्रयोग करें जो न सिर्फ इन्हें गंद्गीराहित रखे बल्कि उपरोक्त पोषण भी पहुंचे |

Forever Jojoba Sampoo देता है आप और आप के परिवार को एक बेहतरीन विकल्प चमकीले,मुलायम और रेशमी बालों के लिए जिसका pH बैलेंस किसी भी प्रकार की त्वचा के बिलकुल अनुकूल है | इसमें विटामिन बी और Hydrolized Protene ब्याप्त है जो आपके बालों को देता है बेहतरिन नमीं और कंडीशनिंग शक्ति जो बनाए मुलायम,चमकीले और सँभालने में आसान |

तो बेझिझक आगे बढे और अपने बालों को रखें सुसज्जित,नवीन और इस बहुपयोगी प्रोडक्ट से उसे दें खुबसूरत लुक |




एलोवेरा के कोई भी स्वास्थ्यवर्धक उत्पाद 30 % छूट पर खरीदने के लिए admin@aloe-veragel.com पर संपर्क करें और ज्यादा जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें

जय सोमनाथ !
ताऊ .इन

1 comments

Udan Tashtari January 21, 2010 at 8:11 AM

धन्यवाद!

Post a Comment